ETV Bharat / state

"जयराम ने विधानसभा में दी भगवान को चुनौती, दागियों ने ब्रेकफास्ट हमारे साथ किया, वोट भाजपा को डाला" - CM Sukhu Targets Jairam Thakur

CM Sukhu Targets Jairam Thakur: भरमौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कांग्रेस बागी विधायकों पर बरसे. उन्होंने कहा विधानसभा में जयराम ने भगवान को चुनौती दी थी. वहीं, राज्यसभा में बागियों ने हमारे साथ ब्रेकफास्ट किया और भाजपा को वोट दिया. पढ़िए पूरी खबर....

CM Sukhu
CM Sukhu (Etv Bharat page)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 8:03 PM IST

Updated : May 2, 2024, 8:32 PM IST

सीएम सुक्खू का जयराम और बागियों पर हमला (Etv bharat)

भरमौर: चंबा जिले के भरमौर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कांग्रेस के 6 बागी विधायक रहे. सीएम सुक्खू ने कहा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायक बिक गए और पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोट किया. दागी विधायकों ने डिनर और ब्रेकफास्ट हमारे साथ किया और वोट भाजपा के प्रत्याशी को दिया. यह कोई अंतरआत्मा की आवाज नहीं थी, बल्कि धनात्मा की आवाज थी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा में भगवान को चुनौती दी थी, लेकिन भगवान ने ही राज्य सरकार को बचाया है.

"बजट पर चर्चा के दौरान दागी विधायकों ने सरकार की शान में खूब कसीदे पढ़े, लेकिन वोट देने के समय वे भाजपा के हेलीकॉप्टर में बैठकर पंचकूला भाग गए. डील की एक ओर किश्त लेने के लिए 6 दागी विधायक एक महीने तक हिमाचल प्रदेश के बाहर मंहगे होटलों में ठहरते रहे. भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में धनबल से सत्ता हथियाने का षड्यंत्र रचा, लेकिन उनके इरादे कामयाब नहीं हो पाए. इससे पहले भी भाजपा ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में पैसों के बल पर कुर्सी हथियाई थी. विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया कानून के ज्ञाता हैं और उन्होंने कानून के दायरे में रहकर विधानसभा की कार्यवाही का संचालन किया":- सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल प्रदेश

सीएम ने कहा, हिमाचल के मतदाता 1 जून को राज्य सरकार के 15 माह में किए गए जनकल्याण कार्यों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेगी. कांग्रेस लोकसभा की चारों सीट और विधानसभा उपचुनाव में सभी 6 सीटें बड़े अंतर से जीतेगी.

सीएम सुक्खू ने कहा कि इतिहास की सबसे बड़ी आपदा के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को केवल मात्र आश्वासन दिए. लेकिन विशेष आर्थिक पैकेज के नाम पर कुछ नहीं मिला. इसके बावजूद प्रभावितों को राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से ₹4500 करोड़ का आर्थिक पैकेज प्रदान किया.

ये भी पढ़ें: 'बहु का सम्मान करना भूले मां और बेटा, शहजादे ने पत्नी को किया प्रताड़ित', कंगना का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर वार

सीएम सुक्खू का जयराम और बागियों पर हमला (Etv bharat)

भरमौर: चंबा जिले के भरमौर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कांग्रेस के 6 बागी विधायक रहे. सीएम सुक्खू ने कहा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायक बिक गए और पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोट किया. दागी विधायकों ने डिनर और ब्रेकफास्ट हमारे साथ किया और वोट भाजपा के प्रत्याशी को दिया. यह कोई अंतरआत्मा की आवाज नहीं थी, बल्कि धनात्मा की आवाज थी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा में भगवान को चुनौती दी थी, लेकिन भगवान ने ही राज्य सरकार को बचाया है.

"बजट पर चर्चा के दौरान दागी विधायकों ने सरकार की शान में खूब कसीदे पढ़े, लेकिन वोट देने के समय वे भाजपा के हेलीकॉप्टर में बैठकर पंचकूला भाग गए. डील की एक ओर किश्त लेने के लिए 6 दागी विधायक एक महीने तक हिमाचल प्रदेश के बाहर मंहगे होटलों में ठहरते रहे. भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में धनबल से सत्ता हथियाने का षड्यंत्र रचा, लेकिन उनके इरादे कामयाब नहीं हो पाए. इससे पहले भी भाजपा ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में पैसों के बल पर कुर्सी हथियाई थी. विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया कानून के ज्ञाता हैं और उन्होंने कानून के दायरे में रहकर विधानसभा की कार्यवाही का संचालन किया":- सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल प्रदेश

सीएम ने कहा, हिमाचल के मतदाता 1 जून को राज्य सरकार के 15 माह में किए गए जनकल्याण कार्यों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेगी. कांग्रेस लोकसभा की चारों सीट और विधानसभा उपचुनाव में सभी 6 सीटें बड़े अंतर से जीतेगी.

सीएम सुक्खू ने कहा कि इतिहास की सबसे बड़ी आपदा के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को केवल मात्र आश्वासन दिए. लेकिन विशेष आर्थिक पैकेज के नाम पर कुछ नहीं मिला. इसके बावजूद प्रभावितों को राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से ₹4500 करोड़ का आर्थिक पैकेज प्रदान किया.

ये भी पढ़ें: 'बहु का सम्मान करना भूले मां और बेटा, शहजादे ने पत्नी को किया प्रताड़ित', कंगना का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर वार

Last Updated : May 2, 2024, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.