ETV Bharat / state

आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद बिगड़ा माहौल, दिल्ली के झड़ोदा इलाके में तनाव - Communal Tension in Jharoda Delhi

Communal Tension in Jharoda Delhi: दिल्ली के झरोदा इलाके में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद तनाव पैदा हो गया है. इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 18, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 11:25 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में हुई घटना को लेकर हुए बवाल के बाद एक और इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है. आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद झरोदा में तनाव का माहौल है. इसे देखते हुए पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है.

ये है मामला: झरोदा इलाके में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पैगंबर साहब पर एक युवक विवादित बयान दे रहा था और इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माहौल बिगड़ गया. दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. ऐसे में एहतियात के तौर पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और हालात को संभालने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती पूरे इलाके में कर दी. साथ ही पुलिस विवादित बयान देने वाले युवक की तलाश जोर-शोर से कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील: इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहा है. लेकिन, इलाके का माहौल और शांति व्यवस्था खराब ना हो इसके लिए सुरक्षा कड़ी की गई है. सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह ना फैले इसके लिए भी पुलिस ने खास नजर रखा है. दूसरे समुदाय के कुछ प्रमुख लोगों से बात की है और इलाके में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए उनका भी सहयोग लिया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

नई दिल्ली: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में हुई घटना को लेकर हुए बवाल के बाद एक और इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है. आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद झरोदा में तनाव का माहौल है. इसे देखते हुए पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है.

ये है मामला: झरोदा इलाके में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पैगंबर साहब पर एक युवक विवादित बयान दे रहा था और इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माहौल बिगड़ गया. दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. ऐसे में एहतियात के तौर पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और हालात को संभालने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती पूरे इलाके में कर दी. साथ ही पुलिस विवादित बयान देने वाले युवक की तलाश जोर-शोर से कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील: इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहा है. लेकिन, इलाके का माहौल और शांति व्यवस्था खराब ना हो इसके लिए सुरक्षा कड़ी की गई है. सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह ना फैले इसके लिए भी पुलिस ने खास नजर रखा है. दूसरे समुदाय के कुछ प्रमुख लोगों से बात की है और इलाके में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए उनका भी सहयोग लिया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

Last Updated : Mar 19, 2024, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.