कुल्लू: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू में बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में चुनावी जनसभा कर वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला.सीएम योगी ने कहा केंद्र में बीजेपी के 10 साल के राज में भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं.
आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हुआ है. कांग्रेस के राज में लगातार आतंकवाद की घटनाएं होती रहती थीं और जब कांग्रेस से आतंकवाद को रोकने की बात कही जाती थी तो कांग्रेस पार्टी यह कहकर पल्ला झाड़ती थी कि यह आतंकवाद सीमा पार से हो रहा है. वहीं, बीजेपी के राज में अगर कहीं भी आतिशबाजी या पटाखा फट जाए तो पाकिस्तान की ओर से पहले ही प्रतिक्रिया आ जाती है कि यह हमने नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
सीएम योगी ने कहा पाकिस्तान को पता है यह नया भारत है जो पहले छेड़ता नहीं है और अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता नहीं है. सीएम योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा जो कांग्रेसी पाकिस्तान का राग अलापते हैं वह यहां पर बोझ ना बने. उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. वहां पर उन्हें कोई भीख भी नहीं देगा. भारत में 80 करोड़ लोगों को सरकार की ओर से मुफ्त राशन दिया जा रहा है जबकि 23 करोड़ की जनसंख्या वाले पाकिस्तान में लोग भूख से मर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस को वोट देकर ना बनें पाप का भागी, सत्ता में आई तो अल्पसंख्यकों को देगी गोमांस खाने की छूट"