ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने भाजपा पर साधा निशाना, "लोकतंत्र की हत्या करने वाले षड्यंत्रकारी होंगे सलाखों के पीछे" - CM Sukhu targets BJP

CM Sukhu Slams BJP: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर है और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा पैसे के दम पर लोकतंत्र की हत्या करने वाले षड्यंत्रकारी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. कांग्रेस चुनाव में सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

सीएम सुक्खू ने भाजपा पर साधा निशाना
सीएम सुक्खू ने भाजपा पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 8:20 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 8:38 PM IST

सीएम सुक्खू ने भाजपा पर साधा निशाना

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा, "हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर है और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा, पैसे के दम पर लोकतंत्र की हत्या करने वाले षड्यंत्रकारी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. कांग्रेस चुनाव में सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाएगी. आपदा से निपटने में केंद्र सरकार से कोई विशेष राहत पैकेज नहीं मिला. आपदा के समय में सरकार को हिमाचल की जनता का भरपूर सहयोग मिला है. इसी तरह से 25 लाख की मदद देने के लिए सीएम सुक्खू ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का भी आभार प्रकट किया".

बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में लोकसभा चुनाव में भाजपा को घेरने के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस हाईकमान प्रतिभा सिंह से मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला और ब्लॉक कांग्रेस सहित अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. जिसके आधार पर अब मंडी से भाजपा उम्मीदवार बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी.

सीएम सुक्खू ने कहा, मंडी संसदीय क्षेत्र से योग्य,अनुभवी और युवा नेता विक्रमादित्य को चुनाव मैदान में उतारा गया है. जो लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. इस दौरान सुक्खू ने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव प्रचार करने और सरकार की 15 माह की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रमुखता से रखने का पाठ पढ़ाया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, "कांग्रेस आलाकमान ने मंडी से अनुभवी युवा नेता को चुनाव मैदान में उतारा है. सांसद के तौर पर मैंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में सांसद निधि से मांग के अनुसार विकास कार्य पूरे किए. कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटों पर शानदार जीत हासिल कर देश मे एक बड़ा संदेश देगी। यह चुनाव देश में लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ी जा रही है. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से साल 2021 में मंडी में हुए लोकसभा उपचुनाव की तरह एकजुट होकर पार्टी की जीत के लिए कार्य करने की अपील की".

वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी पदाधिकारियों से सभी ब्लॉकों में मजबूती के साथ ग्रास रूट में कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा, कांग्रेस जो कहती है उसे हर हाल में पूरा करती है. भाजपा के 10 सालों के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी, और महिला अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. भाजपा चुनाव में मुद्दों पर बात नहीं करती, बल्कि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करती है.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों आई विक्रमादित्य को RSS-VHP की याद, कंगना रनौत के खिलाफ खेला 'सनातन कार्ड', भाजपा पर किया जमकर प्रहार

सीएम सुक्खू ने भाजपा पर साधा निशाना

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा, "हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर है और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा, पैसे के दम पर लोकतंत्र की हत्या करने वाले षड्यंत्रकारी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. कांग्रेस चुनाव में सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाएगी. आपदा से निपटने में केंद्र सरकार से कोई विशेष राहत पैकेज नहीं मिला. आपदा के समय में सरकार को हिमाचल की जनता का भरपूर सहयोग मिला है. इसी तरह से 25 लाख की मदद देने के लिए सीएम सुक्खू ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का भी आभार प्रकट किया".

बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में लोकसभा चुनाव में भाजपा को घेरने के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस हाईकमान प्रतिभा सिंह से मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला और ब्लॉक कांग्रेस सहित अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. जिसके आधार पर अब मंडी से भाजपा उम्मीदवार बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी.

सीएम सुक्खू ने कहा, मंडी संसदीय क्षेत्र से योग्य,अनुभवी और युवा नेता विक्रमादित्य को चुनाव मैदान में उतारा गया है. जो लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. इस दौरान सुक्खू ने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव प्रचार करने और सरकार की 15 माह की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रमुखता से रखने का पाठ पढ़ाया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, "कांग्रेस आलाकमान ने मंडी से अनुभवी युवा नेता को चुनाव मैदान में उतारा है. सांसद के तौर पर मैंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में सांसद निधि से मांग के अनुसार विकास कार्य पूरे किए. कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटों पर शानदार जीत हासिल कर देश मे एक बड़ा संदेश देगी। यह चुनाव देश में लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ी जा रही है. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से साल 2021 में मंडी में हुए लोकसभा उपचुनाव की तरह एकजुट होकर पार्टी की जीत के लिए कार्य करने की अपील की".

वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी पदाधिकारियों से सभी ब्लॉकों में मजबूती के साथ ग्रास रूट में कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा, कांग्रेस जो कहती है उसे हर हाल में पूरा करती है. भाजपा के 10 सालों के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी, और महिला अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. भाजपा चुनाव में मुद्दों पर बात नहीं करती, बल्कि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करती है.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों आई विक्रमादित्य को RSS-VHP की याद, कंगना रनौत के खिलाफ खेला 'सनातन कार्ड', भाजपा पर किया जमकर प्रहार

Last Updated : Apr 19, 2024, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.