आजमगढ़: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आजमगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. मुख्यमंत्री मंदुरी हवाई अड्डा के साथ ही महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का भी जायजा लेंगे. सीएम योगी के आगमन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी का कार्यक्रम कभी भी लग सकता है.
पीएम मोदी करेंगे हवाई अड्डा और विश्वविद्यालय का लोकार्पण: जिले में मंदुरी हवाई अड्डा से दो मार्च को उड़ान शुरू होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उड़ान टल गया है. वहीं, जहानागंज के आजमबांध में खुलने जा रहे महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का भी निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. हवाई अड्डा और विश्वविद्यालय का लोकार्पण कभी भी हो सकता है. पीएम के संभावित दौरे को देखते ही मुख्यमंत्री इन दोनों स्थलों का निरीक्षण करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि 10 मार्च को प्रधानमंत्री का जनपद आने का कार्यक्रम निर्धारित हो सकता है. और उनके हाथों से ही विश्वविद्यालय और मंदुरी हवाई अड्डे का लोकार्पण किया जाएगा.
प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री के जनपद आगमन को देखते हुए प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है. तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. फिलहाल, प्रोटोकॉल तो नहीं आया है, लेकिन तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. शनिवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एयरपोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया. संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ दौरे के दौरान एयरपोर्ट के सामने एक बड़ी रैली करेंगे जिसे देखते हुए मैदान की साफ सफाई जोर शोर से चल रही है.
पीएम और सीएम के दौरे को लेकर बोले जिला अध्यक्ष: वहीं पीएम और सीएम को दौरे को लेकर पार्टी के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि, रविवार को मुख्यमंत्री जनपद आ रहे हैं और यहां पर आजमगढ़ विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. बताया गया है कि, विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे उनके कार्यक्रम से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः CM योगी का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती के बाद RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा निरस्त, एसटीएफ करेगी की जांच