ETV Bharat / state

मेरठ में योगी का विरोधियों पर तगड़ा हमला, बोले- कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए अपना परिवार पहले, मोदी के लिए राष्ट्र पहले - CM Yogi in Western UP - CM YOGI IN WESTERN UP

सीएम योगी ने गुरुवार को मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में जनसभा की. इसके बाद सीएम गाजियाबाद पहुंचे. दोनों जनसभाओं में योगी ने परिवारवाद पर जमकर हमला बोला. वहीं सीएम ने हापुड़ में भी जनसभा को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:48 PM IST

मेरठ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पश्चिमी यूपी के चुनावी दौरे पर थे. इस दौरान मेरठ के किठौर में उन्होंने चुनावी जनसभा की. उन्होंने कहा कि जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है, वह भाजपा के साथ हैं. कहा कि हमारे देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, जो कि अगले 5 साल तक दिया जाएगा, जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोगों भोजन नहीं मिल रहा. सीएम ने पार्टी प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की.

पहले आतंकवाद के खिलाफ नहीं बोलता था कोई

सीएम ने कहा कि जो लोग 2014 के चुनाव के साक्षी हैं, वे इस बात को जानते होंगे कि तब भारत में कैसा माहौल था. देश के अंदर भ्रष्टाचार चरम पर था, युवा नाराज थे. पिछले 10 वर्ष में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, नक्सलवाद और आतंकवाद की समस्या का समाधान हुआ है. कहा- पूर्व की सरकारों ने देश को आतंकवाद की चपेट में ला दिया था. तब व्यापारी तबाह होता था, परिवार के परिवार तबाह हो जाते थे. कांग्रेस के लोग एक भी बार आतंकवाद के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं होते थे.

तीन तलाक की कुप्रथा समाप्त

सीएम ने कहा कि आज तीन तलाक की कुप्रथा समाप्त हो गई है. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान की सुविधा दी गई है. महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना गैस का कनेक्शन दिया गया है. सीएम योगी बोले कि पहले देश हित के बारे में सोचने वाले लोग नहीं थे, परिवारवाद के बारे में सोचने वाले लोग थे. सीएम ने कहा कि कहा कि स्वार्थ के परिवार में और मोदी के परिवार में अंतर है. कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए अपना परिवार पहले है, मोदी के लिए राष्ट्र पहले है.

पहले होते थे दंगे, आज निकलती है कांवड़ यात्रा

रामनवमी का जिक्र करते कहा कि कल आपने अयोध्या में 500 साल बाद सूर्य की किरणों को तिलक करते देखा होगा. यह जो सम्मान और गौरव है, सुरक्षा है और समृद्धि है, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इसका श्रेय पीएम मोदी को ही जाता है. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति बनने के लिए आगे बढ़ रहा है. क्या तीन तलाक जैसे कानून को यह लोग लाते. आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं है. आज कावड़ यात्रा निकलती है. अंतर स्पष्ट है. पहले दंगे होते थे. आज देश में विकास की पॉलिसी चलेगी व्यापारी और बेटी की सुरक्षा के लिए भाजपा आवश्यक है.

विकसित मेरठ के लिए अरुण गोविल को भेजा

सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार आपकी आस्था का सम्मान करती है, किसानों को को सम्मान देती है. भारतीय जनता पार्टी के मेरठ से प्रत्याशी का जिक्र करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने विकास और विरासत की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए अरुण गोविल को यहां भेजा है. विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर भारत चाहिए और विकसित मेरठ के लिए अरुण गोविल को यहां भेजा गया है.

सीएम ने किया पारूल चौधरी का जिक्र

सीएम योगी ने मेरठ के इकलौता गांव की बेटी एथलीट पारूल चौधरी का जिक्र किया. कहा कि पारुल ने चीन में जाकर वहां के खिलाड़ी को हराया था. सरकार ने इस बेटी का सम्मान करते हुए डिप्टी एसपी बनाया है. शिक्षा के क्षेत्र में सभी को समान अवसर मिल रहे हैं. युवा आगे बढ़ रहे हैं. वहीं खिलाडियों के लिए कहा कि उनके लिए प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी बन रही है. युवाओं को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे.

