ETV Bharat / state

झालावाड़ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलटी, पालिकाध्यक्ष के पुत्र की मौत, तीन घायल - ACCIDENT IN JHALAWAR

एनएच 52 पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो , पालिकाध्यक्ष के पुत्र की मौत तीन अन्य साथी घायल

झालावाड़ में हादसा
झालावाड़ में हादसा (फोटो ईटीवी भारत झालावाड़)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

झालावाड़. जिले के एनएच 52 पर कलमंडी खुर्द के समीप सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में अकलेरा निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत झालावाड़ के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें कोटा रेफर कर दिया.

सदर थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गाड़ी के चालक ने बताया कि सड़क पर अचानक गाय आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह पलट गई. हादसे में नगर पालिका अध्यक्ष अकलेरा के पुत्र कमलेश मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य युवक—राजेंद्र, मनोज और पीयूष—गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर राजेंद्र और मनोज की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कोटा रेफर कर दिया.

झालावाड़ में हादसा, एक की मौत (फोटो ईटीवी भारत झालावाड़)

इसे भी पढ़ें : जयपुर की निजी कोचिंग में अचानक बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, सांस फूलने पर कराया अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप

वहीं, मृतक कमलेश का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लोग अकलेरा निवासी थे और जयपुर से अकलेरा लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना घटित हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : बड़ा हादसा : सीएम के काफिले में शामिल कार टकराई, ASI की मौत, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 घायल

झालावाड़. जिले के एनएच 52 पर कलमंडी खुर्द के समीप सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में अकलेरा निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत झालावाड़ के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें कोटा रेफर कर दिया.

सदर थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गाड़ी के चालक ने बताया कि सड़क पर अचानक गाय आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह पलट गई. हादसे में नगर पालिका अध्यक्ष अकलेरा के पुत्र कमलेश मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य युवक—राजेंद्र, मनोज और पीयूष—गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर राजेंद्र और मनोज की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कोटा रेफर कर दिया.

झालावाड़ में हादसा, एक की मौत (फोटो ईटीवी भारत झालावाड़)

इसे भी पढ़ें : जयपुर की निजी कोचिंग में अचानक बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, सांस फूलने पर कराया अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप

वहीं, मृतक कमलेश का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लोग अकलेरा निवासी थे और जयपुर से अकलेरा लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना घटित हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : बड़ा हादसा : सीएम के काफिले में शामिल कार टकराई, ASI की मौत, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 घायल

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.