ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूल में एक साथ निकले तीन नाग, मची चीख पुकार - Cobra Snake In Atmanand School - COBRA SNAKE IN ATMANAND SCHOOL

COBRA SNAKE IN ATMANAND SCHOOL बेमेतरा के आत्मानंद स्कूल में एक साथ तीन तीन नाग सांप निकले जिसे विद्यालय में अफरा तफरी मच गई. स्नेक कैचर को बुलाकर सांप का रेस्क्यू किया गया.

SNAKE RESCUE IN CHHATTISGARH
नवागढ़ का आत्मानंद स्कूल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 9:37 PM IST

आत्मानंद स्कूल में निकले तीन नाग (ETV BHARAT)

बेमेतरा: बेमेतरा के आत्मानंद स्कूल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक साथ तीन तीन सांप निकले. स्कूल में साप को देख अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई. फौरन स्कूल प्रबंधन हरकत में आया और सांप को सुरक्षित पकड़ने के लिए सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया. गनीमत रही कि सांप ने किसी को डसा नहीं

Panic due to snake appearing in school
सांप निकलने से मची अफरा तफरी (ETV BHARAT)

नवागढ़ के आत्मानंद स्कूल में निकले नाग: यह घटना मंगलवार सुबह की है. यहां नवागढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में जब सुबह स्कूल का ताला खुला तो स्कूल परिसर में एक साथ तीन नाग सांप घूमते नजर आए. जैसे ही सांप को स्कूली बच्चों ने देखा तो वह क्लास छोड़कर बाहर आ गए. नाग सांप एक क्लास से दूसरे क्लास में घूमते नजर आए. पूरे स्कूल में अफरा तफरी मच गई.

सांप से स्कूल के बच्चे डरे: सांप से स्कूल के बच्चे डर गए. लगातार शोर शराबा होता रहा . आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की पढ़ाई कई घंटों तक बाधित रही. उसके बाद सांप पकड़ने वाले स्नेक कैचर मनीष पाटिल को स्कूल में बुलाया गया. स्नेक कैचर ने एक एक कड़ तीनों नाग देवता को पकड़ा और उसे खुले मैदान में ले जाकर छोड़ दिया. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और स्कूली बच्चों ने राहत की सांस ली.

कई लोग इसे भगवान शिव का मान रहे आशीर्वाद: कई लोग सावन में सांप निकलने की इस घटना को लेकर इसे शुभ संकेत मान रहे हैं. कई लोग इसे भगवान शिव का आशीर्वाद मान रहे हैं.

सांप ने पेड़ से कूदकर छात्र को काटा, गौरेला के टिकरकला हाई स्कूल में मची भगदड़

बलरामपुर में भारी बारिश के बीच जमीन पर घूम रही मौत, स्नेक बाइट से फिर हुई एक मौत

आत्मानंद स्कूल में निकले तीन नाग (ETV BHARAT)

बेमेतरा: बेमेतरा के आत्मानंद स्कूल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक साथ तीन तीन सांप निकले. स्कूल में साप को देख अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई. फौरन स्कूल प्रबंधन हरकत में आया और सांप को सुरक्षित पकड़ने के लिए सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया. गनीमत रही कि सांप ने किसी को डसा नहीं

Panic due to snake appearing in school
सांप निकलने से मची अफरा तफरी (ETV BHARAT)

नवागढ़ के आत्मानंद स्कूल में निकले नाग: यह घटना मंगलवार सुबह की है. यहां नवागढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में जब सुबह स्कूल का ताला खुला तो स्कूल परिसर में एक साथ तीन नाग सांप घूमते नजर आए. जैसे ही सांप को स्कूली बच्चों ने देखा तो वह क्लास छोड़कर बाहर आ गए. नाग सांप एक क्लास से दूसरे क्लास में घूमते नजर आए. पूरे स्कूल में अफरा तफरी मच गई.

सांप से स्कूल के बच्चे डरे: सांप से स्कूल के बच्चे डर गए. लगातार शोर शराबा होता रहा . आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की पढ़ाई कई घंटों तक बाधित रही. उसके बाद सांप पकड़ने वाले स्नेक कैचर मनीष पाटिल को स्कूल में बुलाया गया. स्नेक कैचर ने एक एक कड़ तीनों नाग देवता को पकड़ा और उसे खुले मैदान में ले जाकर छोड़ दिया. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और स्कूली बच्चों ने राहत की सांस ली.

कई लोग इसे भगवान शिव का मान रहे आशीर्वाद: कई लोग सावन में सांप निकलने की इस घटना को लेकर इसे शुभ संकेत मान रहे हैं. कई लोग इसे भगवान शिव का आशीर्वाद मान रहे हैं.

सांप ने पेड़ से कूदकर छात्र को काटा, गौरेला के टिकरकला हाई स्कूल में मची भगदड़

बलरामपुर में भारी बारिश के बीच जमीन पर घूम रही मौत, स्नेक बाइट से फिर हुई एक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.