ETV Bharat / state

बढ़ सकती हैं राहुल गांधी की मुश्किलें, शिवहर कोर्ट में परिवाद दायर, जानें क्यों - Rahul Gandhi

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 4:36 PM IST

RAHUL GANDHI : संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बिहार में भी कानून की लड़ाई लड़ने की तैयारी हो रही है. मुजफ्फरपुर कोर्ट के बाद अब शिवहर कोर्ट में भी परिवार दायर किया गया है. हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ यह परिवाद दायर किया गया है.

शिवहर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर
शिवहर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर (ETV Bharat)

शिवहर: बिहार के शिवहर कोर्ट में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के सांसद और नेता विरोधी दल राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है. सोमवार को सदन में सत्र के दौरान राहुल गांधी के द्वारा हिन्दुओं को लेकर की गई टिप्पणी से आहत होकर हिंदूवादी नेता नितेश कुमार गिरी ने परिवाद दायर किया है. राहुल गांधी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 302 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मामले के परिवादी नितेश कुमार गिरी हैं.

शिवहर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर: केस के अधिवक्ता प्रभाशंकर सिंह हैं और केस नम्बर 162 को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी. कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि सामाजिक और राजनीतिक कार्य में दिलचस्पी रखने वाले व्यक्ति हैं तथा इस क्रम में बराबर टीवी, अखबार और अन्य माध्यम से देश की राजनीतिक सामाजिक स्थिति की जानकारी रखते हैं.

हिंदुओं पर विवादित टिप्पणी का मामला: उसी क्रम में परिवादी घटना तिथि और समय पर अपने घर पर संध्या समय टीवी पर भारतीय संसद की कार्यवाही का विवरण देखे और सुन रहे थे. इसी बीच परिवादी ने देखा कि अभियुक्त बहुत ही अपमानजनक शब्दों का प्रयोग हिन्दू सनातन धर्म के संबंध में कह रहे थे और हिन्दू देवताओं का अपमानजनक ढंग से चित्र दिखा कर और इशारा कर-कर बोल रहे थे कि हिन्दू हिंसक होता है.

18 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई: यह बात उसने इस भावमुद्रा के साथ कही जिससे परिवादी को जो हिन्दू धर्म में आस्था रखते हैं और हिन्दू हैं उनकी भावना काफी आहत हुई है और वे अपने को काफी अपमानित महसूस करने लगे जिस कारण उन्हें रात भर नींद नहीं आई और अपने धर्म के इस प्रकार नाजायज रूप से संसद में अपमान किये जाने से उनके जैसे और हिन्दू समुदाय के व्यक्तियों की भावना अहात हुई होगी. जैसे की परिवादी की भावना अहात हुई.

सख्त कार्रवाई की कोर्ट से मांग: इस परिवाद-पत्र के गवाहान की भावनायें भी आहत हुई हैं जिन्होंने भी टीवी पर देखा और सुना इसलिए परिवादी ने अभियुक्त के विरूद्ध परिवाद-पत्र उनके द्वारा हिन्दू धर्म के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के कारण यह परिवाद-पत्र दायर करते हैं. परिवादी ने हिन्दू धर्म का अपमान सार्वजनिक मंच से हिन्दू धर्मावलबियों का घोर अपमान किया है, जो एक दण्डनीश अपराध है. नितेश कुमार गिरी ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप - Rahul Gandhi

शिवहर: बिहार के शिवहर कोर्ट में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के सांसद और नेता विरोधी दल राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है. सोमवार को सदन में सत्र के दौरान राहुल गांधी के द्वारा हिन्दुओं को लेकर की गई टिप्पणी से आहत होकर हिंदूवादी नेता नितेश कुमार गिरी ने परिवाद दायर किया है. राहुल गांधी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 302 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मामले के परिवादी नितेश कुमार गिरी हैं.

शिवहर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर: केस के अधिवक्ता प्रभाशंकर सिंह हैं और केस नम्बर 162 को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी. कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि सामाजिक और राजनीतिक कार्य में दिलचस्पी रखने वाले व्यक्ति हैं तथा इस क्रम में बराबर टीवी, अखबार और अन्य माध्यम से देश की राजनीतिक सामाजिक स्थिति की जानकारी रखते हैं.

हिंदुओं पर विवादित टिप्पणी का मामला: उसी क्रम में परिवादी घटना तिथि और समय पर अपने घर पर संध्या समय टीवी पर भारतीय संसद की कार्यवाही का विवरण देखे और सुन रहे थे. इसी बीच परिवादी ने देखा कि अभियुक्त बहुत ही अपमानजनक शब्दों का प्रयोग हिन्दू सनातन धर्म के संबंध में कह रहे थे और हिन्दू देवताओं का अपमानजनक ढंग से चित्र दिखा कर और इशारा कर-कर बोल रहे थे कि हिन्दू हिंसक होता है.

18 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई: यह बात उसने इस भावमुद्रा के साथ कही जिससे परिवादी को जो हिन्दू धर्म में आस्था रखते हैं और हिन्दू हैं उनकी भावना काफी आहत हुई है और वे अपने को काफी अपमानित महसूस करने लगे जिस कारण उन्हें रात भर नींद नहीं आई और अपने धर्म के इस प्रकार नाजायज रूप से संसद में अपमान किये जाने से उनके जैसे और हिन्दू समुदाय के व्यक्तियों की भावना अहात हुई होगी. जैसे की परिवादी की भावना अहात हुई.

सख्त कार्रवाई की कोर्ट से मांग: इस परिवाद-पत्र के गवाहान की भावनायें भी आहत हुई हैं जिन्होंने भी टीवी पर देखा और सुना इसलिए परिवादी ने अभियुक्त के विरूद्ध परिवाद-पत्र उनके द्वारा हिन्दू धर्म के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के कारण यह परिवाद-पत्र दायर करते हैं. परिवादी ने हिन्दू धर्म का अपमान सार्वजनिक मंच से हिन्दू धर्मावलबियों का घोर अपमान किया है, जो एक दण्डनीश अपराध है. नितेश कुमार गिरी ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप - Rahul Gandhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.