ETV Bharat / state

"आधा धर्मशाला खरीदने वाले के बारे में 10 दिनों में करूंगा खुलासा", CM सुक्खू का सुधीर शर्मा पर तीखा प्रहार - CM Sukhu targets Sudhir Sharma - CM SUKHU TARGETS SUDHIR SHARMA

CM Sukhvinder Singh Sukhu Slams Sudhir Sharma:सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में जनसभा के दौरान कहा कि पूर्व विधायकों ने धोखा देकर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की बजाय बीजेपी को वोट दिया था. साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए सुधीर शर्मा पर जमकर निशाना साधा.

CM Sukhvinder Singh Sukhu
जनसभा में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 8:30 PM IST

Updated : May 14, 2024, 10:29 PM IST

CM सुक्खू का सुधीर शर्मा पर तीखा प्रहार (ETV Bharat)

धर्मशाला: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने एक बार फिर खुले मंच से बागी विधायकों पर निशाना साधा. मंगलवार को धर्मशाला के दाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने सुधीर शर्मा को आड़े हाथों लिया. साथ ही विधानसभा उपचुनावों और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील.

जनसभा के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "पूर्व विधायक ने धोखा देकर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की बजाय बीजेपी को वोट डाल दिया था. ये चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए नहीं है, वो सुरक्षित हैं, लेकिन ये चुनाव हिमाचल की भावनाओं का चुनाव होगा. बीजेपी ने राज्यसभा एक की सीट चुराई है, लेकिन अब जनबल से कांग्रेस चार लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आधा धर्मशाला खरीदने वाले व्यक्ति के कई बड़े खुलासे अगले 10 दिनों में करेंगे".

'जग्गी के पास मात्र 3 लाख की एफडी': धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार देविंदर जग्गी के बारे में सीएम ने कहा कि जग्गी के पास तो मात्र तीन लाख रुपये की एफडी है, लेकिन पूर्व विधायक आपको पैसे भेजेगा, सुर्खी बिंदी भेजेगा, लेकिन उसकी चाल भी देख लेना. सीएम ने कहा कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा के सांसद बनने के बाद मजबूत तरीके से केंद्र में हिमाचल की बात रखी जाएगी. केंद्रीय विवि सहित अन्य केंद्रीय संस्थान पूर्व की कांग्रेस सरकार ने दिए थे. उन्होंने बीजेपी के चोर दरवाजे बंद करने के बाद 2200 करोड़ का अधिक राजस्व एकत्रित किया है.

जल्द बनेगा ओबीसी भवन: धर्मशाला से उपचुनाव (Himachal by election) के लिए कांग्रेस प्रत्याशी देविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि 14 माह से धर्मशाला में पूर्व विधायक ने लोगों से मिलना तक बंद कर दिया है. धर्मशाला में चौक चौराहों के नाम शहीदों के नाम से रखेंगे, ओबीसी भवन जल्द बनाएंगे, कैप्टन राम सिंह पठानिया की प्रतिमा लगाई जाएगी. उन्होंने सीएम से ओबीसी का प्रमाण पत्र की सीमा तीन वर्ष किए जाने, गद्दी समुदाय से वंचित उपजातियों को गद्दी शब्द जोड़ने सहित धर्मशाला के विभिन्न मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई धर्मशाला व क्षेत्र की जनता के साथ धोखा करने वाले व्यक्ति के साथ है.

ये भी पढ़ें: कंगना-विक्रमादित्य सिंह दोनों करोड़पति, जानें कौन है ज्यादा अमीर

CM सुक्खू का सुधीर शर्मा पर तीखा प्रहार (ETV Bharat)

धर्मशाला: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने एक बार फिर खुले मंच से बागी विधायकों पर निशाना साधा. मंगलवार को धर्मशाला के दाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने सुधीर शर्मा को आड़े हाथों लिया. साथ ही विधानसभा उपचुनावों और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील.

जनसभा के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "पूर्व विधायक ने धोखा देकर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की बजाय बीजेपी को वोट डाल दिया था. ये चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए नहीं है, वो सुरक्षित हैं, लेकिन ये चुनाव हिमाचल की भावनाओं का चुनाव होगा. बीजेपी ने राज्यसभा एक की सीट चुराई है, लेकिन अब जनबल से कांग्रेस चार लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आधा धर्मशाला खरीदने वाले व्यक्ति के कई बड़े खुलासे अगले 10 दिनों में करेंगे".

'जग्गी के पास मात्र 3 लाख की एफडी': धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार देविंदर जग्गी के बारे में सीएम ने कहा कि जग्गी के पास तो मात्र तीन लाख रुपये की एफडी है, लेकिन पूर्व विधायक आपको पैसे भेजेगा, सुर्खी बिंदी भेजेगा, लेकिन उसकी चाल भी देख लेना. सीएम ने कहा कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा के सांसद बनने के बाद मजबूत तरीके से केंद्र में हिमाचल की बात रखी जाएगी. केंद्रीय विवि सहित अन्य केंद्रीय संस्थान पूर्व की कांग्रेस सरकार ने दिए थे. उन्होंने बीजेपी के चोर दरवाजे बंद करने के बाद 2200 करोड़ का अधिक राजस्व एकत्रित किया है.

जल्द बनेगा ओबीसी भवन: धर्मशाला से उपचुनाव (Himachal by election) के लिए कांग्रेस प्रत्याशी देविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि 14 माह से धर्मशाला में पूर्व विधायक ने लोगों से मिलना तक बंद कर दिया है. धर्मशाला में चौक चौराहों के नाम शहीदों के नाम से रखेंगे, ओबीसी भवन जल्द बनाएंगे, कैप्टन राम सिंह पठानिया की प्रतिमा लगाई जाएगी. उन्होंने सीएम से ओबीसी का प्रमाण पत्र की सीमा तीन वर्ष किए जाने, गद्दी समुदाय से वंचित उपजातियों को गद्दी शब्द जोड़ने सहित धर्मशाला के विभिन्न मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई धर्मशाला व क्षेत्र की जनता के साथ धोखा करने वाले व्यक्ति के साथ है.

ये भी पढ़ें: कंगना-विक्रमादित्य सिंह दोनों करोड़पति, जानें कौन है ज्यादा अमीर

Last Updated : May 14, 2024, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.