ETV Bharat / state

CM योगी का सख्त निर्देश; दबंगों को सबक सिखाएं, गरीबों की जमीन कब्जा मुक्त कराएं - CM YOGI ADITYANATH

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं करीब 200 लोगों की समस्याएं, निस्तारण के लिए अफसरों को दिए निर्देश

सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं.
सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 3:52 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं और अवैध कब्जा करने वाले दबंगों को सबक सिखाएं. किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी दशा में बख्शे न जाएं.

उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सरकार का संकल्प है कि किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. जमीन कब्जा करने के मामलों में तत्काल कार्रवाई करें. सीएम योगी बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते समय अधिकारियों के ये निर्देश दिए.

गोरखपुर में सीएम योगी जनता दर्शन. (Video Credit; UP Government)

200 लोगों की सुनीं समस्याएंः गोरखनाथ मंदिर मीडिया सेल की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम योगी मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को देते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि, सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. सबको न्याय मिलेगा और सबकी पीड़ा दूर की जाएगी.

भूमाफिया को करारा सबक सिखाया जाएगाः जनता दर्शन में दूसरे जिलों के भी लोग आए थे. कुछ महिलाओं ने भूमाफिया और दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफिया को करारा सबक सिखाया जाएगा. उनके रहते कोई भी किसी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा. मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि जबरन जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई करें। सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए.

फरियादी के बच्चों को दिए चॉकलेटः मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए. सीएम ने अफसरों से कहा कि वे हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि इलाज के लिए उन्हें परेशान न होना पड़े. जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ आई थीं. मुख्यमंत्री ने उन्हें चॉकलेट गिफ्ट करते हुए स्नेहिल भाव से आशीर्वाद दिया.

इसे भी पढ़ें-यूपी में बिजली के निजीकरण का टल सकता है फैसला; योगी कैबिनेट की मीटिंग स्थगित

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं और अवैध कब्जा करने वाले दबंगों को सबक सिखाएं. किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी दशा में बख्शे न जाएं.

उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सरकार का संकल्प है कि किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. जमीन कब्जा करने के मामलों में तत्काल कार्रवाई करें. सीएम योगी बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते समय अधिकारियों के ये निर्देश दिए.

गोरखपुर में सीएम योगी जनता दर्शन. (Video Credit; UP Government)

200 लोगों की सुनीं समस्याएंः गोरखनाथ मंदिर मीडिया सेल की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम योगी मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को देते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि, सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. सबको न्याय मिलेगा और सबकी पीड़ा दूर की जाएगी.

भूमाफिया को करारा सबक सिखाया जाएगाः जनता दर्शन में दूसरे जिलों के भी लोग आए थे. कुछ महिलाओं ने भूमाफिया और दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफिया को करारा सबक सिखाया जाएगा. उनके रहते कोई भी किसी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा. मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि जबरन जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई करें। सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए.

फरियादी के बच्चों को दिए चॉकलेटः मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए. सीएम ने अफसरों से कहा कि वे हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि इलाज के लिए उन्हें परेशान न होना पड़े. जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ आई थीं. मुख्यमंत्री ने उन्हें चॉकलेट गिफ्ट करते हुए स्नेहिल भाव से आशीर्वाद दिया.

इसे भी पढ़ें-यूपी में बिजली के निजीकरण का टल सकता है फैसला; योगी कैबिनेट की मीटिंग स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.