हमीरपुर: बड़सर में चुनावी जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और विधानसभा उपचुनाव में बड़सर सीट से बीजेपी प्रत्याशी इंद्रदत लखपाल के लिए चुनावी जनसभा में लोगों से वोट देने की अपील की.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने चुनावी जनसभा में कहा कांग्रेस सत्ता में आने पर अल्पसंख्यकों को उनकी रूची के अनुसार, खान-पान की स्वतंत्रता देने की बात कह रही है. सीएम ने कहा इसका अर्थ बहुत गंभीर है. बहुसंख्यकों और अल्पसंख्यकों का खान-पान एक हो सकता है बस एक बात पर मतभेद होता है. जब मुसलमान गो हत्या और गो मांस खाने की बात करता है जबकि हिंदु गाय को अपनी माता मानते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कांग्रेस को गो हत्या करने के लिए वोट ना दें और इस पाप के भागीदार ना बनें.
इसके अलावा चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा खेलों में देश अच्छा कर रहा है. यह केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की देन है. वह खिलाड़ियों और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने कहा हिमाचल का बेटा भारत के लिए काम कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है. सीएम योगी ने कहा जब युवा खेलेगा तो खिलेगा. वहीं, नशे से दूर रहेगा.
हिमाचल के पहाड़ों में इन दिनों आग की घटनाओं को लेकर सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा ये जंगल की आग नहीं है. यह आग हिमाचल के विकास को लगाई गई कांग्रेस की आग है.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने अनुराग ठाकुर और लखनपाल के पक्ष में मांगा वोट, केंद्र और हिमाचल में कमल खिलने का किया दावा