ETV Bharat / state

कर्नल ने शुरू की पेड़ लगाने के लिए 300 किमी की जन जागृति यात्रा, 11 हजार पेड़ लगाएंगे - Jan Jagruti Yatra of colonel - JAN JAGRUTI YATRA OF COLONEL

जोधपुर के सेवानिवृत्त कर्नल बलदेव सिंह चौधरी ने एक अनूठा अ​भियान शुरू किया है. वे पेड़ और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. इसके लिए 300 किमी की जनजागरण यात्रा निकालेंगे. इस दौरान 11 हजार पेड़ लगाए जाएंगे.

JAN JAGRUTI YATRA OF COLONEL
कर्नल ने शुरू की पेड़ लगाने के लिए 300 किमी की जन जागृति यात्रा (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 6:14 PM IST

जोधपुर: दो दिन पहले सेवा से सेवानिवृत हुए लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव सिंह चौधरी ने शुक्रवार को पेड़ लगाने और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 300 किलोमीटर लंबी पैदल जन जागृति यात्रा शुरू कर दी है. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर से शुरू हुई यह यात्रा रेगिस्तानी इलाकों से गुजरेगी. चौदह दिन की इस यात्रा में 11 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा निर्जन क्षेत्रों में एक लाख सीड बॉल भी डाली जाएगी.

यात्रा को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के एल श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी खुमाराम सहित कई विशिष्ठ लोग मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव सिंह चौधरी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने इस यात्रा की घोषणा की थी. हालांकि, इसकी तैयारी उन्होंने पहले ही कर रखी थी. इस यात्रा को पूरी करने के बाद ही वे अपने गांव आगोलाई जाएंगे.

पढ़ें: एक पेड़ मां के नाम : अमृत पर्यावरण महोत्सव में शिक्षा विभाग निभाएगा भागीदारी, एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

हरे रंग की पोशाक में रहेंगे कर्नल: कर्नल चौधरी का कहना है कि हरियाली के बिना कुछ नहीं है. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए वे यह जागरूक यात्रा निकाल रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपने लिए हरे रंग की विशेष पोशाक बनवाई है. उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के हरियाली बढ़ाने के लक्ष्य को हम ध्यान में रख कर काम कर रहे हैं. यात्रा में उनके साथ कई संस्थाएं भी शामिल हुई है. हमारा लक्ष्य रास्ते के गांव में सभा करना और गांव के लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करना है. इसकी प्रेरणा उनको अपनी असम पोस्टिंग के दौरान वहां के स्थानीय लोगों से मिली थी.

जोधपुर: दो दिन पहले सेवा से सेवानिवृत हुए लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव सिंह चौधरी ने शुक्रवार को पेड़ लगाने और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 300 किलोमीटर लंबी पैदल जन जागृति यात्रा शुरू कर दी है. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर से शुरू हुई यह यात्रा रेगिस्तानी इलाकों से गुजरेगी. चौदह दिन की इस यात्रा में 11 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा निर्जन क्षेत्रों में एक लाख सीड बॉल भी डाली जाएगी.

यात्रा को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के एल श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी खुमाराम सहित कई विशिष्ठ लोग मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव सिंह चौधरी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने इस यात्रा की घोषणा की थी. हालांकि, इसकी तैयारी उन्होंने पहले ही कर रखी थी. इस यात्रा को पूरी करने के बाद ही वे अपने गांव आगोलाई जाएंगे.

पढ़ें: एक पेड़ मां के नाम : अमृत पर्यावरण महोत्सव में शिक्षा विभाग निभाएगा भागीदारी, एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

हरे रंग की पोशाक में रहेंगे कर्नल: कर्नल चौधरी का कहना है कि हरियाली के बिना कुछ नहीं है. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए वे यह जागरूक यात्रा निकाल रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपने लिए हरे रंग की विशेष पोशाक बनवाई है. उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के हरियाली बढ़ाने के लक्ष्य को हम ध्यान में रख कर काम कर रहे हैं. यात्रा में उनके साथ कई संस्थाएं भी शामिल हुई है. हमारा लक्ष्य रास्ते के गांव में सभा करना और गांव के लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करना है. इसकी प्रेरणा उनको अपनी असम पोस्टिंग के दौरान वहां के स्थानीय लोगों से मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.