कोरिया: कोरिया जिले के पटना स्टेडियम ग्राउंड में शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चुनावी सभा में पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कोरबा प्रत्याशी सरोज पांडे के लिए जनता से वोट की अपील की.साथ ही आमजन को सरोज पाण्डेय को जीताने और डबल इंजन की सरकार बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया.
11 सीटों पर जीत का किया दावा: सभा के दौरान सीएम साय ने कहा कि, "छत्तीसगढ में भाजपा 11 की 11 सीटें जीतेगी. हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के 10 वर्षों के काम का असर है. उन्होंने गांव, गरीब, किसान के लिए काम किया है. राम मंदिर निर्माण, तेंदूपता का बोनस, जम्मू काश्मीर से 370 हटा है. तीन महीने में छत्तीसगढ में मोदी की गारंटी को पूरा किया गया. धान खरीदी, महतारी वंदन आदि के लिए काम किया गया है. कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है. साल 2018 में भी इन्होंने यही काम किया था. एक बहुत बड़ा विश्वास जनता ने किया था, इन्होंने विश्वास खो दिया है. अब जनता इन्हें नकार चुकी है."
कांग्रेस की सांसद 5 साल तक रही गायब: सभा के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा कि, "कांग्रेस ने गरीबों के कल्याण वाली योजनाओं को रोकने का काम किया है. पीएम आवास योजना के 18 लाख परिवारों के आवास की राशी को कांग्रेस ने रोक दिया था. पर जैसे ही बीजेपी की सरकार बनी. प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी लागू हुई और 3 महिने में 19 लाख पीएम आवास को स्वीकृति मिल गई. बीते 5 साल कांग्रेस की सांसद क्षेत्र से गायब रही. अब चुनाव है तो वो दिखाई दे रही हैं. क्षेत्र में उनके कार्यकाल में दो-दो कलेक्टर जेल में चले गए. क्षेत्र की सांसद चुप रहती है. जब उन पर आरोप लगता है तो उनके पति कहते हैं, भ्रष्टाचार का आरोप लगता है, राजनीति से संन्यास ले लेगी. इसका मतलब है कि क्षेत्र की सांसद अपने पति की कठपुतली हैं. वो अपने स्वयं के निर्णय नहीं लेती, जो निर्णय लेते हैं, उनके पति निर्णय लेते है. कांग्रेस के पास नेता नही है."
बता दें कि इस दौरान सीएम साय के साथ भैयालाल राजवाड़े, सरोज पांडे सहित कई नेता मौजूद थे. दरअसल, 7 मई को प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान है. इसी दिन कोरबा लोकसभा सीट पर भी वोटिंग है. यही कारण है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों सियासी दल लगातार जनता के बीच पहुंच कर वोट की अपील कर रहे हैं. साथ ही एक दूसरे को मात देने का दावा ठोक रहे हैं.