ETV Bharat / state

नए साल पर बदलेगा मौसम का मिजाज, बीते 24 घंटों में 7 डिग्री गिरा पारा, जानें अपने शहर का हाल - HARYANA WEATHER TODAY

उत्तर भारत समेत हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक नए साल का आगाज कोहरे और कड़ाके की ठंड से होगा.

Haryana Weather Today
Haryana Weather Today (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2024, 9:23 AM IST

जींद: हरियाणा में नए साल का आगाज शीतलहर, कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से होगा. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जनवरी 2025 को हरियाणा में घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा शीतलहर की वजह से ठंड में इजाफा होगा. फिलहाल मौसम विभाग ने सूबे के 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

हरियाणा मौसम अपडेट: बीते 24 घंटों में हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान हिसार में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. ये सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. रात के मुकाबले हरियाणा में दिन का तापमान ज्यादा गिरा है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते हरियाणा का मौसम तेजी से बदला है. शीतलहर और कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

जींद में शीतलहर और कोहरे का कहर: जींद में सोमवार दोपहर तक आकाश में बादल छाए रहे. हालांकि दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए धूप निकली. इसके बाद भी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिली. सोमवार को जींद का अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में आद्रता 71 प्रतिशत तथा हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई.

ठंड से राहत के आसार नहीं: जींद जिले के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. आकाश में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा कोहरा भी देखने को मिलेगा. फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- सोमवती अमावस्या 2024: ठंड पर भारी पड़ी आस्था, हरियाणा के पिंडतारक तीर्थ पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब - SOMVATI AMAVASYA 2024

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लगातार क्यों आ रहे भूकंप के झटके, मंडरा रहा है बड़ा ख़तरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट ? - WHY EARTHQUAKE COMING IN HARYANA

जींद: हरियाणा में नए साल का आगाज शीतलहर, कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से होगा. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जनवरी 2025 को हरियाणा में घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा शीतलहर की वजह से ठंड में इजाफा होगा. फिलहाल मौसम विभाग ने सूबे के 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

हरियाणा मौसम अपडेट: बीते 24 घंटों में हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान हिसार में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. ये सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. रात के मुकाबले हरियाणा में दिन का तापमान ज्यादा गिरा है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते हरियाणा का मौसम तेजी से बदला है. शीतलहर और कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

जींद में शीतलहर और कोहरे का कहर: जींद में सोमवार दोपहर तक आकाश में बादल छाए रहे. हालांकि दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए धूप निकली. इसके बाद भी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिली. सोमवार को जींद का अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में आद्रता 71 प्रतिशत तथा हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई.

ठंड से राहत के आसार नहीं: जींद जिले के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. आकाश में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा कोहरा भी देखने को मिलेगा. फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- सोमवती अमावस्या 2024: ठंड पर भारी पड़ी आस्था, हरियाणा के पिंडतारक तीर्थ पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब - SOMVATI AMAVASYA 2024

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लगातार क्यों आ रहे भूकंप के झटके, मंडरा रहा है बड़ा ख़तरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट ? - WHY EARTHQUAKE COMING IN HARYANA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.