ETV Bharat / state

कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए मुआवजा राशि का आवंटन शुरू, सरकार ने जारी किए इतने करोड़ रुपए

हिमाचल सरकार ने कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि मालिकों को मुआवजा राशि देने का काम शुरू कर दिया है.

Kangra Airport
कांगड़ा एयरोपर्ट (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए मुआवजा राशि देने का काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने अपने पहले बजट की घोषणा को पूरा करते हुए कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए मुआवजा राशि देने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र के जुगेहड़ गांव के भूमि मालिकों को मुआवजा राशि के तौर पर कुल 32.50 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंग.

पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए भी राशि जारी

वहीं, जिनकी भूमि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अधिग्रहित की जा रही है, उन भूमि मालिकों को मुआवजे के साथ-साथ पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए भी करीब 3,500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. सीएम सुक्खू ने कहा कि जुगेहड़ गांव के भूमि मालिकों ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, क्योंकि यह उनकी वर्षों से लंबित मांग थी. सीएम सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है, ताकि क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके.

पर्यटन राजधानी बनाने का सपना होगा साकार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार से पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा. जिससे प्रदेश सरकार का जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने का सपना भी साकार होगा. उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के प्रस्तावित विस्तारीकरण से हवाई पट्टी की लंबाई 1,376 मीटर से 3,010 मीटर तक बढ़ाई जाएगी. जिससे यहां एयरबस A320 हवाई जहाज की उड़ानों का संचालन संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से देश सहित विदेशों से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक कांगड़ा आएंगे. जिससे कांगड़ा में लोगों को घर द्वार पर ही रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. ऐसे में आने वाले समय में जिला कांगड़ा के लोग आर्थिक रूप पर और अधिक समृद्ध होंगे. सीएम सुक्खू ने कहा कि लोगों के जीवन में खुशहाली भी आएगी.

ये भी पढ़ें: आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और आउटसोर्स कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, इस दिन मिलेगी सैलरी

ये भी पढ़ें: "पहला राज्य बना हिमाचल, मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराकर पेश की भाईचारे की मिसाल"

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए मुआवजा राशि देने का काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने अपने पहले बजट की घोषणा को पूरा करते हुए कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए मुआवजा राशि देने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र के जुगेहड़ गांव के भूमि मालिकों को मुआवजा राशि के तौर पर कुल 32.50 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंग.

पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए भी राशि जारी

वहीं, जिनकी भूमि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अधिग्रहित की जा रही है, उन भूमि मालिकों को मुआवजे के साथ-साथ पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए भी करीब 3,500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. सीएम सुक्खू ने कहा कि जुगेहड़ गांव के भूमि मालिकों ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, क्योंकि यह उनकी वर्षों से लंबित मांग थी. सीएम सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है, ताकि क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके.

पर्यटन राजधानी बनाने का सपना होगा साकार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार से पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा. जिससे प्रदेश सरकार का जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने का सपना भी साकार होगा. उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के प्रस्तावित विस्तारीकरण से हवाई पट्टी की लंबाई 1,376 मीटर से 3,010 मीटर तक बढ़ाई जाएगी. जिससे यहां एयरबस A320 हवाई जहाज की उड़ानों का संचालन संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से देश सहित विदेशों से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक कांगड़ा आएंगे. जिससे कांगड़ा में लोगों को घर द्वार पर ही रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. ऐसे में आने वाले समय में जिला कांगड़ा के लोग आर्थिक रूप पर और अधिक समृद्ध होंगे. सीएम सुक्खू ने कहा कि लोगों के जीवन में खुशहाली भी आएगी.

ये भी पढ़ें: आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और आउटसोर्स कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, इस दिन मिलेगी सैलरी

ये भी पढ़ें: "पहला राज्य बना हिमाचल, मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराकर पेश की भाईचारे की मिसाल"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.