चंबा/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट सीट मंडी पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं सीएम सुखविंदर सिंह ने भी कंगना रनौत पर प्रहार शुरू कर दिया है. चंबा जिले के पांगी पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर से कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा.
पांगी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान सीएम सुक्खू ने कंगना रनौत पर जमकर प्रहार किया. सीएम ने कहा, "मंडी से भाजपा प्रत्याशी को जनता के मुद्दों का कोई ज्ञान नहीं है. भाजपा एक स्क्रिप्ट कंगना को देती है और वह अपने डायलॉग बोल रही हैं. जयराम ठाकुर एक फ्लॉप निर्देशक हैं. 4 जून को यह फिल्म बुरी तरह से पिट जाएगी. चार जून को फिल्म फ्लॉप होने के बाद कंगना वापस मुंबई चली जाएगी. आपदा में कंगना रनौत ने प्रभावित परिवारों की कोई मदद नहीं की. जबकि फिल्म एक्टर आमिर खान ने ₹25 लाख आपदा प्रभावितों के लिए दिए".
वहीं, सीएम सुक्खू ने विक्रमादित्य सिंह के साथ किलाड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित. इस दौरान सीएम ने कहा कांग्रेस पार्टी लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव की सभी 6 सीटें कांग्रेस पार्टी बड़े अंतर से जीतेगी. दागियों ने धन के प्रभाव में आकर अपनी आत्मा को बेच दिया और कांग्रेस पार्टी के साथ विश्वासघात किया. इन 6 नेताओं ने जनता पर उपचुनाव का अनावश्यक बोझ डाला है. भाजपा धनबल से सत्ता हथियाना चाहती है, लेकिन प्रदेश की जनता जनबल से इसका जवाब देगी. अब इन 6 दागी नेताओं को हराना प्रदेश के मतदाताओं की जिम्मेदारी है. इस मौके पर सीएम ने कहा पांगी में सड़क व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा. यहां चल रहे अधूरे प्रोजेक्टों को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे. वह दोबारा जल्द ही पांगी के दौरे पर आएंगे और तब क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं भी करेंगे.
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर साधा निशाना
मंडी जिले के बंजार के कला केंद्र पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भी कंगना रनौत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मंडी लोकसभा क्षेत्र में आजकल ऐसा लग रहा है कि यहां चुनावी कार्यक्रम नहीं, बल्कि किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है. स्टेज पर पूरे फिल्मी तरीके से कार्य हो रहा हो. कंगना कुछ समय के लिए यहां आई है. क्या वो आपको एफिडेविट देने को तैयार है कि वो हारने के बाद भी मंडी के लोगो के लिए काम करेगी या नहीं? उन्हें इतिहास का भी पता नहीं तो वो क्या जनता का दिल जीतेगी. कंगना ने कहा कि साल 2014 में आजादी मिली. ऐसी बात कर के वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी अपमान कर रही है. अटल जी ने देश को परमाणु शक्ति बनाया. लेकिन वो कहती है कि आजादी साल 2014 के बाद मिली है. ऐसे में पहले उन्हें इतिहास की जानकारी रखनी चाहिए. उसके बाद कार्यक्रम में अपनी बात रखनी चाहिए".
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, भाजपा कार्यकर्ता भी दुखी हैं. मेरी संवेदना उनके साथ है. आज भाजपा ने पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को टिकट क्यों नहीं दिया. इसका जवाब अब भाजपा कार्यकर्ता चाहते हैं. पहले भी भाजपा की सरकार के समय कांग्रेस ने जीत हासिल की है और अब भी कांग्रेस ही जीत हासिल करेगी.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम प्रदेश की जनता के मुश्किल समय के पारिवारिक सदस्य हैं. हर सुख दुख में साथ रहते हैं. आपदा के दौर के दौरान जिला मंडी और कुल्लू में करोड़ो का नुकसान हुआ. पहले दिन ही सीएम आपके बीच आए और उन्हें राहत भी प्रदान की गई. उसके बाद घाटी की सड़कों को भी सुधारा गया और आज जिला कुल्लू में लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं. जल्द ही एनएच 305 के कार्य को भी पूरा किया जाएगा. ताकि यहां ट्रैफिक की समस्या का सामना स्थानीय लोगों को नहीं करना होगा. इस सड़क को एनएचएआई के अंदर भी जल्द लाया जाएगा.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा देव समाज के लिए कांग्रेस सरकार ने हमेशा काम किया है. क्योंकि कुछ लोग आज हिंदुत्व का नाम लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. उन्हें याद होना चाहिए की कुल्लू और मंडी के देवी-देवताओं को नजराना देने का काम कांग्रेस सरकार ने शुरू किया और देव समाज के लिए आलीशान भवन भी हर जिले में तैयार किया है. आज महिलाओं को सम्मान राशि देने का प्रयास भी कांग्रेस सरकार ने किया. इसके लिए कांग्रेस सरकार ने ₹800 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है. 6 जून को इस योजना को फिर से प्रदेश में शुरू किया जाएगा. अब कांग्रेस कार्यकर्ता भी भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के फार्म भरे. ताकि उन्हें भी सरकार की योजना का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें: "कंगना एक अच्छी अभिनेत्री, लेकिन जयराम ठाकुर फ्लॉप डायरेक्टर, फिल्म कहां से होगी हिट" ये भी पढ़ें: 'बहू का सम्मान करना भूले मां और बेटा, शहजादे ने पत्नी को किया प्रताड़ित', कंगना का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर वार ये भी पढ़ें: बिगड़े हुए शहजादे हैं ये, वीरभद्र जी होते तो टिका जी को डांट लगाते, कहते बड़ी बहन से माफी मांग: कंगना रनौत |