कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रगतिशील किसान रणधीर श्योकंद ने अपने किचन गार्डन में ही 2 फीट 4 इंच लंबी की अरबी की फसल तैयार कर दी. खास बात ये है कि इस एक अरबी के पौधे का वजन करीब 4 किलो है. किसान का कहना है कि अब वह अरबी की लंबाई और वजन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए आवेदन करेंगे. किसान रणधीर का दावा है कि वह अब तक सब्जियों की अलग-अलग किस्मों को लेकर 16 बार अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा चुके हैं.
किसान का शौक रिकॉर्ड बनाना: कुरुक्षेत्र 8 के प्रगतिशील किसान रणधीर श्योकंद कुरुक्षेत्र जिले के गांव जाजनपुर में सालों से 20 एकड़ जमीन पर खेती करने वाले किसान रणधीर श्योकंद का शौक सब्जियों की अलग-अलग किस्में लगाना और रिकॉर्ड के लिए सब्जियां तैयार करना है. जिसके चलते उन्हें 2001 में सब्जी के उत्पादन के लिए राष्ट्रीय अवार्ड, राम बहादुर डॉ. रामधन सिंह अवार्ड, सर छोटू राम अवार्ड, देवी लाल अवार्ड, 2023 में हिसार में प्रगतिशील किसान अवार्ड भी मिल चुका है.
हरियाणा-पंजाब सरकार से मिला सम्मान: इसके अलावा, हरियाणा-पंजाब में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में सब्जियों की किस्म लगाने पर 215 बार सम्मानित किया जा चुका है. प्रगतिशील किसान रणधीर श्योकंद का कहना है कि उनकी सब्जियों की किस्मों और उत्पादन को लेकर 16 बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज किया जा चुका है. अब वह सेक्टर-8 में खाली पड़ी जमीन पर किचन गार्डनिंग कर रहे हैं. शाहाबाद में भी करीब 3 एकड़ जमीन पर सब्जियां उगा रहे हैं.
रिकॉर्ड के लिए करेंगे आवेदन: किसान ने बताया कि किचन गार्डनिंग में अभी हाल में ही अरबी की सब्जी लगाई और 1 अरबी की लंबाई 2 फीट 4 इंच से ज्यादा मापी गई है. इस 1 अरबी का वजन 4 किलो से ज्यादा दर्ज किया गया है. इस अरबी को रिकार्ड के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड हेतु आवेदन करेंगे और उनको पूरी उम्मीद है कि उनका रिकॉर्ड इस बुक में दर्ज कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके किचन गार्डन में 6 फीट से ज्यादा लंबाई की लॉकी और सब्जियों की कई किस्में लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: पलवल के प्रगतिशील किसान बिजेन्द्र दलाल ने दिखायी किसानों को नयी राह, स्वीट कॉर्न की खेती से कमा रहे हैं लाखों रुपये
ये भी पढ़ें: जानिए कहां दी जाती है रंग बिरंगी शिमला मिर्च की खेती की ट्रेनिंग? जानें कितनी हो सकती है आमदनी?