ETV Bharat / state

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बेख़ौफ़ बदमाश, कमीशन एजेंट की गोली मारकर कर डाली हत्या - COMMISSION AGENT SHOT DEAD

कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद अनाज मंडी में एक कमीशन एजेंट की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

COMMISSION AGENT SHOT DEAD
इस्माइलाबाद अनाज मंडी में हत्या (fILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 20, 2024, 10:11 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पहले भी कुरुक्षेत्र में कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बदमाश सरेआम लोगों को गोलियों से भूनकर चले जाते रहे हैं. ताजा मामला जिले के इस्माइलाबाद गांव में सामने आया है, जहां अनाज मंडी के बाहर कमीशन एजेंट की दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है.

ऐसे हुई हत्या : मिली जानकारी के अनुसार, 69 वर्षीय कमीशन एजेंट हर विलास शनिवार शाम इस्माइलाबाद गांव में बनी अनाज मंडी में जा रहा था. जैसे ही वो अनाज मंडी के बाहर पहुंचा, इसी दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से छिपाया हुआ था, उसके पास आए. उनमें से एक बदमाश ने कार में बैठे हुए कमीशन एजेंट हरविलास पर गोलियां चला दी. कमीशन एजेंट को आरोपियों ने तीन गोलियां मार दी. गोली कमीशन एजेंट की छाती और गले में लगी थी. आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल भिजवाया, जहां से उसको अंबाला रेफर कर दिया गया था, लेकिन आज उसकी मौत हो गई.

"पुरानी रंजिश में की गई हत्या": कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया उस समय कमीशन एजेंट अपनी गाड़ी में अकेले था, जो खुद कार ड्राइव कर रहा था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ली गई है.

"अनाज मंडी में की जाए पुलिस की तैनाती" : कुरुक्षेत्र अनाज मंडी आढ़ती संघ के अध्यक्ष विनोद कंसल ने कहा कि कमीशन एजेंट की हत्या ने पूरे शहर और जिले में दहशत का माहौल बना दिया है. ऐसी घटनाओं से आढ़तियों में डर का माहौल है. व्यापारियों को व्यापार करना मुश्किल हो रहा है. पुलिस को चाहिए कि कम से कम फसल के सीजन के दौरान अनाज मंडी में पुलिस की तैनाती की जाए, ताकि हर कोई महफूज रहे.

इसे भी पढ़ें : हिसार में युवक की हत्या मामला, कोर्ट ने दोषी पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा, 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया

कुरुक्षेत्र: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पहले भी कुरुक्षेत्र में कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बदमाश सरेआम लोगों को गोलियों से भूनकर चले जाते रहे हैं. ताजा मामला जिले के इस्माइलाबाद गांव में सामने आया है, जहां अनाज मंडी के बाहर कमीशन एजेंट की दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है.

ऐसे हुई हत्या : मिली जानकारी के अनुसार, 69 वर्षीय कमीशन एजेंट हर विलास शनिवार शाम इस्माइलाबाद गांव में बनी अनाज मंडी में जा रहा था. जैसे ही वो अनाज मंडी के बाहर पहुंचा, इसी दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से छिपाया हुआ था, उसके पास आए. उनमें से एक बदमाश ने कार में बैठे हुए कमीशन एजेंट हरविलास पर गोलियां चला दी. कमीशन एजेंट को आरोपियों ने तीन गोलियां मार दी. गोली कमीशन एजेंट की छाती और गले में लगी थी. आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल भिजवाया, जहां से उसको अंबाला रेफर कर दिया गया था, लेकिन आज उसकी मौत हो गई.

"पुरानी रंजिश में की गई हत्या": कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया उस समय कमीशन एजेंट अपनी गाड़ी में अकेले था, जो खुद कार ड्राइव कर रहा था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ली गई है.

"अनाज मंडी में की जाए पुलिस की तैनाती" : कुरुक्षेत्र अनाज मंडी आढ़ती संघ के अध्यक्ष विनोद कंसल ने कहा कि कमीशन एजेंट की हत्या ने पूरे शहर और जिले में दहशत का माहौल बना दिया है. ऐसी घटनाओं से आढ़तियों में डर का माहौल है. व्यापारियों को व्यापार करना मुश्किल हो रहा है. पुलिस को चाहिए कि कम से कम फसल के सीजन के दौरान अनाज मंडी में पुलिस की तैनाती की जाए, ताकि हर कोई महफूज रहे.

इसे भी पढ़ें : हिसार में युवक की हत्या मामला, कोर्ट ने दोषी पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा, 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.