दुनिया में छा रहे मेरठ के प्रोडक्टस

कहा कि व्यापारियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. मेरठ का प्रोडक्ट दुनिया में छा रहा है. उम्मीद है कि आगामी समय में अरुण गोविल यहां के प्रोडक्टस का निःशुल्क प्रचार करेंगे तो दुनिया में मेरठ को और अधिक पहचान मिलेगी. योगी ने कहा कि जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है, वह भाजपा के साथ मिलकर चल रहे हैं. जिनके लिए परिवार प्रथम है वह जाति, धर्म की बातें करने में लगे हुए हैं. ठाकुर बहुल क्षेत्र में की हुई जनसभा में राज्यसभा सांसद और विजयपाल तोमर के मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि यहां गैर राज्य से विजयपाल तोमर भी उनके लिए आए हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में संदेश देने की कोशिश की कि ठाकुरों में कोई नाराजगी नहीं है.

अरुण गोविल ने भी ठाकुर मतदाताओं को साधा

राजपूत बहुल क्षेत्र में हुई इस जनसभा में अरुण गोविल ने उनकी नाराजगी कम करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भी ठकुराइन हैं तो वहां उत्साहित भीड़ ने तालियों से उनका स्वागत किया. कहा कि श्रीलेखा अलीगढ़ की हैं, चौहान हैं और ठाकुर हैं. अरुण गोविल पूरे मूड में नजर आए. कहा कि जब वह घर में जाते हैं और पत्नी को समय नहीं दे पाते हैं तो उन्हें पत्नी को ठकुराइन के रूप में देखना पड़ता है, लेकिन मैं मना लेता हूं. बोले- इसीलिए मैं आपको भी मना रहा हूं. इस बात को कोई भी जरा भी अन्यथा न ले, मैं फिर लौट कर आऊंगा, मिलूंगा, बैठूंगा. आपके पास बैठकर गिले शिकवे दूर करेंगे. आप मेरी सुनना मैं आपकी सुनूंगा. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की तारीफ की.

विकसित उत्तर प्रदेश के लिए तीसरी बार मोदी

हापुड़ के पिलखुवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने धौलाना-गाजियाबाद लोकसभा के प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में वोट की अपील की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम हर तरफ 5 से 6 राज्यों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ. जनता की आवाज आज देश की आवाज बन रही है. वह आवाज है अबकी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 बार. कहा कि पिलखुवा के हमारे हस्तशिल्पीय और कारीगरों ने अपना लोहा मनवा ही लिया है. योगी ने कहा कि दिल्ली से मेरठ के बीच फोरलेन का हाईवे बन गया है. इस वर्ष हम लोग मेरठ के अंदर मेट्रो का काम भी शुरू कर चुके होंगे. 2014 में जब पीएम मोदी आए थे तो पांच शहरों में मेट्रो थी. आज 20 शहरों में मेट्रो हैं. तब देश के अंदर सात एम्स थे, आज 22 एम्स हैं.

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ.

गोरखनाथ मंदिर में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी ने किया रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ का विधि विधान से शुभारंभ किया. इस आयोजन के तहत हनुमान जी की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 21 अप्रैल को होगी, जबकि रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति 22 अप्रैल को होगी. इस दौरान गुरुवार 18 अप्रैल से पूर्णाहुति तक विविध प्रकार के पूजन, अधिवास व अनुष्ठान के कार्यक्रम चलते रहेंगे.

18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होने वाले रुद्र महायज्ञ के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य दरवाजे पर पूजन करते हुए मंडप में प्रवेश किया. इसके बाद वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच वेदी का पूजन हुआ. हनुमत प्राण प्रतिष्ठा 22 अप्रैल को देवालय में की जाएगी. यज्ञ गुरुवार शाम से ही शुरू हो जाएगा. इसके पहले गाजे-बाजे के साथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजन के बीच भीम सरोवर से यज्ञ कलश में जल भरा.

भीम सरोवर की परिक्रमा करने के बाद कलश यात्रा यज्ञशाला पहुंची, जहां विभिन्न स्थलों पर यज्ञ कलश को विराजमान करवाया गया. यहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभालते हुए मुख्य दरवाजे पर पूजा अर्चना के बाद यज्ञशाला के मंडप में प्रवेश किया. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में आज पंचांग पूजन किया गया. इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, रामानुज त्रिपाठी, डॉ. रंगनाथ त्रिपाठी, अश्वनी त्रिपाठी, अरविंद चतुर्वेदी, रोहित मिश्र, बृजेश मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, प्रांगेश मिश्र, अभिषेक पांडेय, डॉ. हृदय नारायण शुक्ल आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : वेस्ट यूपी की गन्ना पॉलिटिक्स; योगी बोले, पाई- पाई नहीं चुकाई, तो किसानों को बना देंगे मिल मालिक - Sugarcane Politics In Western UP

यह भी पढ़ें : रामनवमी पर बोले सीएम योगी, जीवन के हर क्षेत्र में भगवान राम ने आदर्श स्थापित किया, हजारों साल बाद आज भी हैं प्रासंगिक - Cm Yogi In Gorakhnath Temple

मेरठ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पश्चिमी यूपी के चुनावी दौरे पर थे. इस दौरान मेरठ के किठौर में उन्होंने चुनावी जनसभा की. उन्होंने कहा कि जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है, वह भाजपा के साथ हैं. कहा कि हमारे देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, जो कि अगले 5 साल तक दिया जाएगा, जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोगों भोजन नहीं मिल रहा. सीएम ने पार्टी प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की.

पहले आतंकवाद के खिलाफ नहीं बोलता था कोई

सीएम ने कहा कि जो लोग 2014 के चुनाव के साक्षी हैं, वे इस बात को जानते होंगे कि तब भारत में कैसा माहौल था. देश के अंदर भ्रष्टाचार चरम पर था, युवा नाराज थे. पिछले 10 वर्ष में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, नक्सलवाद और आतंकवाद की समस्या का समाधान हुआ है. कहा- पूर्व की सरकारों ने देश को आतंकवाद की चपेट में ला दिया था. तब व्यापारी तबाह होता था, परिवार के परिवार तबाह हो जाते थे. कांग्रेस के लोग एक भी बार आतंकवाद के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं होते थे.

तीन तलाक की कुप्रथा समाप्त

सीएम ने कहा कि आज तीन तलाक की कुप्रथा समाप्त हो गई है. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान की सुविधा दी गई है. महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना गैस का कनेक्शन दिया गया है. सीएम योगी बोले कि पहले देश हित के बारे में सोचने वाले लोग नहीं थे, परिवारवाद के बारे में सोचने वाले लोग थे. सीएम ने कहा कि कहा कि स्वार्थ के परिवार में और मोदी के परिवार में अंतर है. कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए अपना परिवार पहले है, मोदी के लिए राष्ट्र पहले है.

पहले होते थे दंगे, आज निकलती है कांवड़ यात्रा

रामनवमी का जिक्र करते कहा कि कल आपने अयोध्या में 500 साल बाद सूर्य की किरणों को तिलक करते देखा होगा. यह जो सम्मान और गौरव है, सुरक्षा है और समृद्धि है, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इसका श्रेय पीएम मोदी को ही जाता है. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति बनने के लिए आगे बढ़ रहा है. क्या तीन तलाक जैसे कानून को यह लोग लाते. आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं है. आज कावड़ यात्रा निकलती है. अंतर स्पष्ट है. पहले दंगे होते थे. आज देश में विकास की पॉलिसी चलेगी व्यापारी और बेटी की सुरक्षा के लिए भाजपा आवश्यक है.

विकसित मेरठ के लिए अरुण गोविल को भेजा

सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार आपकी आस्था का सम्मान करती है, किसानों को को सम्मान देती है. भारतीय जनता पार्टी के मेरठ से प्रत्याशी का जिक्र करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने विकास और विरासत की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए अरुण गोविल को यहां भेजा है. विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर भारत चाहिए और विकसित मेरठ के लिए अरुण गोविल को यहां भेजा गया है.

सीएम ने किया पारूल चौधरी का जिक्र

सीएम योगी ने मेरठ के इकलौता गांव की बेटी एथलीट पारूल चौधरी का जिक्र किया. कहा कि पारुल ने चीन में जाकर वहां के खिलाड़ी को हराया था. सरकार ने इस बेटी का सम्मान करते हुए डिप्टी एसपी बनाया है. शिक्षा के क्षेत्र में सभी को समान अवसर मिल रहे हैं. युवा आगे बढ़ रहे हैं. वहीं खिलाडियों के लिए कहा कि उनके लिए प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी बन रही है. युवाओं को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे.

दुनिया में छा रहे मेरठ के प्रोडक्टस

कहा कि व्यापारियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. मेरठ का प्रोडक्ट दुनिया में छा रहा है. उम्मीद है कि आगामी समय में अरुण गोविल यहां के प्रोडक्टस का निःशुल्क प्रचार करेंगे तो दुनिया में मेरठ को और अधिक पहचान मिलेगी. योगी ने कहा कि जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है, वह भाजपा के साथ मिलकर चल रहे हैं. जिनके लिए परिवार प्रथम है वह जाति, धर्म की बातें करने में लगे हुए हैं. ठाकुर बहुल क्षेत्र में की हुई जनसभा में राज्यसभा सांसद और विजयपाल तोमर के मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि यहां गैर राज्य से विजयपाल तोमर भी उनके लिए आए हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में संदेश देने की कोशिश की कि ठाकुरों में कोई नाराजगी नहीं है.

