सिरमौर: बागी विधायकों की बगावत की टीस सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल से अभी तक नहीं गई है. यही वजह से की इन दिनों सीएम सुक्खू हर मंच से बागियों को जी भरकर कोस रहे हैं. पहले सीएम ने बागियों को काला नाग बताया, फिर पापी और अब इन्हें मेंढक की संज्ञा दे रहे हैं. सिरमौर जिले में पहुंचे सीएम ने जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान बागियों पर जमकर निशाना साधा.
सिरमौर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने बागी विधायकों पर फिर से तंज कसा. सीएम सुक्खू ने कहा, "हिमाचल देवभूमि है. हम देवी देवताओं में विश्वास रखते हैं. अगर हम किसी की एक छोटी सी चीज भी किसी की खा लें या फिर एक गिलास पानी भी पी लें, तो उसका अहसान जिंदगी भर नहीं भूलते. इसके विपरीत इन बागी विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनता को ही धोखा दे दिया. अब ये बरसाती मेंढक की तरह कभी इधर उछल रहे हैं, तो कभी उधर".
सीएम सुक्खू ने कहा, "पार्टी को धोखा देने के बाद कांग्रेस के बागी विधायकों के मन में डर सता रहा है. पहले ये विधायक 9 दिन पंचकुला के फाइफ स्टार होटल में रूकते हैं. फिर यहां से भागकर अपने पाप धोने के लिए हरिद्वार जाते है, लेकिन वहां गंगा माता भी इन्हें बोलती होगी कि मेरे पास अपने पाप मत धोएं. पापियों के पाप धोते-धोते मैं भी मैली हो गई हूं और तुम तो महा पापी हो. फिर यहां से बागी विधायक उठकर भागे, तो ऋषिकेश चले गए. अब सूचना मिली है कि ये बागी ऋषिकेश से भी किसी ओर दिशा में भाग रहे हैं".
सीएम ने बागियों पर चुटकी लेते हुए कहा, अब खुद देवी-देवता भी इन्हें भगा रहे हैं. रात को इन्हें देवी देवता नजर आ रहे होंगे, तो इधर से उठकर उधर जा रहे होंगे. करवटें बदल रहे होंगे. कभी उठकर रात के एक बजे सिर खुजा रहे होंगे. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा ये देखती है कि जनता जहां आम आदमी को जीता कर भेजती है, वहां ये नोटों के दम पर लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, वह जनता के बल पर राजनीति करते हैं और उनके लिए कुर्सी आम आदमी की आशाओं को पूरा करने का साधन है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि धन के बल पर जनता के मत का अपमान करने वालों को लोकसभा चुनाव में अवश्य सबक सिखाएं. विपक्षी दल का लोकतंत्र का गला घोंटने का सपना केवल सपना ही रहेगा.
गौरतलब है कि सीएम सुक्खू एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर पहुंचे, जहां उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग ₹110 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें: CAA का जगत नेगी ने किया विरोध, 'कुछ समुदाय के लोगों को होगा फायदा, दूसरे देशों से संबंध खराब होने का खतरा'