प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के लिए चल रहे महातैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी रविवार को प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने दर्शन पूजन के साथ साथ विकास कार्यों का भी जायजा लिया वहीं साधु संतों के साथ बैठकर उनके साथ संवाद भी किया. इसके बाद उन्होंने महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह जारी किया उसके साथ ही महाकुंभ की वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी लांच किया.
संगमनगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज मेला प्राधिकरण के पास परेड मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे. जहां से सीएम योगी सीधे संगम तट पर गए और वहां पर मुख्यमंत्री वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ त्रिवेणी संगम पर गंगा पूजन करके और मां गंगा की आरती उतारी.
संगम पर गंगा पूजन करने के बाद सीएम योगी लेटे हनुमान मंदिर में भी दर्शन पूजन किया है और उनसे प्रदेश की सुख संमृद्धि की कामना की.
'सर्वसिद्धिप्रद: कुम्भ:'
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के दिव्य-भव्य, अद्वितीय और अविस्मरणीय आयोजन के लिए @UPGovt पूरी ऊर्जा के साथ निरंतर कार्य कर रही है।
उसी क्रम में आज प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के… pic.twitter.com/OL5c1KRZuj
हनुमान मंदिर के बाद परेड मैदान में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से जुड़े 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ सीएम योगी ने बैठक की. इस बैठक में अखाड़े के साधु संतों ने महाकुंभ के कार्यो से जुड़े सुझावों के साथ ही महाकुम्भ के शाही स्नान और पेशवाई का नाम बदले जाने का प्रस्ताव भी सीएम योगी के सामने रखा गया. जिस पर सीएम योगी ने भी सहमति जताई है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पूरी ने बताते हुए कहा कि, सीएम योगी ने भी गुलामी के प्रतीकों वाले नाम को हटाये जाने पर सहमति जताई है. लेकिन इसके लिए उन्होंने अखाड़ों से इस मुद्दे पर एक बार और सभी अखाड़ों से बैठक कर प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा है. सीएम योगी की रजामंदी मिलने के बाद 2025 के महाकुंभ में शाही स्नान और पेशवाई का नाम बदले जाने की संभावना बढ़ गई है.
महाकुम्भ प्रयागराज-2025 के संबंध में... https://t.co/dPo6OsmAer
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद सीएम योगी प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह जारी किया उसके साथ ही महाकुंभ की वेबसाइट और मोबाइल ऐप को भी लांच किया.
धर्म, संस्कृति और अध्यात्म की पावन धरा 'तीर्थराज' प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत आज पूज्य साधु-संत गण के साथ संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
सनातन आस्था के शाश्वत प्रतीक दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ सभी के लिए मंगलकारी हो! pic.twitter.com/w71hs0YIc9
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 6 घंटे से ज्यादा समय तक संगम नगरी प्रयागराज में रहे. इस दौरान सीएम योगी महाकुंभ मेले से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक भी ली. इसके साथ ही सीएम योगी मेला क्षेत्र के अलावा शहर में महाकुंभ को देखते हुए किया जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने भी किया. सीएम के दौरे के दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और कैबिनेट स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे. जबकि सीएम की समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या में भी मौजूद रहे. इसके साथ ही यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव के अलावा कुंभ से जुड़े सभी विभागों के प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे.
जयत्यंजनी-गर्भ-अंभोधि-संभूत विधु विबुध-कुल-कैरवानन्दकांरी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
केसरी-चारु-लोचन-चकोरक-सुखद, लोकगन-शोक-संतापहारी॥
आज तीर्थराज प्रयागराज में पावन त्रिवेणी संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ॐ हनुमते नमः! pic.twitter.com/zuhDmzhwWb
महाकुम्भ-2025 के प्रतीक चिह्न (Logo) का अनावरण, वेबसाइट एवं ऐप की लॉन्चिंग के अवसर पर... https://t.co/lqLY76151b
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024