जैसलमेर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जैसलमेर के दौरे पर हैं. जैसलमेर पहुंचने पर मुख्यममंत्री भजनलाल शर्मा का रेलवे के अधिकारियों ने स्वागत किया. यहां पर मुख्यमंत्री शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीसी द्वारा भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण व शुभारम्भ समारोह में हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्य का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से वर्चुअल माध्यम से करेंगे. इस दौरान पीएम विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी आज देशभर में 85 हजार करोड़ रुपये लागत की 6000 परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे, जिसके तहत पीएम मोदी जैसलमेर में वाशिंग स्टेशन व पीट लाइन की परियोजना का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी अहमदाबाद से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम कई कार्यक्रमों भी भाग लेंगे.
यह रहेगा सीएम का जैसलमेर में कार्यक्रम: जैसलमेर में सीएम भजनलाल प्रधानमंत्री मोदी के वीसी द्वारा भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण व शुभारम्भ समारोह में भाग ले रहे हैं. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री व वर्तमान में जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी भी इस कार्यक्रम में मौजूद हैं. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री सीएम हेलिकॉप्टर द्वारा करमो की ढाणी के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद आर्मी हैलीपेड से उड़ान भरकर 1.40 पर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज पहुंचेंगे. सीएम का वहां पीएम मोदी के साथ युद्धभ्यास 'भारत शक्ति' में हिस्सा लेंगे. पोकरण में कार्यक्रम खत्म होन के बाद सीएम शाम 4 बजे पोकरण से चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा जाने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री की इस यात्रा को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई है. शहर के चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
पढ़ें: पीएम मोदी आज जैसलमेर को रेलवे के क्षेत्र में देंगे बड़ी सौगात
जिला भाजपा संगठन में उत्साह का माहौल : जैसलमेर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय भाजपा संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. भाजपा के जिला मंत्री कंवराज सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में तथा भारत की तीनों सेनाओं के युद्धाभ्यास में हिस्सा लेकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे.