ETV Bharat / state

संभल में सीएम योगी ने राहुल-प्रियंका पर बोला हमला, कहा-जब इनकी सरकार थी, तब कहते थे कि राम हुए ही नहीं - CM Yogi attacked Rahul Priyanka - CM YOGI ATTACKED RAHUL PRIYANKA

सीएम योगी ने संभल में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने राहुल- प्रियंका के अयोध्या जाने की खबरों पर तंज कसा. कहा- मैंने सुना है कि भाई बहन दोनों अयोध्या दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. जब इनकी सरकार थी, तब कहते थे कि राम तो हुए ही नहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 5:43 PM IST

संभल : सीएम योगी ने संभल में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने राहुल- प्रियंका के अयोध्या जाने की खबरों पर तंज कसा. कहा- मैंने सुना है कि भाई बहन दोनों अयोध्या दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. जब इनकी सरकार थी, तब कहते थे कि राम तो हुए ही नहीं और जब देश की जनता के संघर्ष के फल स्वरूप मंदिर में भगवान विराजमान हो गए हैं तब कहते हैं राम तो सबके हैं.

सीएम योगी ने लोगों से इनसे सावधान रहने की अपील की. कहा कि उन 'विषधरों' को वोट कतई नहीं जाना चाहिए, जो भारत माता की जय-जयकार और 'वंदे मातरम्' का गायन करने में संकोच करते हैं. सीएम ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच जब यूपीए की गवर्नमेंट थी, तब इन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को मिलने वाले आरक्षण में सेंध लगाने का काम किया था. कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने अपने परिवार के लिए तो खूब कमाया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया.

यहां बता दें कि राहुल और प्रियंका गांधी के अमेठी व रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा है. इस बीच ये खबरें भी आ रही हैं कि राहुल-प्रियंका अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं. इस पर सीएम योगी ने हमला बोला है. कहा है कि इन्होंने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे.

दरअसल चर्चा है कि गांधी परिवार अपनी विरासत बचाने के लिए रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवारी पेश करने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार दूसरे चरण की वोटिंग के बाद राहुल व प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय नजर आएंगे और दो और तीन मई को रायबरेली व अमेठी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि पांचवें चरण के लिए 3 को नामांकन की अंतिम तिथि है. पार्टी रायबरेली व अमेठी सीट से प्रियंका और राहुल के नाम पर मुहर लगा सकती है, जिसकी आधिकारिक घोषणा 28 अप्रैल के बाद की जाएगी. पार्टी सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी 3 मई में को अमेठी से नामांकन करेंगे जबकि इससे पहले 2 मई को प्रियंका गांधी रायबरेली से नामांकन करेंगी.

यह भी पढ़ें : 2 मई को प्रियंका रायबरेली से करेंगी नामांकन, 3 को अमेठी से राहुल गांधी दाखिल कर सकते हैं पर्चा! - Rahul And Priyanka Nomination

यह भी पढ़ें : 'पीएम मोदी घबराए हुए लगते हैं.. आंसू न निकल आएं,' कर्नाटक से राहुल गांधी ने कसा तंज - Lok Sabha Election 2024

संभल : सीएम योगी ने संभल में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने राहुल- प्रियंका के अयोध्या जाने की खबरों पर तंज कसा. कहा- मैंने सुना है कि भाई बहन दोनों अयोध्या दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. जब इनकी सरकार थी, तब कहते थे कि राम तो हुए ही नहीं और जब देश की जनता के संघर्ष के फल स्वरूप मंदिर में भगवान विराजमान हो गए हैं तब कहते हैं राम तो सबके हैं.

सीएम योगी ने लोगों से इनसे सावधान रहने की अपील की. कहा कि उन 'विषधरों' को वोट कतई नहीं जाना चाहिए, जो भारत माता की जय-जयकार और 'वंदे मातरम्' का गायन करने में संकोच करते हैं. सीएम ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच जब यूपीए की गवर्नमेंट थी, तब इन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को मिलने वाले आरक्षण में सेंध लगाने का काम किया था. कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने अपने परिवार के लिए तो खूब कमाया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया.

यहां बता दें कि राहुल और प्रियंका गांधी के अमेठी व रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा है. इस बीच ये खबरें भी आ रही हैं कि राहुल-प्रियंका अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं. इस पर सीएम योगी ने हमला बोला है. कहा है कि इन्होंने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे.

दरअसल चर्चा है कि गांधी परिवार अपनी विरासत बचाने के लिए रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवारी पेश करने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार दूसरे चरण की वोटिंग के बाद राहुल व प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय नजर आएंगे और दो और तीन मई को रायबरेली व अमेठी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि पांचवें चरण के लिए 3 को नामांकन की अंतिम तिथि है. पार्टी रायबरेली व अमेठी सीट से प्रियंका और राहुल के नाम पर मुहर लगा सकती है, जिसकी आधिकारिक घोषणा 28 अप्रैल के बाद की जाएगी. पार्टी सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी 3 मई में को अमेठी से नामांकन करेंगे जबकि इससे पहले 2 मई को प्रियंका गांधी रायबरेली से नामांकन करेंगी.

यह भी पढ़ें : 2 मई को प्रियंका रायबरेली से करेंगी नामांकन, 3 को अमेठी से राहुल गांधी दाखिल कर सकते हैं पर्चा! - Rahul And Priyanka Nomination

यह भी पढ़ें : 'पीएम मोदी घबराए हुए लगते हैं.. आंसू न निकल आएं,' कर्नाटक से राहुल गांधी ने कसा तंज - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.