अरुण गोविल ने भी ठाकुर मतदाताओं को साधा

राजपूत बहुल क्षेत्र में हुई इस जनसभा में अरुण गोविल ने उनकी नाराजगी कम करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भी ठकुराइन हैं तो वहां उत्साहित भीड़ ने तालियों से उनका स्वागत किया. कहा कि श्रीलेखा अलीगढ़ की हैं, चौहान हैं और ठाकुर हैं. अरुण गोविल पूरे मूड में नजर आए. कहा कि जब वह घर में जाते हैं और पत्नी को समय नहीं दे पाते हैं तो उन्हें पत्नी को ठकुराइन के रूप में देखना पड़ता है, लेकिन मैं मना लेता हूं. बोले- इसीलिए मैं आपको भी मना रहा हूं. इस बात को कोई भी जरा भी अन्यथा न ले, मैं फिर लौट कर आऊंगा, मिलूंगा, बैठूंगा. आपके पास बैठकर गिले शिकवे दूर करेंगे. आप मेरी सुनना मैं आपकी सुनूंगा. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की तारीफ की.

विकसित उत्तर प्रदेश के लिए तीसरी बार मोदी

हापुड़ के पिलखुवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने धौलाना-गाजियाबाद लोकसभा के प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में वोट की अपील की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम हर तरफ 5 से 6 राज्यों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ. जनता की आवाज आज देश की आवाज बन रही है. वह आवाज है अबकी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 बार. कहा कि पिलखुवा के हमारे हस्तशिल्पीय और कारीगरों ने अपना लोहा मनवा ही लिया है. योगी ने कहा कि दिल्ली से मेरठ के बीच फोरलेन का हाईवे बन गया है. इस वर्ष हम लोग मेरठ के अंदर मेट्रो का काम भी शुरू कर चुके होंगे. 2014 में जब पीएम मोदी आए थे तो पांच शहरों में मेट्रो थी. आज 20 शहरों में मेट्रो हैं. तब देश के अंदर सात एम्स थे, आज 22 एम्स हैं.

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ.

गोरखनाथ मंदिर में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी ने किया रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ का विधि विधान से शुभारंभ किया. इस आयोजन के तहत हनुमान जी की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 21 अप्रैल को होगी, जबकि रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति 22 अप्रैल को होगी. इस दौरान गुरुवार 18 अप्रैल से पूर्णाहुति तक विविध प्रकार के पूजन, अधिवास व अनुष्ठान के कार्यक्रम चलते रहेंगे.

18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होने वाले रुद्र महायज्ञ के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य दरवाजे पर पूजन करते हुए मंडप में प्रवेश किया. इसके बाद वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच वेदी का पूजन हुआ. हनुमत प्राण प्रतिष्ठा 22 अप्रैल को देवालय में की जाएगी. यज्ञ गुरुवार शाम से ही शुरू हो जाएगा. इसके पहले गाजे-बाजे के साथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजन के बीच भीम सरोवर से यज्ञ कलश में जल भरा.

भीम सरोवर की परिक्रमा करने के बाद कलश यात्रा यज्ञशाला पहुंची, जहां विभिन्न स्थलों पर यज्ञ कलश को विराजमान करवाया गया. यहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभालते हुए मुख्य दरवाजे पर पूजा अर्चना के बाद यज्ञशाला के मंडप में प्रवेश किया. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में आज पंचांग पूजन किया गया. इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, रामानुज त्रिपाठी, डॉ. रंगनाथ त्रिपाठी, अश्वनी त्रिपाठी, अरविंद चतुर्वेदी, रोहित मिश्र, बृजेश मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, प्रांगेश मिश्र, अभिषेक पांडेय, डॉ. हृदय नारायण शुक्ल आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : वेस्ट यूपी की गन्ना पॉलिटिक्स; योगी बोले, पाई- पाई नहीं चुकाई, तो किसानों को बना देंगे मिल मालिक - Sugarcane Politics In Western UP

यह भी पढ़ें : रामनवमी पर बोले सीएम योगी, जीवन के हर क्षेत्र में भगवान राम ने आदर्श स्थापित किया, हजारों साल बाद आज भी हैं प्रासंगिक - Cm Yogi In Gorakhnath Temple

Last Updated : Apr 18, 2024, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.