किंग्सटाउन (वेस्टइंडीज) : बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच यहां अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में सोमवार को पहला टी20I खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबानों को चौंकाते हुए 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की. 3 मैचों की वनडे सीरीज को 0-3 से गंवाने के बाद बांग्लादेश ने पहले टी20 में धमाकेदार कमबैक किया और वेस्टइंडीज को धूल चटाकर इतिहास रच दिया.
वेस्टइंडीज को घर में टी20I में पहली बार हराया
स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले टी20I में 7 रनों से मात दी. बांग्लादेश की यह जीत इसलिए काफी खास है, क्योंकि उसने पहली वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हराया है.
🚨 HISTORY AT KINGSTOWN 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2024
BANGLADESH DEFEATED WEST INDIES IN WEST INDIES FOR THE FIRST TIME IN T20I...!!!! pic.twitter.com/AJnhKMGzUd
मेहदी हसन रहे जीत के हीरो
बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे मेहदी हसन ने 4 विकेट झटकने के साथ ही बल्ले से 26 रनों की अहम पारी खेली और अपनी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Bangladesh Tour of West Indies 2024
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 16, 2024
West Indies vs Bangladesh | 1st T20I
Player of the Match:
Mahedi Hasan (Bangladesh) | 26* (24) & 4/13
PC: CWI#BCB | #Cricket | #BANvWI | #T20 pic.twitter.com/4qd5yqPo6i
बांग्लादेश ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत ?
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने मेहमानों को निर्धारित 20 ओवरों में (147/6) के स्कोर पर रोक दिया. बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 47 रन बनाए. जाकिर अली और शमीम हुसैन ने 27-27 रनों की पारी खेली. वहीं, मेजबानों की ओर से अकील होसेन और ओबेद मैककॉय ने 2-2 विकेट चटकाए.
West Indies vs Bangladesh | 1st T20I
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 16, 2024
Bangladesh won by 7 Runs 🇧🇩 👏
PC: CWI#BCB | #Cricket | #BANvWI | T20 pic.twitter.com/M6COygfbcI
बांग्लादेश के लिए 147 रनों का बचाव करना आसान नहीं था. लेकिन, उसके गेंदबाज शुरुआत से ही कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे. कप्तान रोवमैन पॉवेल के अलावा वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहे. पॉवेल ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. आखिरी ओवरों में रोमारियो शेफर्ड (22) ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए, लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ और बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में वेस्टइंडीज को 140 के स्कोर पर ढेर कर दिया. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन को 4, हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए.
आखिरी ओवर में किया 10 रनों का बचाव
वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे, जिसका बांग्लादेश के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज हसन महमूद ने शानदार तरीके से बचाव किया. महमूद ने आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए और रोवमैन पॉवेल (60) और एल्जारी जोसेफ (9) का विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
Bangladesh stun the West Indies to take a 1-0 T20I series lead in St Vincent 👏#WIvBAN 👉 https://t.co/aQDOFQdara pic.twitter.com/UdymxJ5iUz
— ICC (@ICC) December 16, 2024