ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने गोद लिया राज्य पक्षी मोनाल, ससुराल देहरा में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर - INTERNATIONAL LEVEL ZOO DEHRA

राज्य पक्षी मोनाल को सीएम सुक्खू ने गोद लिया है. सीएम ने तीतर प्रजातियों के संरक्षण के लिए विशेषज्ञ समिति बनाने की घोषणा की.

CM SUKHU ADOPT MONAL BIRD
सीएम सुक्खू ने गोद लिया राज्य पक्षी मोनाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 6:34 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य पक्षी मोनाल को गोद लेंगे. सीएम ने शिमला में 73वें वन्यजीव सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए मोनाल पक्षी को गोद लेने की घोषणा की है.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी जानवर को गोद लेने से न केवल उसकी देखभाल करने में मदद मिलती है बल्कि प्रकृति के संरक्षण और संवर्द्धन के प्रति मनुष्य की समझ और प्रतिबद्धता और अधिक गहरी हो जाती है.

मुख्यमंत्री ने तीतर प्रजातियों के संरक्षण पर व्यापक अध्ययन करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाने की घोषणा की. यह समिति इस प्रजाति के संरक्षण के लिए एक ठोस रणनीति तैयार करेगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस खूबसूरत प्रजाति को देख कर इसके बारे में जानकारी हासिल कर राजस्व के लिए एकीकृत टिकट प्रणाली विकसित कर सके.

सीएम सुक्खू ने हिमाचल के चिड़ियाघरों के लिए एकीकृत टिकट प्रणाली विकसित करने की घोषणा की जिससे प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को इस प्रणाली का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही राजस्व के स्रोत भी सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि इससे अर्जित होने वाली आय को वन्य प्राणियों के संरक्षण, संवर्द्धन और अधोसंरचना विकास पर खर्च किया जाएगा.

देहरा में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर

प्रदेश सरकार ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य कर रही है. इसके लिए देहरा में 680 करोड़ रुपये की लागत से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिड़ियाघर के निर्माण का कार्य प्रगति पर है. इस चिड़ियाघर का पहला चरण जून-2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

इससे न केवल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दुर्गेश अरण्य जूलोजिकल पार्क और स्पीति वाइल्ड लाइफ डिवीजन के लिए दो नई वेबसाइट का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में एक साथ 3 तेंदुओं के बाद अब दिखा विशालकाय अजगर,लोगों की अटकी सांसें

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य पक्षी मोनाल को गोद लेंगे. सीएम ने शिमला में 73वें वन्यजीव सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए मोनाल पक्षी को गोद लेने की घोषणा की है.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी जानवर को गोद लेने से न केवल उसकी देखभाल करने में मदद मिलती है बल्कि प्रकृति के संरक्षण और संवर्द्धन के प्रति मनुष्य की समझ और प्रतिबद्धता और अधिक गहरी हो जाती है.

मुख्यमंत्री ने तीतर प्रजातियों के संरक्षण पर व्यापक अध्ययन करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाने की घोषणा की. यह समिति इस प्रजाति के संरक्षण के लिए एक ठोस रणनीति तैयार करेगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस खूबसूरत प्रजाति को देख कर इसके बारे में जानकारी हासिल कर राजस्व के लिए एकीकृत टिकट प्रणाली विकसित कर सके.

सीएम सुक्खू ने हिमाचल के चिड़ियाघरों के लिए एकीकृत टिकट प्रणाली विकसित करने की घोषणा की जिससे प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को इस प्रणाली का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही राजस्व के स्रोत भी सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि इससे अर्जित होने वाली आय को वन्य प्राणियों के संरक्षण, संवर्द्धन और अधोसंरचना विकास पर खर्च किया जाएगा.

देहरा में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर

प्रदेश सरकार ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य कर रही है. इसके लिए देहरा में 680 करोड़ रुपये की लागत से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिड़ियाघर के निर्माण का कार्य प्रगति पर है. इस चिड़ियाघर का पहला चरण जून-2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

इससे न केवल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दुर्गेश अरण्य जूलोजिकल पार्क और स्पीति वाइल्ड लाइफ डिवीजन के लिए दो नई वेबसाइट का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में एक साथ 3 तेंदुओं के बाद अब दिखा विशालकाय अजगर,लोगों की अटकी सांसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.