ETV Bharat / state

भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लेकर सीएम योगी ने शुरू किया चुनावी प्रचार, कहा- 5 सौ साल बाद राम मंदिर में खेली गई होली - CM Yogi Mathura visit

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचकर चुनावी प्रचार अभियान का आगाज किया. इसके पहले कृष्णा जन्म स्थान मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

े्प
िे्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 8:25 AM IST

Updated : Mar 27, 2024, 8:31 PM IST

मथुराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के लिए कृष्ण की नगरी में पहुंचे. भगवान श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर में दर्शन करके आशीर्वाद लिया. इसके बाद मंगलम रिसोर्ट में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचकर चुनावी प्रचार का आगाज किया. इस दौरान हेमा मालिनी को दोबारा जीत दिलाने की अपील की.



मथुरा को विश्व पटल पर पहचान मिलीः प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत समाज सेवी व्यापारी और अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया. प्रत्याशी सांसद हेमा मालिनी ने लोगों से कहा कि बीते दो कार्यकाल में ब्रज के लिए मैंने बहुत कुछ किया है. लेकिन आने वाले 5 साल में मैं ब्रज के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं. सबसे महत्वपूर्ण यमुना शुद्धिकरण, ब्रज चौरासी कोस का विकास, मथुरा वृंदावन को मेट्रो सिटी, मथुरा बरेली हाईवे चौड़ीकरण किया जा रहा है. मथुरा को विश्व पटल पर पहचान मिली है. इसका विकास भी बहुत जरूरी है. यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो सकता है. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और देश में नरेंद्र मोदी सब कुछ कर सकते हैं.

राधे-राधे शुरू किया संबोधनः वहीं, सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे से की. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 500 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान राम अपने घर में विराजमान हुए और होली भी बड़े उमंग हर्ष के साथ खेली गई. ब्रज में आने का मौका ठीक होली के एक दिन बाद मिला है. पिछले 15 दिनों से एक ही गीत मुझे सुनाई दे रहा है. होली खेले रघुवीरा ब्रज में. पूरे विश्व के लोग यहां होली का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं.

भारत की अर्थव्यवस्था तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगीः सीएम ने कहा कि जब 2014 में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी तब देश की अर्थव्यवस्था 11 नंबर पर थी, आज 2024 लोकसभा चुनाव आते-आते देश की अर्थव्यवस्था चौथे नंबर पर आ चुकी है. अब 2024 लोकसभा चुनाव जीत जाने के बाद तेज गति से कम होंगे और भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर होगी. आज अनाज के लिए लाइन में लगा नहीं पड़ता. गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को अनाज मिले, किसान का पैसा उसके खाते में समय पर पहुंच जाता है, बेटियों को शिक्षित करना और उसको रोजगार देना सरकार की जिम्मेदारी है.

भारत की सीमा है सुरक्षितः सीएम ने कहा आज किसी की हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ कोई आंख उठा कर देखें. जम्मू कश्मीर में पहले पत्थर फेंकने की घटनाएं सैनिकों पर होती थी. खून खराबा, आतंकवाद पनपता था लेकिन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बनने के बाद से कश्मीर में भारत का तिरंगा शान से लहराता है. धारा 370 हटा दी गई. आतंकवाद खत्म कर दिया गया और पत्थर फेंकने की घटना जड़ से समाप्त कर दी गई है. पूर्व की सरकारों में संरक्षण देने का काम किया जाता था.

सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसीलिए बार-बार मोदी को लोग चुनते हैंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मेरठ पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में कार्यकर्ताओं संग संवाद किया. इस मौके पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम ने कहा कि इस बार कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं, ताकि भाजपा 370 सीटें जीत सके और एनडीए गठबंधन 400 पार सीट जीतकर 2024 में सरकार बनाए. इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों पर भी सियासी हमला बोला. सीएम ने कहा कि अरुण गोविल ने प्रभु राम का चरित्र मंचन आज से तीन दशक पूर्व किया था. लेकिन सबसे ज्यादा मांग हर परिवार की तरफ से कोरोना में भी यही हुई थी कि रामायण को पुनः दिखाया जाए. जिसके बाद कोरोना काल में जब लोग घरों में रहे तो राम जी के रूप अरुण गोविल को सभी ने बेहद पसंद किया. सीएम योगी ने कहा कि मेरठ इतिहास बनाने का काम करता है. 5 हजार साल पहले हस्तिनापुर और उसके 1857 में मेरठ ने जो क्रांति का बिगुल फूंककर अहम योगदान दिया, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने कहा सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसीलिए बार बार मोदी को लोग चुनाते हैं.

दंगाइयों लिए शूल बिछाती है बीजेपी की सरकारः सीएम ने कहा कि "होली खेले रघुवीरा, लेकिन पांच सौ साल बाद, पहली बार अयोध्या ने होली खेली". अक्सर चिंतित रहते थे कि प्रदेश में होली पर फूहड़ गाने बजते थे. आज होली पर भी जो राम को लाए हैं, हम उनका लाए हैं. यह गीत लोगों ने होली पर बजाया है. उन्होंने कहा कि विरासत और विकास को एक साथ ले जाने वाली सरकार मोदी की है. इंडिया गठबंधन जातिवाद के नाम पर समाजिक ताने बाने को तोड़ते थे. पीएम मोदी ने कहा, 140 करोड़ लोग उनका परिवार है. सीएम ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस ने सामजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न किया. एक वे लोग थे जो लोग दंगाइयों को गला लगाते थे. उनके लिए फूल बिछाते थे. जबकि बीजेपी की सरकार दंगाइयों लिए शूल बिछाती है.

