जींद: हरियाणा में नए साल का आगाज शीतलहर, कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से होगा. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जनवरी 2025 को हरियाणा में घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा शीतलहर की वजह से ठंड में इजाफा होगा. फिलहाल मौसम विभाग ने सूबे के 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा मौसम अपडेट: बीते 24 घंटों में हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान हिसार में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. ये सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. रात के मुकाबले हरियाणा में दिन का तापमान ज्यादा गिरा है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते हरियाणा का मौसम तेजी से बदला है. शीतलहर और कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 30-12-2024 pic.twitter.com/h5CtmnXNKh
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 30, 2024
जींद में शीतलहर और कोहरे का कहर: जींद में सोमवार दोपहर तक आकाश में बादल छाए रहे. हालांकि दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए धूप निकली. इसके बाद भी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिली. सोमवार को जींद का अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में आद्रता 71 प्रतिशत तथा हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई.
ठंड से राहत के आसार नहीं: जींद जिले के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. आकाश में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा कोहरा भी देखने को मिलेगा. फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.