पीलीभीत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा, कि जब इन पार्टियों के लोग आएंगे तो प्रदेश में माफिया का राज लाएंगे. प्रदेश अब अब दंगा मुक्त हो चुका है. अब यहां कर्फ्यू नहीं लगता बल्कि कावड़ यात्रा निकलती हैं. सीएम योगी जब मंच से सभा को संबोधित कर रहे तो उनके ठीक पीछे खड़ा एक कमांडों अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. सीएम के सुरक्षाकर्मी के बेहोश होकर गिरने से मंच पर हड़कंप मच गया. आसपास खड़े अन्य सुरक्षा कर्मियों ने बमुश्किल बेहोश हुए कमी को कुर्सी पर बैठाया.
सीएम योगी ने प्रबुद्ध सम्मेलन में कहा कि यहां टाइगर की दहाड़ के साथ-साथ बांसुरी की धुन भी सुनाई देती है. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने बदलते भारत को देखा है. 2014 से पहले देश में ऐसा माहौल था कि देश के बारे में कोई सोचता नहीं था. लेकिन पीएम मोदी ने देश का नक्शा बदल दिया. अब भारत देश की बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल है.
मंच से भाषण दे रहे थे सीएम और बेहोश हो गया सुरक्षा कर्मी:
दंगों का प्रदेश हुआ करता था यूपी: सीएम योगी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश दंगों का प्रदेश हुआ करता था. कभी सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर तो कभी बरेली में दंगे हुआ करते थे. यहां बहू बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती थी. व्यापारियों ने यूपी की ओर आना छोड़ दिया था. लेकिन अब यूपी में कानून व्यवस्था का राज है. माफियाओं ने प्रदेश छोड़ दिया है या फिर जेल में है. यह भाजपा सरकार की देन है कि बेटियां सुरक्षित होने के साथ-साथ फाइटर पायलट बनकर देश की सुरक्षा कर रही है. कानून व्यवस्था का उदाहरण देते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में आज कोई कर्फ्यू नहीं लगता, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था के बीच कावड़ यात्रा निकलती हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभर में कई एक्सप्रेस वे रेलवे कनेक्टिविटी जैसे बड़े काम हुए हैं. इसके साथ ही पीलीभीत को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है.
सपा कांग्रेस पर सीएम का हमला: सीएम योगी ने कहा कि परिवारवादी पार्टी से हमें बचाना है. सपा और कांग्रेस में केवल परिवार के लोग ही अध्यक्ष बनते हैं. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी में गरीब परिवार से निकला एक देश का बेटा प्रधानमंत्री बनता है जो 140 करोड़ की जनता को अपना परिवार मानता है. 2014 से पहले भारत दुनिया के 11 नंबर पर अर्थव्यवस्था के मामले में आता था. लेकिन, आज भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
यह भी पढ़े-मेरठ में भाजपा के 'राम' का क्या प्रचार करेंगे 'लक्ष्मण' और 'सीता', जानिए अरुण गोविल ने क्या कहा - Meerut Lok Sabha Seat