शिमला: हिमाचल में कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केरल के लिए रवाना होंगे. उनका कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रियंका गांधी के नामांकन पत्र में शामिल होने का कार्यक्रम तय हैं. प्रियंका गांधी बुधवार को वायनाड से लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इस सीट पर अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था.
कैबिनेट की मीटिंग के बाद पहले सीएम सुक्खू शिमला से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. यहां से सीएम कालीकट के लिए उड़ान भरेंगे. ऐसे में प्रियंका गांधी के नामांकन पत्र में शामिल होने के बाद सीएम कल शाम को दिल्ली लौटेंगे. ऐसे में सीएम सुक्खू अगले दो दिन तक जनता से मिलने के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. केरल से वापसी के बाद सीएम सुक्खू दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से भी मुलाकात कर सकते हैं.
राहुल गांधी ने दो सीटों पर लड़ा था चुनाव: केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है. इसके मुताबिक 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम भी घोषित किया गया है. इनमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से राहुल गांधी ने जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था. चुनाव आयोग के मुताबिक 13 नवंबर को 47 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. वहीं, 20 नवंबर को 1 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो सीटों- केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली से चुनाव लड़ा था. उन्होंने दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने की घोषणा कर दी थी और रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने रहने का फैसला लिया है. बता दें कि वायनाड से भाजपा ने कालीकट से 2 बार की काउंसलर नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है, वहीं सीपीआई ने सत्यन मोकेरी को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें: आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और आउटसोर्स कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, इस दिन मिलेगी सैलरी