अलवर. जिले के भरतपुर रोड पर बड़ौदामेंव थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतल रूपारेल नदी के पास वैन व टेंपो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों गाडियों की भिड़ंत में गाड़ियों में सवार करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अलवर में चल रहा है. हादसे में दोनो वाहन बुरी तरह से चकनाचूर हो गए.
एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि बताया कि हमें सूचना मिली थी की रूपारेल नदी आस पास एक टेंपो और एक ओमी वैन में आमने-सामने की टक्कर हो गई है. उन्होंने बताया कि जो सूचना मिली है उसके अनुसार 12 यात्री थे जो घायल हुए हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई हैं. बाकी 10 गंभीर घायल हैं. सड़क हादसे में मरने वालों में राहुल उम्र 30 साल रायपुर नगर का निवासी है जबकि दूसरे मृतक को बड़ौदा मेव की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर से काम करके टेंपो में बैठकर करीब पांच लोग अपने घर डीग की ओर जा रहे थे तो वहीं एक मारुति में सवार करीब 7 लोग डीग से अलवर की ओर आ रहे थे. इस दरमियान आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिनमें 2 व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर एएसपी तेजपाल सिंह एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी एसएचओ नरेश शर्मा अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. एक्सीडेंट के बाद अलवर-भरतपुर मार्ग पर करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटकर जाम को खुलवाया.