ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस को CM योगी कल सौंपेंगे AC हेलमेट, हाईटेक यूपी 112 वाहन भी पुलिस बेड़े में होंगे शामिल - Traffic Police AC Helmets - TRAFFIC POLICE AC HELMETS

चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए यातायात पुलिस की ओर से कर्मियों को ट्रायल के तौर पर एसी हेलमेट दिए गए थे. यह ट्रायल सफल रहा है. अब सीएम योगी खुद इसे सभी जिलों के ट्रैफिक कर्मियों को वितरित करेंगे.

Etv Bharat
ट्रैफिक कर्मियों को CM योगी सौंपेंगे एसी हेलमेट (PHOTO CREDIT- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 7:29 AM IST

Updated : Jun 26, 2024, 11:01 AM IST

लखनऊ: यूपी में सबसे पहले कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने चौराहों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक कर्मियों को ट्रायल के तौर पर गर्मी, बारिश और धूप से बचाने के लिए एसी हेलमेट तैयार किया गया था. इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिया गया था. इसके बाद इसका लखनऊ में भी ट्रायल किया गया था. यह ट्रायल काफी हद तक सफल रहा है. ट्रैफिक कर्मियों को इससे काफी हद तक राहत मिली है. इसलिए सीएम योगी इसे सभी जिलों के ट्रैफिक कर्मियों को कल वितरित करेंगे. इस कार्यक्रम में कई बड़े पुलिस अफसर भी शामिल होंगे.

ETV BHARAT
एसी हेलमेट की खूबियां (PHOTO CREDIT- ETV BHARAT)

अहमदाबाद, गुजरात में सफल ट्रायल के बाद यूपी में पहली बार कानपुर के 7 चौराहों पर कर्मियों को एसी हेलमेट दिए गए थे. इसके बाद लखनऊ के दो चौराहों पर इसे ट्रैफिक कर्मियों को पहनाया गया था. परिणामस्वरूप ट्रैफिक कर्मियों ने इसे काफी सहायक बताया था. इस खास हेलमेट का निर्माण हैदराबाद की एक कंपनी ने किया है.

इसे भी पढ़े-कानपुर की ही तरह लखनऊ में भी ट्रैफिक पुलिस को मिलेंगे एसी वाले हेलमेट - traffic police AC helmets

एसी हेलमेट की खूबियां: इस एसी हेलमेट को एक बार चार्ज होने के बाद आठ घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस हेलमेट में जहां मोटर लगी है, वहीं सिर के समीप पंखा है. आंखों के पास कवर है. फिलहाल 12-16 हजार रुपये के बीच इस एसी हेलमेट की कीमत रखी गई है. इस हेलमेट का उपयोग सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसमों में किया जा सकता है.इसमें एक बैटरी लगी है. एक बार चार्ज करने पर यह 8 घंटे तक चलेगी. हेलमेट की बैटरी दो से तीन साल तक चलेगी.

यह भी पढ़े-यूपी पुलिस का अब नहीं होगा भेजा फ्राई; गर्मी-लू में जवानों को कूल रखेगा ये AC हेलमेट - Traffic Police AC Helmets

लखनऊ: यूपी में सबसे पहले कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने चौराहों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक कर्मियों को ट्रायल के तौर पर गर्मी, बारिश और धूप से बचाने के लिए एसी हेलमेट तैयार किया गया था. इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिया गया था. इसके बाद इसका लखनऊ में भी ट्रायल किया गया था. यह ट्रायल काफी हद तक सफल रहा है. ट्रैफिक कर्मियों को इससे काफी हद तक राहत मिली है. इसलिए सीएम योगी इसे सभी जिलों के ट्रैफिक कर्मियों को कल वितरित करेंगे. इस कार्यक्रम में कई बड़े पुलिस अफसर भी शामिल होंगे.

ETV BHARAT
एसी हेलमेट की खूबियां (PHOTO CREDIT- ETV BHARAT)

अहमदाबाद, गुजरात में सफल ट्रायल के बाद यूपी में पहली बार कानपुर के 7 चौराहों पर कर्मियों को एसी हेलमेट दिए गए थे. इसके बाद लखनऊ के दो चौराहों पर इसे ट्रैफिक कर्मियों को पहनाया गया था. परिणामस्वरूप ट्रैफिक कर्मियों ने इसे काफी सहायक बताया था. इस खास हेलमेट का निर्माण हैदराबाद की एक कंपनी ने किया है.

इसे भी पढ़े-कानपुर की ही तरह लखनऊ में भी ट्रैफिक पुलिस को मिलेंगे एसी वाले हेलमेट - traffic police AC helmets

एसी हेलमेट की खूबियां: इस एसी हेलमेट को एक बार चार्ज होने के बाद आठ घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस हेलमेट में जहां मोटर लगी है, वहीं सिर के समीप पंखा है. आंखों के पास कवर है. फिलहाल 12-16 हजार रुपये के बीच इस एसी हेलमेट की कीमत रखी गई है. इस हेलमेट का उपयोग सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसमों में किया जा सकता है.इसमें एक बैटरी लगी है. एक बार चार्ज करने पर यह 8 घंटे तक चलेगी. हेलमेट की बैटरी दो से तीन साल तक चलेगी.

यह भी पढ़े-यूपी पुलिस का अब नहीं होगा भेजा फ्राई; गर्मी-लू में जवानों को कूल रखेगा ये AC हेलमेट - Traffic Police AC Helmets

Last Updated : Jun 26, 2024, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.