ETV Bharat / state

Rising Rajasthan : समिट के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी और केंद्रीय मंत्रियों के कॉन्क्लेव का होगा आयोजन - RISING RAJASTHAN SUMMIT 2024

तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. दोपहर बाद केंद्रीय मंत्रियों का सेशन होगा.

राइजिंग राजस्थान
राइजिंग राजस्थान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 9:06 AM IST

जयपुर : तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया. राजधानी जयपुर के जेईसीसी में आयोजित हो रहे इस समिट के दूसरे दिन मंगलवार सुबह प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इस कॉन्क्लेव में दुनियाभर के राजस्थानी कारोबारी एक मंच पर होंगे, जिसमें अलग-अलग देशों में कारोबार करने वाले राजस्थानी उद्यमियों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने के चर्चा होगी. इसी दिन दोपहर बाद अलग-अलग विषयों पर सेशन होंगे, जिसमें मलेशिया, जर्मनी, यूएसए, सिंगापुर, कोरिया के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इन सेशन में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी सहित अन्य मंत्रियों के शामिल होंगे. इन्वेस्टमेंट समिट में 32 देश भाग ले रहे हैं, जिसमें 17 देश 'पार्टनर कंट्री' शामिल हैं.

इस तरह होगा कार्यक्रम : इन्वेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन (10 दिसंबर) सुबह प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में फैले हुए प्रवासी राजस्थानी को एक मंच पर लाना और उनके बीच आपसी सहयोग और राजस्थानी होने की भावना को बढ़ावा देना है. इस सत्र में प्रवासी राजस्थानी समुदाय के प्रति राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता और राज्य सरकार की ओर से इसके तहत किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की जाएगी. इसमें सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, उद्योगपति अजय पिरामिल, वेदांता ग्रुप के फाउंडर अनिल अग्रवाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समिट में प्रवासियों से चर्चा करेंगे. दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का भी संबोधन होगा.

पढ़ें. राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में संगीतमय हुई शाम, सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू

32 देशों के प्रतिनिधि हो रहे शामिल : इस इन्वेस्टमेंट समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें 17 देशों की भागीदारी 'पार्टनर कंट्री' के रूप में होने जा रही है. इस तीन दिवसीय इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान प्रतिभागी देशों और राजस्थान के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कुल 8 देशों के लिए कंट्री सेशन्स और राउंडटेबल का आयोजन भी किया जा रहा है. भाग लेने वाले 32 देशों में, 17 देश इन्वेस्टमेंट समिट के ‘पार्टनर कंट्री’ हैं. इनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड शामिल हैं, बांकी देश, जो विभिन्न क्षमताओं में इस इन्वेस्टमेंट समिट में भाग ले रहे हैं. इनमें अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे शामिल हैं.

जयपुर : तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया. राजधानी जयपुर के जेईसीसी में आयोजित हो रहे इस समिट के दूसरे दिन मंगलवार सुबह प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इस कॉन्क्लेव में दुनियाभर के राजस्थानी कारोबारी एक मंच पर होंगे, जिसमें अलग-अलग देशों में कारोबार करने वाले राजस्थानी उद्यमियों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने के चर्चा होगी. इसी दिन दोपहर बाद अलग-अलग विषयों पर सेशन होंगे, जिसमें मलेशिया, जर्मनी, यूएसए, सिंगापुर, कोरिया के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इन सेशन में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी सहित अन्य मंत्रियों के शामिल होंगे. इन्वेस्टमेंट समिट में 32 देश भाग ले रहे हैं, जिसमें 17 देश 'पार्टनर कंट्री' शामिल हैं.

इस तरह होगा कार्यक्रम : इन्वेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन (10 दिसंबर) सुबह प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में फैले हुए प्रवासी राजस्थानी को एक मंच पर लाना और उनके बीच आपसी सहयोग और राजस्थानी होने की भावना को बढ़ावा देना है. इस सत्र में प्रवासी राजस्थानी समुदाय के प्रति राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता और राज्य सरकार की ओर से इसके तहत किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की जाएगी. इसमें सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, उद्योगपति अजय पिरामिल, वेदांता ग्रुप के फाउंडर अनिल अग्रवाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समिट में प्रवासियों से चर्चा करेंगे. दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का भी संबोधन होगा.

पढ़ें. राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में संगीतमय हुई शाम, सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू

32 देशों के प्रतिनिधि हो रहे शामिल : इस इन्वेस्टमेंट समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें 17 देशों की भागीदारी 'पार्टनर कंट्री' के रूप में होने जा रही है. इस तीन दिवसीय इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान प्रतिभागी देशों और राजस्थान के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कुल 8 देशों के लिए कंट्री सेशन्स और राउंडटेबल का आयोजन भी किया जा रहा है. भाग लेने वाले 32 देशों में, 17 देश इन्वेस्टमेंट समिट के ‘पार्टनर कंट्री’ हैं. इनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड शामिल हैं, बांकी देश, जो विभिन्न क्षमताओं में इस इन्वेस्टमेंट समिट में भाग ले रहे हैं. इनमें अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.