ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस में प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए कमेटी का गठन, प्रभारी ने इन्हें दी जिम्मेदारी - RAJASTHAN YOUTH CONGRESS - RAJASTHAN YOUTH CONGRESS

राजस्थान युवा कांग्रेस में प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए अब एक समिति का गठन किया गया है. यह समिति प्रदेश पदाधिकारियों के पद के लिए आए आवेदनों की छानबीन करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

नियुक्ति के लिए कमेटी का गठन
नियुक्ति के लिए कमेटी का गठन (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 12:40 PM IST

जयपुर. राजस्थान युवा कांग्रेस में प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए अब एक समिति का गठन किया गया है. यह समिति प्रदेश पदाधिकारियों के पद के लिए आए आवेदनों की छानबीन करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद युवा कांग्रेस में बड़े पैमाने पर निष्क्रिय कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों की छंटनी की गई है. अब नए सिरे से प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक के पदाधिकारियों की नियुक्ति की कवायद चल रही है. इसी कवायद के चलते अब युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने एक कमेटी का गठन किया गया है. इससे पहले प्रदेश पदाधिकारी के पद के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दावेदारी जताई है.

राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने प्रदेश पदाधिकारियों के चयन के लिए एक समिति के गठन का आदेश जारी किया है. इस समिति का प्रभार युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह प्रभारी अरुणा महाजन को दिया गया है. अरबाब खान, अशोक कुलरिया, सीपी मीणा, आशीष बैरवा और चंद्रकला नागौरी को इस समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है.

पढ़ें: शक्ति सुपर शी मुहिम: युवा कांग्रेस ने प्रदेश, संभाग और जिला को-ऑर्डिनेटर बनाईं, जानिए किसे-कहां का मिला जिम्मा - Appointments in Shakti Super She

आवेदनों की छंटनी, कामकाज की रिपोर्ट देगी कमेटी : प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि यह कमेटी पिछले दिनों आए आवेदनों की छंटनी करेगी और उसके बाद अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंपेगी. जिन कार्यकर्ताओं ने प्रदेश पदाधिकारी के पदों के लिए आवेदन किया है. उनके कामकाज की जांच भी यह कमेटी करेगी. उन्होंने संगठन की गतिविधियों में क्या भूमिका निभाई. इसकी भी यह कमेटी पड़ताल करेगी और उसके आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके बाद मेरिट के आधार पर प्रदेश पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान युवा कांग्रेस में प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए अब एक समिति का गठन किया गया है. यह समिति प्रदेश पदाधिकारियों के पद के लिए आए आवेदनों की छानबीन करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद युवा कांग्रेस में बड़े पैमाने पर निष्क्रिय कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों की छंटनी की गई है. अब नए सिरे से प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक के पदाधिकारियों की नियुक्ति की कवायद चल रही है. इसी कवायद के चलते अब युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने एक कमेटी का गठन किया गया है. इससे पहले प्रदेश पदाधिकारी के पद के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दावेदारी जताई है.

राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने प्रदेश पदाधिकारियों के चयन के लिए एक समिति के गठन का आदेश जारी किया है. इस समिति का प्रभार युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह प्रभारी अरुणा महाजन को दिया गया है. अरबाब खान, अशोक कुलरिया, सीपी मीणा, आशीष बैरवा और चंद्रकला नागौरी को इस समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है.

पढ़ें: शक्ति सुपर शी मुहिम: युवा कांग्रेस ने प्रदेश, संभाग और जिला को-ऑर्डिनेटर बनाईं, जानिए किसे-कहां का मिला जिम्मा - Appointments in Shakti Super She

आवेदनों की छंटनी, कामकाज की रिपोर्ट देगी कमेटी : प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि यह कमेटी पिछले दिनों आए आवेदनों की छंटनी करेगी और उसके बाद अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंपेगी. जिन कार्यकर्ताओं ने प्रदेश पदाधिकारी के पदों के लिए आवेदन किया है. उनके कामकाज की जांच भी यह कमेटी करेगी. उन्होंने संगठन की गतिविधियों में क्या भूमिका निभाई. इसकी भी यह कमेटी पड़ताल करेगी और उसके आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके बाद मेरिट के आधार पर प्रदेश पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.