कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के कानपुर से प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अकबरपुर विधानसभा से प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में बाबू पुरवा के नया सेंट्रल पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर रही है. आने वाली 13 मई को कानपुर और अकबरपुर की जनता को भी फैसला लेना है और एक बार फिर मोदी सरकार बनाना है. 400 पार में कानपुर नगर और अकबरपुर सिटी भी शामिल होगी.
विपक्षियों की बातों पर न आएंः सीएम योगी ने कहा कि विपक्षियों की बातों में न आएं कि हम संविधान में बदलाव करेंगे. देश की जनता भी अच्छी तरह से जानती है कि मोदी ने सीमाओं को सुरक्षित किया है और देश का नाम किया है. मोदी ने देश के अंदर कार्य को एक नई गति दी है. सीएम ने सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कियह दोनों ही पार्टियां नहीं चाहती थी कि राम मंदिर का निर्माण हो. इनको अपने देश से ज्यादा पाकिस्तान की चिंता होती है. इनको अपराधियों के मुकदमे वापस लेने की चिंता होती है. इन्हें देश और प्रदेश की चिंता नहीं होती है. इन पार्टियों का बस यह उद्देश्य है की राम मंदिर का निर्माण न हो और न ही देश प्रदेश में प्रगति हो.
बम कहीं फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता हैः योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब अगर कहीं बम भी फटता है ना तो पाकिस्तान सफाई देता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं है. क्योंकि वह जानता है की फिर क्या हाल होगा? पाकिस्तान जानता है कि एक गलती करने पर कहीं लेने के देने ना पड़ जाए. योगी ने कहा कि भारत छेड़ता नहीं है, लेकिन जब कोई छेड़ता है तो छोड़ता नहीं है.कानपुर में हुए विकास कार्यों की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे हो या मेट्रो सभी की सुविधा कानपुर वासियों को मिलेगी. इसी के साथ ही डिफेंस कॉरिडोर का भी उद्घाटन हो चुका है. योगी आदित्यनाथ ने जनता से पूछा कि अयोध्या नगरी कैसी लगती है? कानपुर के लोग दर्शन करने पहुंचे या नहीं?
विपक्ष आतंकियों का करते हैं समर्थनः सीएम योगी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण बेकार हुआ है. जबकि कांग्रेस ने कहा था की राम तो हुए ही नहीं, कृष्ण हुए ही नहीं. समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो राम भक्तों पर समाजवादी पार्टी ने गोलियां चलवाई. राम मंदिर के निर्माण में रोक लगवाते हैं और ये लोग आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं. सीमाओं में आंतकियों का समर्थन करते हैं. राम जन्मभूमि पर हमला करने वालों के मुकदमे समाजवादी पार्टी की सरकार वापस लेती है. जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई, जो आतंकवादी समर्थन है और अपराधियों के मुकदमे वापस लेते हैं क्या इनको सत्ता में आना चाहिए क्या?
उन्नाव में सीएम बोले- सपा सरकार में माफिया जनता का खून चूसते थेः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्र के नाम पर वोट देने की अपील की. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 500 वर्षों बाद रामलाल ने होली खेली है. एक ओर राम भक्त और दूसरी ओर रामद्रोही चुनाव मैदान में है. अब आप लोगों को सुनिश्चित करना है कि राम भक्त को वोट करना है या रामद्रोही को. उन्होंने कहा कि जो भी आतंकी समाजवादी पार्टी की सरकार में पकड़े गए थे. इस सरकार में उनके मुकदमे वापस लेने का भी प्रयास किया गया. मुख्यमंत्री ने सपा सरकार में माफिया हावी होकर जनता का खून चूसते थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान दिया है. कल्याण सिंह के लिए समाजवादी पार्टी ने कोई श्रद्धांजलि नहीं दी थी. जबकि जब एक माफिया मरा तो पूरी समाजवादी पार्टी मातम मनाने गई थी. सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी कहती है कि राम मंदिर बेकार बना है. मैं पूछना चाहता हूं समाजवादी पार्टी से- क्या वे किसी मस्जिद को कह सकते हैं कि यह मस्जिद बेकार बनी है... क्या उनमें हिम्मत है?