ETV Bharat / state

पूर्व विधायक के पोते को आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम योगी, पुलिस से कार्यकर्ताओं की हुई धक्का-मुक्की - अतुल सिंह के पोते का मुंडन

पूर्व विधायक अतुल सिंह के पोते को (grandson of former MLA Atul Singh) आशीर्वाद देने आज सीएम योगी (CM Yogi in Kushinagar) कुशीनगर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी से मिलने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्का-मुक्की की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 10:30 PM IST

पूर्व विधायक अतुल सिंह के पोते को आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम योगी

कुशीनगर: जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को पूर्व विधायक अतुल सिंह के पोते के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित खभराभार गांव पहुंचे. सीएम योगी के संभावित आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पूर्व विधायक अतुल सिंह का पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.

मुख्यमंत्री के आने को लेकर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया. लेकिन, पुलिस ने सिर्फ आमंत्रित कार्ड वालों को ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी. जिले का प्रशासनिक अमला और पुलिस की कड़ी बैरिकेडिंग के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की हुई. बाहर चल रहे इस विरोध के समय सीएम योगी आदित्यनाथ अंदर राज्य मंत्री और रामकोला से पूर्व विधायक रहे अतुल सिंह के पोते को आशीर्वाद दे रहे थे. सीएम योगी के आगमन की तैयारी में कप्तानगंज से पूर्व विधायक अतुल सिंह के घर तक जाने वाली बदहाल मुख्य मार्ग को पीडब्ल्यूडी विभाग ने पैच लगाकर दुरुस्त किया था.

इसे भी पढ़े-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से 1.10 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार: सीएम योगी आदित्यनाथ

सिर्फ पूर्व विधायक के घर तक पैचवर्क: सीएम योगी के आने से लोगों में उम्मीद थी कि शायद कप्तानगंज से लेकर सिकटा मार्ग के विभाग को दुरुस्त करा दे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. गंभीपुर के रहने वाले लौटन ने बताया कि हम लोगों को लगा कि सरकार के मुखिया आएंगे तो हजारों गड्ढे से पटी सड़क को गड्डा मुक्त करा देंगे. लेकिन, यहां तो सिर्फ पूर्व विधायक के घर तक पैच लगवाया गया. आधी सड़क टूटी की टूटी रह गई.

करीब एक घंटे रुके सीएम: हमारे इलाके में आये मुख्यमंत्री से भी कुछ चुनिंदा लोगों के ही मिलने की अनुमति रही, जबकि निमंत्रण के बाद आए कई भाजपाइयों को भी रोक दिया गया. हालांकि, पूर्व विधायक के घर आयोजित कार्यक्रम में लगभग एक घंटे रहकर सीएम योगी आदित्यनाथ पुनः राजकीय हेलीकॉप्टर से गोरखपुर रवाना हो गए.

यह भी पढ़े-सीएम योगी और बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पूर्व विधायक अतुल सिंह के पोते को आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम योगी

कुशीनगर: जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को पूर्व विधायक अतुल सिंह के पोते के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित खभराभार गांव पहुंचे. सीएम योगी के संभावित आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पूर्व विधायक अतुल सिंह का पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.

मुख्यमंत्री के आने को लेकर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया. लेकिन, पुलिस ने सिर्फ आमंत्रित कार्ड वालों को ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी. जिले का प्रशासनिक अमला और पुलिस की कड़ी बैरिकेडिंग के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की हुई. बाहर चल रहे इस विरोध के समय सीएम योगी आदित्यनाथ अंदर राज्य मंत्री और रामकोला से पूर्व विधायक रहे अतुल सिंह के पोते को आशीर्वाद दे रहे थे. सीएम योगी के आगमन की तैयारी में कप्तानगंज से पूर्व विधायक अतुल सिंह के घर तक जाने वाली बदहाल मुख्य मार्ग को पीडब्ल्यूडी विभाग ने पैच लगाकर दुरुस्त किया था.

इसे भी पढ़े-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से 1.10 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार: सीएम योगी आदित्यनाथ

सिर्फ पूर्व विधायक के घर तक पैचवर्क: सीएम योगी के आने से लोगों में उम्मीद थी कि शायद कप्तानगंज से लेकर सिकटा मार्ग के विभाग को दुरुस्त करा दे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. गंभीपुर के रहने वाले लौटन ने बताया कि हम लोगों को लगा कि सरकार के मुखिया आएंगे तो हजारों गड्ढे से पटी सड़क को गड्डा मुक्त करा देंगे. लेकिन, यहां तो सिर्फ पूर्व विधायक के घर तक पैच लगवाया गया. आधी सड़क टूटी की टूटी रह गई.

करीब एक घंटे रुके सीएम: हमारे इलाके में आये मुख्यमंत्री से भी कुछ चुनिंदा लोगों के ही मिलने की अनुमति रही, जबकि निमंत्रण के बाद आए कई भाजपाइयों को भी रोक दिया गया. हालांकि, पूर्व विधायक के घर आयोजित कार्यक्रम में लगभग एक घंटे रहकर सीएम योगी आदित्यनाथ पुनः राजकीय हेलीकॉप्टर से गोरखपुर रवाना हो गए.

यह भी पढ़े-सीएम योगी और बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.