शिमला: हिमाचल में पिछले दिनों आए सियासी संकट के बादल भले छट गए हो, लेकिन इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा और 6 बागी विधायकों को आड़े हाथों लिया है.
नरेश चौहान ने कहा, "भाजपा ने हमेशा चुनी हुई सरकारों को गिराने का प्रयास किया है, लेकिन हिमाचल में सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में चल रही सरकार को गिराने का भाजपा मॉडल पहली बार फेल हुआ है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. हमारी सरकार विधानसभा बजट सत्र में बहुमत साबित कर चुकी है. विधानसभा में बजट पास हो गया है. ऐसे में कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत है और पूरे पांच साल चलेगी".
उन्होंने कहा, "वित्तीय संकट होने के बावजूद भी सरकार बिना भेदभाव के प्रदेश का विकास कर रही है. मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश भर में दौरा कर लोगों के बीच में जा रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान कर रहे हैं. वहीं, कैबिनेट बैठक में जनहित में कई फैसले लिए जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा का सरकार को गिराने का षड्यंत्र कामयाब नहीं होने वाला नहीं है".
'12 महीनों में 5 गारंटियां की पूरी': नरेश चौहान ने कहा, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक साल के कार्यकाल में पांच गारंटियां पूरी कर ली है. लोग पांच साल के लिए सरकार को चुनते हैं. इस बीच सरकार को लोगों से किए गए वादों को पूरा करना होता है, लेकिन सरकार ने अपने एक साल के छोटे से कार्यकाल में ही पांच बड़ी गारंटियों को पूरा कर दिया है. अन्य सभी गारंटियों को भी सरकार जल्द ही पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें: CAA पर भड़के मंत्री चंद्र कुमार, 'बंटवारे की राजनीति कर रही भाजपा, शिक्षण संस्थानों में तैनात किए जा रहे RSS प्रचारक'