शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे. उनकी प्रतिमा शिमला में जरूर लगेगी. इसके लिए रिज के इर्द-गिर्द जगह विकसित की जा रही है. इससे पूर्व सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व अन्य पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में वीरभद्र सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
मुख्यमंत्री ने कहा मुझे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के साथ करीब 20 से 22 साल तक काम करने का मौका मिला है. निश्चित तौर पर वीरभद्र सिंह जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी में जनता की सेवा करते रहे. इस जयंती के अवसर पर हम सबका दायित्व बनता है कि हम उनके किए हुए कार्यों को याद करें. यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
लंबे समय से रिज पर प्रतिमा लगाने की मांग:
हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की रिज पर प्रतिमा लगाने की मांग लंबे समय से चल रही है. वीरभद्र सिंह के पुत्र पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी सरकार के सामने प्रतिमा लगाने की मांग को उठा चुके हैं.
रिज मैदान पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा ना लगने से नाराज विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा तक दे दिया था. उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान वीरभद्र सिंह की प्रतिमा न लगाए जाने को लेकर नाराजगी जताई थी.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा ना लगने से उनकी आंखें भी भर आईं थीं. हालांकि बाद में प्रतिमा को लेकर उपजे विवाद को सुलझा दिया गया था. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने का विश्वास दिलाया था. शिमला में वीरभद्र सिंह की जयंती के अवसर पर प्रतिमा लगाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब पर सुक्खू ने कहा कि निश्चित तौर पर हम वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाएंगे.
ये भी पढ़ें: जयंती विशेष: लाल बहादुर शास्त्री ने कहा-राजनीति में आओ ... और हिमाचल को मिल गया सियासत का 'वीर व भद्र' चेहरा