ETV Bharat / state

'विपक्ष में ही बैठना था तो क्यों करवाया उपचुनाव, बीजेपी की मंडी में बिक गए पूर्व निर्दलीय विधायक' - Dehra assembly by election

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 6:50 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के लिए प्रचार किया. सीएम सुक्खू ने पूर्व निर्दलीय विधायकों पर निशाना साधाते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार इस्तीफ़ा स्वीकार कराने के लिए निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. अच्छा होता कि होशियार सिंह देहरा के विकास के लिए प्रदर्शन करते, लेकिन निजी स्वार्थ के कारण उन्होंने देहरा की जन भावनाओं का सौदा किया.

देहरा में कार्यक्रम के दौरान सीएम सुक्खू
देहरा में कार्यक्रम के दौरान सीएम सुक्खू (ईटीवी भारत)

'विपक्ष में ही बैठना था तो क्यों करवाया उपचुनाव (ईटीवी भारत)

देहरा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के लिए प्रचार किया. इस दौरान सीएम सुक्खू ने बार एसोसिएशन देहरा के कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर निशाना साधा. उन्होंने देहरा की जनता से कई चुनावी वायदे भी किए. उन्होंने कहा कि पहले देहरा में नारा लगता था 'देहरा कोई नहीं तेरा', लेकिन अब 'देहरा अब हो चुका हमारा'.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार देहरा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. राज्य सरकार यहां पर 650 करोड़ रुपए की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का जू बनाने जा रही है, जिसका निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है. यह जू कांगड़ा जिला के मानचित्र पर नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा, जिसमें पर्यटक विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ-साथ सफारी का अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे. देहरा विधानसभा क्षेत्र के बनखंडी में जू बनाने का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने का है, ताकि वह कुछ दिनों तक पर्यटक यहां पर रुकें और यहां के पर्यटन क्षेत्रों का आनंद ले सकें. इसके साथ ही राज्य सरकार पौंग बांध में भी साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काफी धन खर्च कर रही है. क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा तो स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और आर्थिक समृद्धि आएगी. देहरा का भाग्य उदय होने वाला है.

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देहरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय और एसई (पीडब्ल्यूडी) का कार्यालय भी खोला जाएगा, जिसे कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार कई और सरकारी कार्यालय देहरा में खोलने पर विचार कर रही है, जिसकी घोषणा चुनाव के बाद की जाएगी. आने वाले समय में देहरा के विकास का मॉडल पर सभी वर्गों के साथ चर्चा की जाएगा. वर्तमान सरकार के प्रयासों से देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है, जबकि पिछली सरकारों में वर्षों से फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं हो पा रही थी.

सीएम सुक्खू ने पूर्व निर्दलीय विधायकों पर निशाना साधाते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार इस्तीफ़ा स्वीकार कराने के लिए निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. अच्छा होता कि होशियार सिंह देहरा के विकास के लिए प्रदर्शन करते, लेकिन निजी स्वार्थ के कारण उन्होंने देहरा की जन भावनाओं का सौदा किया और भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिक गए. उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव के चलते ही तीनों निर्दलीय विधायकों ने अपनी विधायकी को छोड़ा है, जो भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ताओं को भी रास नहीं आ रहा है. होशियार सिंह देहरा की जनता को बताए कि अगर विपक्ष में ही बैठना था तो दोबारा चुनाव क्यों करवा रहे हैं. आजाद रहते हुए भी वह भाजपा के साथ बैठ सकते थे, लेकिन भाजपा के दबाव में आकर निर्दलीय विधायकों ने उप-चुनाव जनता पर थोपा है. इसलिए जनता निर्दलीय विधायकों को सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें: रिज मैदान में लगे पुस्तक मेले में पहुंची प्रतिभा सिंह, बुक फेयर में लगी अढ़ाई लाख टाइटल की किताबें

'विपक्ष में ही बैठना था तो क्यों करवाया उपचुनाव (ईटीवी भारत)

देहरा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के लिए प्रचार किया. इस दौरान सीएम सुक्खू ने बार एसोसिएशन देहरा के कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर निशाना साधा. उन्होंने देहरा की जनता से कई चुनावी वायदे भी किए. उन्होंने कहा कि पहले देहरा में नारा लगता था 'देहरा कोई नहीं तेरा', लेकिन अब 'देहरा अब हो चुका हमारा'.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार देहरा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. राज्य सरकार यहां पर 650 करोड़ रुपए की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का जू बनाने जा रही है, जिसका निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है. यह जू कांगड़ा जिला के मानचित्र पर नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा, जिसमें पर्यटक विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ-साथ सफारी का अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे. देहरा विधानसभा क्षेत्र के बनखंडी में जू बनाने का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने का है, ताकि वह कुछ दिनों तक पर्यटक यहां पर रुकें और यहां के पर्यटन क्षेत्रों का आनंद ले सकें. इसके साथ ही राज्य सरकार पौंग बांध में भी साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काफी धन खर्च कर रही है. क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा तो स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और आर्थिक समृद्धि आएगी. देहरा का भाग्य उदय होने वाला है.

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देहरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय और एसई (पीडब्ल्यूडी) का कार्यालय भी खोला जाएगा, जिसे कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार कई और सरकारी कार्यालय देहरा में खोलने पर विचार कर रही है, जिसकी घोषणा चुनाव के बाद की जाएगी. आने वाले समय में देहरा के विकास का मॉडल पर सभी वर्गों के साथ चर्चा की जाएगा. वर्तमान सरकार के प्रयासों से देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है, जबकि पिछली सरकारों में वर्षों से फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं हो पा रही थी.

सीएम सुक्खू ने पूर्व निर्दलीय विधायकों पर निशाना साधाते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार इस्तीफ़ा स्वीकार कराने के लिए निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. अच्छा होता कि होशियार सिंह देहरा के विकास के लिए प्रदर्शन करते, लेकिन निजी स्वार्थ के कारण उन्होंने देहरा की जन भावनाओं का सौदा किया और भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिक गए. उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव के चलते ही तीनों निर्दलीय विधायकों ने अपनी विधायकी को छोड़ा है, जो भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ताओं को भी रास नहीं आ रहा है. होशियार सिंह देहरा की जनता को बताए कि अगर विपक्ष में ही बैठना था तो दोबारा चुनाव क्यों करवा रहे हैं. आजाद रहते हुए भी वह भाजपा के साथ बैठ सकते थे, लेकिन भाजपा के दबाव में आकर निर्दलीय विधायकों ने उप-चुनाव जनता पर थोपा है. इसलिए जनता निर्दलीय विधायकों को सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें: रिज मैदान में लगे पुस्तक मेले में पहुंची प्रतिभा सिंह, बुक फेयर में लगी अढ़ाई लाख टाइटल की किताबें

Last Updated : Jun 29, 2024, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.