यह भी पढ़ें : जितिन प्रसाद सहित भाजपा के कई बड़े नेता आज करेंगे नामांकन, होंगी जनसभाएं

मथुराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के लिए कृष्ण की नगरी में पहुंचे. भगवान श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर में दर्शन करके आशीर्वाद लिया. इसके बाद मंगलम रिसोर्ट में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचकर चुनावी प्रचार का आगाज किया. इस दौरान हेमा मालिनी को दोबारा जीत दिलाने की अपील की.



मथुरा को विश्व पटल पर पहचान मिलीः प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत समाज सेवी व्यापारी और अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया. प्रत्याशी सांसद हेमा मालिनी ने लोगों से कहा कि बीते दो कार्यकाल में ब्रज के लिए मैंने बहुत कुछ किया है. लेकिन आने वाले 5 साल में मैं ब्रज के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं. सबसे महत्वपूर्ण यमुना शुद्धिकरण, ब्रज चौरासी कोस का विकास, मथुरा वृंदावन को मेट्रो सिटी, मथुरा बरेली हाईवे चौड़ीकरण किया जा रहा है. मथुरा को विश्व पटल पर पहचान मिली है. इसका विकास भी बहुत जरूरी है. यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो सकता है. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और देश में नरेंद्र मोदी सब कुछ कर सकते हैं.

राधे-राधे शुरू किया संबोधनः वहीं, सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे से की. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 500 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान राम अपने घर में विराजमान हुए और होली भी बड़े उमंग हर्ष के साथ खेली गई. ब्रज में आने का मौका ठीक होली के एक दिन बाद मिला है. पिछले 15 दिनों से एक ही गीत मुझे सुनाई दे रहा है. होली खेले रघुवीरा ब्रज में. पूरे विश्व के लोग यहां होली का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं.

भारत की अर्थव्यवस्था तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगीः सीएम ने कहा कि जब 2014 में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी तब देश की अर्थव्यवस्था 11 नंबर पर थी, आज 2024 लोकसभा चुनाव आते-आते देश की अर्थव्यवस्था चौथे नंबर पर आ चुकी है. अब 2024 लोकसभा चुनाव जीत जाने के बाद तेज गति से कम होंगे और भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर होगी. आज अनाज के लिए लाइन में लगा नहीं पड़ता. गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को अनाज मिले, किसान का पैसा उसके खाते में समय पर पहुंच जाता है, बेटियों को शिक्षित करना और उसको रोजगार देना सरकार की जिम्मेदारी है.

भारत की सीमा है सुरक्षितः सीएम ने कहा आज किसी की हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ कोई आंख उठा कर देखें. जम्मू कश्मीर में पहले पत्थर फेंकने की घटनाएं सैनिकों पर होती थी. खून खराबा, आतंकवाद पनपता था लेकिन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बनने के बाद से कश्मीर में भारत का तिरंगा शान से लहराता है. धारा 370 हटा दी गई. आतंकवाद खत्म कर दिया गया और पत्थर फेंकने की घटना जड़ से समाप्त कर दी गई है. पूर्व की सरकारों में संरक्षण देने का काम किया जाता था.

सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसीलिए बार-बार मोदी को लोग चुनते हैंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मेरठ पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में कार्यकर्ताओं संग संवाद किया. इस मौके पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम ने कहा कि इस बार कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं, ताकि भाजपा 370 सीटें जीत सके और एनडीए गठबंधन 400 पार सीट जीतकर 2024 में सरकार बनाए. इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों पर भी सियासी हमला बोला. सीएम ने कहा कि अरुण गोविल ने प्रभु राम का चरित्र मंचन आज से तीन दशक पूर्व किया था. लेकिन सबसे ज्यादा मांग हर परिवार की तरफ से कोरोना में भी यही हुई थी कि रामायण को पुनः दिखाया जाए. जिसके बाद कोरोना काल में जब लोग घरों में रहे तो राम जी के रूप अरुण गोविल को सभी ने बेहद पसंद किया. सीएम योगी ने कहा कि मेरठ इतिहास बनाने का काम करता है. 5 हजार साल पहले हस्तिनापुर और उसके 1857 में मेरठ ने जो क्रांति का बिगुल फूंककर अहम योगदान दिया, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने कहा सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसीलिए बार बार मोदी को लोग चुनाते हैं.

दंगाइयों लिए शूल बिछाती है बीजेपी की सरकारः सीएम ने कहा कि "होली खेले रघुवीरा, लेकिन पांच सौ साल बाद, पहली बार अयोध्या ने होली खेली". अक्सर चिंतित रहते थे कि प्रदेश में होली पर फूहड़ गाने बजते थे. आज होली पर भी जो राम को लाए हैं, हम उनका लाए हैं. यह गीत लोगों ने होली पर बजाया है. उन्होंने कहा कि विरासत और विकास को एक साथ ले जाने वाली सरकार मोदी की है. इंडिया गठबंधन जातिवाद के नाम पर समाजिक ताने बाने को तोड़ते थे. पीएम मोदी ने कहा, 140 करोड़ लोग उनका परिवार है. सीएम ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस ने सामजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न किया. एक वे लोग थे जो लोग दंगाइयों को गला लगाते थे. उनके लिए फूल बिछाते थे. जबकि बीजेपी की सरकार दंगाइयों लिए शूल बिछाती है.

यह भी पढ़ें : जितिन प्रसाद सहित भाजपा के कई बड़े नेता आज करेंगे नामांकन, होंगी जनसभाएं

Last Updated : Mar 27, 2024, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.