ETV Bharat / sports

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को पहली बार टी20I में उसी के घर में चटाई धूल - BAN VS WI 1ST T20I

वेस्टइंडीज पहले टी20I में आखिरी ओवर में 10 रन बनाने में नाकाम रहा और बांग्लादेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

Bangladesh Cricket Team
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 3 hours ago

किंग्सटाउन (वेस्टइंडीज) : बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच यहां अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में सोमवार को पहला टी20I खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबानों को चौंकाते हुए 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की. 3 मैचों की वनडे सीरीज को 0-3 से गंवाने के बाद बांग्लादेश ने पहले टी20 में धमाकेदार कमबैक किया और वेस्टइंडीज को धूल चटाकर इतिहास रच दिया.

वेस्टइंडीज को घर में टी20I में पहली बार हराया
स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले टी20I में 7 रनों से मात दी. बांग्लादेश की यह जीत इसलिए काफी खास है, क्योंकि उसने पहली वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हराया है.

मेहदी हसन रहे जीत के हीरो
बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे मेहदी हसन ने 4 विकेट झटकने के साथ ही बल्ले से 26 रनों की अहम पारी खेली और अपनी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

बांग्लादेश ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत ?
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने मेहमानों को निर्धारित 20 ओवरों में (147/6) के स्कोर पर रोक दिया. बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 47 रन बनाए. जाकिर अली और शमीम हुसैन ने 27-27 रनों की पारी खेली. वहीं, मेजबानों की ओर से अकील होसेन और ओबेद मैककॉय ने 2-2 विकेट चटकाए.

बांग्लादेश के लिए 147 रनों का बचाव करना आसान नहीं था. लेकिन, उसके गेंदबाज शुरुआत से ही कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे. कप्तान रोवमैन पॉवेल के अलावा वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहे. पॉवेल ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. आखिरी ओवरों में रोमारियो शेफर्ड (22) ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए, लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ और बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में वेस्टइंडीज को 140 के स्कोर पर ढेर कर दिया. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन को 4, हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए.

आखिरी ओवर में किया 10 रनों का बचाव
वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे, जिसका बांग्लादेश के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज हसन महमूद ने शानदार तरीके से बचाव किया. महमूद ने आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए और रोवमैन पॉवेल (60) और एल्जारी जोसेफ (9) का विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें :-

किंग्सटाउन (वेस्टइंडीज) : बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच यहां अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में सोमवार को पहला टी20I खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबानों को चौंकाते हुए 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की. 3 मैचों की वनडे सीरीज को 0-3 से गंवाने के बाद बांग्लादेश ने पहले टी20 में धमाकेदार कमबैक किया और वेस्टइंडीज को धूल चटाकर इतिहास रच दिया.

वेस्टइंडीज को घर में टी20I में पहली बार हराया
स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले टी20I में 7 रनों से मात दी. बांग्लादेश की यह जीत इसलिए काफी खास है, क्योंकि उसने पहली वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हराया है.

मेहदी हसन रहे जीत के हीरो
बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे मेहदी हसन ने 4 विकेट झटकने के साथ ही बल्ले से 26 रनों की अहम पारी खेली और अपनी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

बांग्लादेश ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत ?
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने मेहमानों को निर्धारित 20 ओवरों में (147/6) के स्कोर पर रोक दिया. बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 47 रन बनाए. जाकिर अली और शमीम हुसैन ने 27-27 रनों की पारी खेली. वहीं, मेजबानों की ओर से अकील होसेन और ओबेद मैककॉय ने 2-2 विकेट चटकाए.

बांग्लादेश के लिए 147 रनों का बचाव करना आसान नहीं था. लेकिन, उसके गेंदबाज शुरुआत से ही कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे. कप्तान रोवमैन पॉवेल के अलावा वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहे. पॉवेल ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. आखिरी ओवरों में रोमारियो शेफर्ड (22) ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए, लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ और बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में वेस्टइंडीज को 140 के स्कोर पर ढेर कर दिया. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन को 4, हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए.

आखिरी ओवर में किया 10 रनों का बचाव
वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे, जिसका बांग्लादेश के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज हसन महमूद ने शानदार तरीके से बचाव किया. महमूद ने आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए और रोवमैन पॉवेल (60) और एल्जारी जोसेफ (9) का विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.