नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर थाना इलाके में बुधवार शाम दो कारों के बीच हुई टक्कर में एक कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान 27 साल के वंश जौली के रूप में हुई है. वह दिल्ली में ही प्राइवेट कंपनी में काम करता था. गुरुवार को उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हरि नगर के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रमेश नगर मानसरोवर गार्डन में हुआ है. एक गाड़ी डिवाइडर के साथ-साथ जा रही थी. दूसरी गाड़ी अचानक लेफ्ट साइड में टर्न ले लिया, जिससे दोनों गाड़ी में टक्कर हो गई. गाड़ी ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुई है, लेकिन जिस कार सवार की मौत हुई है, वह अपनी गाड़ी में बुरी तरह फंस गया था. जब उसे निकाल कर अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों कार को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : स्पेशल सेल ने दो हथियार तस्कर को दबोचा, जेल में बंद गैंगस्टर के इशारे पर करते थे हथियारों की सप्लाई
वेस्ट जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार शाम कार एक्सीडेंट के मामले की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पुलिस पहुंची तो दो कार एक्सीडेंट हालत में मिली. एक के ड्राइवर सीट पर एक सख्स मृत हालत में मिला, जिसकी पहचान मानसरोवर गार्डन के रहने वाले वंश जौली के रूप में हुई. जबकि दूसरे कार सवार की पहचान राजेश अरोड़ा के रूप में हुई. वह मौके पर ही मौजूद मिला. वह अपनी पत्नी के साथ कीर्ति नगर मार्किट से फर्नीचर देखकर आ रहा था.
मामले की छानबीन के लिए क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. यह हादसा बीसीडी चौक कीर्ति नगर थाना इलाके में हुआ है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी इस एक्सीडेंट के बारे में छानबीन की जा रही है. वहीं, दूसरी घटना टैगोर गार्डन इलाके में हुई जहां, एक कार डिवाइडर में जा घुसी. जिसमें दो लोग घायल हुए.
ये भी पढ़ें : नोएडा: इंजीनियरिंग की छात्रा की हत्या, फंदे से लटकी मिली आरोपी की लाश, जानिए पूरा मामला