ETV Bharat / state

यूपी में नायब तहसीलदार, लेखपाल, RI और क्लर्क के पदों पर जल्द निकलेंगी भर्तियां; CM योगी ने प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश - CM Yogi Adityanath - CM YOGI ADITYANATH

युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (recruitment in Revenue Department) ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के साथ-साथ लिपिकीय संवर्ग के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 9:51 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 6:14 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां होने वाली हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के साथ-साथ लिपिकीय संवर्ग के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए हैं कि तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक जैसे पदों के लिए, जहां पदोन्नति लंबित है, वहां तत्काल प्रक्रिया पूरी की जाए. उम्मीद की जा रही है कि विभिन्न पदों पर बड़ी संख्या में रिक्त पद भरे जाएंगे और रोजगार की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे. सीएम योगी ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग के कामकाज और उपलब्ध मानव संसाधन की समीक्षा की.



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राजस्व विभाग सीधे तौर पर आम आदमी से जुड़ा हुआ है. आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों से लेकर पैमाइश, नामांकन, घरौनी, खतौनी, सर्वे, पट्टा सहित ढेरों महत्वपूर्ण प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो सके, इसके लिए न केवल विभाग के रिक्त पदों पर नई नियुक्ति की आवश्यकता है, बल्कि आवश्यकतानुसार नवीन पदों का सृजन किया जाए. यही नहीं उन्होंने राजस्व परिषद के अंतर्गत बंदोबस्त आयुक्त (ग्रामीण) बंदोबस्त आयुक्त (नगरीय) तथा निदेशक प्रशिक्षण का नवीन पद सृजित करने की भी जरूरत बताई.

शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग के कामकाज और उपलब्ध मानव संसाधन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग और राजस्व परिषद में काम के बदलते स्वरूप और अधिकता को देखते हुए दक्ष युवाओं की तैनाती की जानी चाहिए. नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए तहसील, जिला, मंडल और राजस्व परिषद में आईटी में दक्ष लोगों की तैनाती की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के कार्यों में राजस्व विभाग के कार्मिकों को प्रायः फील्ड विजिट करना पड़ता है. ऐसे में यह उचित होगा कि लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को वाहन भत्ता दिया जाना चाहिए. इसी तरह नायब तहसीलदार की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी के लिए उन्हें चार पहिया वाहन की उपलब्धता कराई जाए. साथ ही, जीपीएस से संबंधित कार्यों के बेहतर संपादन के लिए लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को नए टैबलेट भी उपलब्ध कराए जाएं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि आम जन से जुड़े कार्यों को समयबद्धता के साथ मेरिट के आधार पर निस्तारित किया जाए. अनावश्यक कहीं भी कोई प्रकरण लंबित न रहे. राजस्व कार्मिकों के प्रशिक्षण पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने राजा टोडरमल सर्वेक्षण भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में आधारभूत अवसंरचना को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी. बैठक में मुख्य सचिव, अध्यक्ष राजस्व परिषद, प्रमुख सचिव राजस्व सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही.

17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान सरकार : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाएगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने इस अभियान को चलाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार दो अक्टूबर को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सफाई मित्रों समेत अन्य लोगों को 'स्वच्छता ही सेवा पुरस्कार" से सम्मानित करेगी. यह पुरस्कार कुल नौ श्रेणियों में दिया जाएगा. पुरस्कार पाने वालों का चयन राज्य और जिला स्तर पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 15 दिवसीय यह अभियान दैनिक आधार पर थीम आधारित गतिविधियों के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा. स्वच्छता ही सेवा 2024 पुरस्कारों के तहत कुल नौ श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : लंबित राजस्व मामलों में लापरवाही पर 124 अफसरों को चेयरमैन रजनीश दुबे ने जारी किया नोटिस - Notice to Revenue Officers

यह भी पढ़ें : अवैध बालू खनन में छापेमारी, 24 ट्रक सीज, भागने के प्रयास में ट्रेन से टकरा कर घायल हो गया आरोपी

लखनऊ : प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां होने वाली हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के साथ-साथ लिपिकीय संवर्ग के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए हैं कि तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक जैसे पदों के लिए, जहां पदोन्नति लंबित है, वहां तत्काल प्रक्रिया पूरी की जाए. उम्मीद की जा रही है कि विभिन्न पदों पर बड़ी संख्या में रिक्त पद भरे जाएंगे और रोजगार की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे. सीएम योगी ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग के कामकाज और उपलब्ध मानव संसाधन की समीक्षा की.



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राजस्व विभाग सीधे तौर पर आम आदमी से जुड़ा हुआ है. आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों से लेकर पैमाइश, नामांकन, घरौनी, खतौनी, सर्वे, पट्टा सहित ढेरों महत्वपूर्ण प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो सके, इसके लिए न केवल विभाग के रिक्त पदों पर नई नियुक्ति की आवश्यकता है, बल्कि आवश्यकतानुसार नवीन पदों का सृजन किया जाए. यही नहीं उन्होंने राजस्व परिषद के अंतर्गत बंदोबस्त आयुक्त (ग्रामीण) बंदोबस्त आयुक्त (नगरीय) तथा निदेशक प्रशिक्षण का नवीन पद सृजित करने की भी जरूरत बताई.

शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग के कामकाज और उपलब्ध मानव संसाधन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग और राजस्व परिषद में काम के बदलते स्वरूप और अधिकता को देखते हुए दक्ष युवाओं की तैनाती की जानी चाहिए. नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए तहसील, जिला, मंडल और राजस्व परिषद में आईटी में दक्ष लोगों की तैनाती की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के कार्यों में राजस्व विभाग के कार्मिकों को प्रायः फील्ड विजिट करना पड़ता है. ऐसे में यह उचित होगा कि लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को वाहन भत्ता दिया जाना चाहिए. इसी तरह नायब तहसीलदार की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी के लिए उन्हें चार पहिया वाहन की उपलब्धता कराई जाए. साथ ही, जीपीएस से संबंधित कार्यों के बेहतर संपादन के लिए लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को नए टैबलेट भी उपलब्ध कराए जाएं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि आम जन से जुड़े कार्यों को समयबद्धता के साथ मेरिट के आधार पर निस्तारित किया जाए. अनावश्यक कहीं भी कोई प्रकरण लंबित न रहे. राजस्व कार्मिकों के प्रशिक्षण पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने राजा टोडरमल सर्वेक्षण भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में आधारभूत अवसंरचना को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी. बैठक में मुख्य सचिव, अध्यक्ष राजस्व परिषद, प्रमुख सचिव राजस्व सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही.

17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान सरकार : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाएगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने इस अभियान को चलाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार दो अक्टूबर को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सफाई मित्रों समेत अन्य लोगों को 'स्वच्छता ही सेवा पुरस्कार" से सम्मानित करेगी. यह पुरस्कार कुल नौ श्रेणियों में दिया जाएगा. पुरस्कार पाने वालों का चयन राज्य और जिला स्तर पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 15 दिवसीय यह अभियान दैनिक आधार पर थीम आधारित गतिविधियों के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा. स्वच्छता ही सेवा 2024 पुरस्कारों के तहत कुल नौ श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : लंबित राजस्व मामलों में लापरवाही पर 124 अफसरों को चेयरमैन रजनीश दुबे ने जारी किया नोटिस - Notice to Revenue Officers

यह भी पढ़ें : अवैध बालू खनन में छापेमारी, 24 ट्रक सीज, भागने के प्रयास में ट्रेन से टकरा कर घायल हो गया आरोपी

Last Updated : Sep 14, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.