रामपुर बुशहर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रामपुर के निरथ में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने पैसे के दम पर सत्ता की कुर्सी हथियाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने जनता से कहा कि जो पार्टी जनता की भावनाओं को खरीदती है, उन लोगों को आपको सबक सिखाना है. इंडी एलायंस भी हम है. इसको देखते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय क्षेत्र से विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट डालना है.
रामपुर दौरे पर पहुंचे सीएम सुक्खू ने कहा यह लड़ाई कुर्सी की नहीं है. बल्कि यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. जिसकी हत्या भारतीय जनता पार्टी पैसे के दम पर करना चाहती है. केंद्र सरकार विपक्ष से कानूनी अड़चनों, ईडी और सीबीआई की मदद से लड़ाई लड़ना चाहती है. सीएम ने जनता से आग्रह किया कि इस बार कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट करें.
सीएम ने कहा मैं लुहरी जल विद्युत परियोजना और सुन्नी जल विद्युत परियोजना दोनों की कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं. चाहे वो प्रदेश को 12 प्रतिशत हिस्सेदारी की बात हो या फिर लाडा के राशि की बात हो मैं इन मुद्दों को लेकर लगातार सरकार बनने के बाद से लड़ रहा हूं. मैं लुहरी जलविद्युत परियोजना व सुन्नी जल विद्युत परियोजना को लेकर प्रभावितों की और से वकील बनकर लड़ूंगा.हिमाचल प्रदेश का जो हिस्सा है, वह हमें मिलना चाहिए.
सीएम सुक्खू ने कहा जो प्रदूषण का मुआवजा है, वह किसानों को मापदंडों के आधार पर मिलना चाहिए. इलेक्शन के बाद इस बारे में बैठक आयोजित की जाएगी और इन मुद्दों को लेकर चर्चा कर समाधान किया जाएगा. हम किसानों और गरीबों को मजबूत करना चाहते हैं. जो किसान अपने खेत में गोबर की खाद से फसल तैयार करेगा जैसा गेहूं, मक्की उसे सरकार द्वारा 30 और 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से लिया जाएगा. सरकार ने महिलाओं और अनाथ बच्चों लिए की कार्य किए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा में पीएम मोदी और सीएम योगी की डिमांड, कांग्रेस को प्रियंका व राहुल का सहारा