ETV Bharat / state

"बिकने वाले भाजपा में चले गए, अब कांग्रेस में केवल ईमानदार नेता, चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी" - CM Sukhu targets rebel MLAs - CM SUKHU TARGETS REBEL MLAS

CM Sukhu Targets Rebel MLAs And BJP: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जितने भी बिकाऊ थे वे सभी भाजपा में चल गए. कांग्रेस पार्टी में अब सिर्फ ईमानदार लोग बचे हैं. चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

CM Sukhu Targets Rebel MLAs And BJP
सीएम सुक्खू का बागियों और बीजेपी पर निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 5:58 PM IST

सीएम सुक्खू का बागियों और बीजेपी पर निशाना

कांगड़ा: दिल्ली दौरे से कांगड़ा लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए बागी विधायकों और भाजपा पर एक बार फिर से निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बिकने वाले लोग भाजपा में चले गए. अब केवल कांग्रेस में ईमानदार नेता ही बचे हैं. ये लोग झूठ बोल रहे हैं और भाजपा ने इनको गले लगाया है तो अब चुनावों में जनता इनको सबक सिखाएगी". वहीं, सुधीर शर्मा द्वारा एफआईआर करने पर सीएम सुक्खू ने कहा तथ्यों के आधार पर एफआईआर होती है. देखते हैं क्या होता है? प्रूफ भी तो होना चाहिए.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "भाजपा ने जो लोकतंत्र की हत्या की है, उसका जवाब जनता जनमत के साथ देगी और उन्हें सबक भी सिखाएगी. हमारी सरकार ने 15 महीनों में जनहित के लिए फैसले लिए हैं. सरकार बनते ही हमने पहली गारंटी ओपीएस की जारी की थी. साथ महिलाओं को ₹1500 देने की भी गारंटी जारी कर दी है. लाहौल में महिलाओं के खाते में ₹1500 जा भी रहे हैं, लेकिन भाजपा को यह गारंटिया नजर ही नहीं आ रही है".

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनावों को भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस में अभी भी प्रत्याशियों की सूची पर मंथन चल रहा है. इसी कड़ी में बीते रविवार को दिल्ली में कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल रहे. बैठक में हिस्सा लेने के बाद आज सीएम दिल्ली से कांगड़ा लौटे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "कांग्रेस पार्टी लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. निश्चित रूप से कांग्रेस चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करेगी. वहीं, सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर का काम झूठ बोलना है, वो तो कुछ भी बोलते हैं. उन्हें हमारे किए हुए कोई भी काम नजर नहीं आते. मैं उनके बारे में क्या बोलूं ? जयराम ठाकुर के पलटू राम वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रतिभा सिंह हमारी प्रदेश अध्यक्ष हैं और उन्हीं की अगुवाई में हम चुनाव लड़ रहे हैं. हमारी सरकार की उपलब्धियों को हम जनता की अदालत में उठा रहे हैं. आने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को सभी एकजुट होकर लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: मंडी से विक्रमादित्य का टिकट लगभग फाइनल!, प्रतिभा सिंह ने की बेटे की सिफारिश, सीट पर जताया पारिवारिक हक

सीएम सुक्खू का बागियों और बीजेपी पर निशाना

कांगड़ा: दिल्ली दौरे से कांगड़ा लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए बागी विधायकों और भाजपा पर एक बार फिर से निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बिकने वाले लोग भाजपा में चले गए. अब केवल कांग्रेस में ईमानदार नेता ही बचे हैं. ये लोग झूठ बोल रहे हैं और भाजपा ने इनको गले लगाया है तो अब चुनावों में जनता इनको सबक सिखाएगी". वहीं, सुधीर शर्मा द्वारा एफआईआर करने पर सीएम सुक्खू ने कहा तथ्यों के आधार पर एफआईआर होती है. देखते हैं क्या होता है? प्रूफ भी तो होना चाहिए.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "भाजपा ने जो लोकतंत्र की हत्या की है, उसका जवाब जनता जनमत के साथ देगी और उन्हें सबक भी सिखाएगी. हमारी सरकार ने 15 महीनों में जनहित के लिए फैसले लिए हैं. सरकार बनते ही हमने पहली गारंटी ओपीएस की जारी की थी. साथ महिलाओं को ₹1500 देने की भी गारंटी जारी कर दी है. लाहौल में महिलाओं के खाते में ₹1500 जा भी रहे हैं, लेकिन भाजपा को यह गारंटिया नजर ही नहीं आ रही है".

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनावों को भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस में अभी भी प्रत्याशियों की सूची पर मंथन चल रहा है. इसी कड़ी में बीते रविवार को दिल्ली में कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल रहे. बैठक में हिस्सा लेने के बाद आज सीएम दिल्ली से कांगड़ा लौटे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "कांग्रेस पार्टी लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. निश्चित रूप से कांग्रेस चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करेगी. वहीं, सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर का काम झूठ बोलना है, वो तो कुछ भी बोलते हैं. उन्हें हमारे किए हुए कोई भी काम नजर नहीं आते. मैं उनके बारे में क्या बोलूं ? जयराम ठाकुर के पलटू राम वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रतिभा सिंह हमारी प्रदेश अध्यक्ष हैं और उन्हीं की अगुवाई में हम चुनाव लड़ रहे हैं. हमारी सरकार की उपलब्धियों को हम जनता की अदालत में उठा रहे हैं. आने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को सभी एकजुट होकर लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: मंडी से विक्रमादित्य का टिकट लगभग फाइनल!, प्रतिभा सिंह ने की बेटे की सिफारिश, सीट पर जताया पारिवारिक हक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.