जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में नशीली ड्रिंक पिलाकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने कंपनी मालिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. युवती का आरोप है कि नशीली ड्रिंक पिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म कर आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. नौकरी से निकालने के बाद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल कर उसका दैहिक शोषण कर रहा था. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला : एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी ने बताया कि हरियाणा निवासी एक 24 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि वो सांगानेर में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है. साल 2019 में उसकी मुलाकात प्रदीप जैन से हुई थी. बातचीत के दौरान प्रदीप जैन ने अपने मोबाइल नंबर देकर जयपुर में कोई काम होने पर कांटेक्ट करने को कहा. स्टेडी के साथ जॉब को लेकर पीड़िता ने प्रदीप जैन को कॉल किया. बातचीत के दौरान प्रदीप जैन ने क्रिकेट ग्राउंड की पब्लिकसिटी के लिए उसे जॉब पर रख लिया.
इसे भी पढ़ें - श्रीगंगानगर में इलाज के नाम पर पाखंडी बाबाओं ने महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस जुटी जांच में
आरोपी ने दी थी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी : पीड़िता का आरोप है कि जॉब के दौरान पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी ने उसे पिला दिया. बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया. होश में आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी. आरोपी ने धमकाते हुए उसे जॉब से निकाल दिया. बदनामी के डर से पीड़िता ने किसी को भी कुछ नहीं बताया. 5 जनवरी को रिज्यूम में दिए दूसरे मोबाइल नंबर पर आरोपी प्रदीप जैन ने पीड़िता को कॉल किया. आरोपी ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मिलने बुलाया. जगतपुरा स्थित दोस्त के फ्लैट पर ले जाकर जबरन शराब पिलाकर रेप किया.
पीड़िता के मुताबिक 27 जनवरी को वीडियो डिलीट करने के बहाने आरोपी ने उसे बुलाया था. ब्लैकमेल कर जगतपुरा स्थित दोस्त के फ्लैट पर ले जाकर दोबारा रेप किया. वीडियो डिलीट करने की कहने पर बाद में डिलीट करने की कहकर तलमटोल करके चला गया. अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर दैहिक शोषण से परेशान होकर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.