ETV Bharat / state

सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में क्राइम और ड्रग्स के खिलाफ रहेगा जीरो टॉलरेंस - सीएम विष्णुदेव साय

CM Sai instructions to police छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने क्राइम के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है. सीएम साय ने क्राइम और नशे से जुड़े मामले में सख्ती से कार्रवाई के निर्देश पुलिस के आला अधिकारियों को दिए हैं. zero tolerance policy against crime

CM Sai instructions to police
छत्तीसगढ़ में क्राइम और ड्रग्स के खिलाफ बड़ा फैसला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2024, 11:11 PM IST

रायपुर: रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ के आला अधिकारियों की बैठक ली. इस मीटिंग में क्राइम और नशे से जुड़े केसेज के प्रति पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई. सीएम साय ने ने कहा हमारी सरकार क्राइम और ड्रग्स को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी. उन्होंने इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि अगर क्राइम और नशे के कारोबार पर लगाम नहीं लगा तो कड़ी कार्रवाई होगी. छत्तीसगढ़ में क्राइम और ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर सभी पुलिस अधिकारियों को काम करना है.

साय ने पुलिस अधिकारियों से क्या कहा: साय ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर एसपी अपने संबंधित जिलों में अपराधों पर अंकुश नहीं लगाते हैं तो उन्हें कड़ी विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. अपराधियों में पुलिस को लेकर खौफ पैदा होना चाहिए अगर ऐसा करने में पुलिस कामयाब होती है तो पुलिस के प्रति जनता का सम्मान बढ़ेगा.पुलिस को अपराधियों के प्रति सख्त और आम लोगों के प्रति उतना ही विनम्र और नरम होना चाहिए

"अवैध शराब का कारोबार, जुआ और सट्टेबाजी जैसी सामाजिक बुराइयां समाज पर गलत असर डालती है. सबसे ज्यादा चिंता तब होती है जब युवा इससे प्रभावित होते हैं.अगर जिस जिले में क्रिमिनल एक्टिविटी नहीं रुकी तो उस जिले के एसपी और थाना स्तर के पुलिस ऑफिसर्स पर एक्शन लिया जाएगा": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

"नक्सल मोर्चे पर जवान मजबूती से लड़ रहे लड़ाई": सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर जवान कठिन परिस्थितियों में मोर्चा संभाले हुए हैं. राज्य सरकार हर मोर्चे पर जवानों और पुलिस के साथ खड़ी है. पुलिस के कल्याण के लिए भी हमारी सरकार सभी कदम उठा रही है.

पुलिस विभाग के बजट में 16 परसेंट का इजाफा हुआ: इस मीटिंग को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम लगातार पुलिस विभाग को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के नए बजट में 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. नक्सल विरोधी अभियान में लगे जवानों के लिए राशन बैग और स्पाइक-प्रतिरोधी जूते के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.

साय सरकार की तरफ से आने वाले समय में पुलिसकर्मियों के लिए कई बड़े ऐलान करने की बात भी इस मीटिंग में कही गई है. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा मौजूद रहे.

रायपुर में सभी रेंज के आईजी-एसपी की बैठक, पुलिस मुख्यालय में सीएम,गृहमंत्री समेत डीजीपी हुए शामिल

सुकमा के टेटेमड़गु इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़, वायरलेस सेट और नक्सल सामग्री बरामद

लंबे समय बाद कवर्धा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 20 मिनट चली फायरिंग के बाद भागे माओवादी

रायपुर: रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ के आला अधिकारियों की बैठक ली. इस मीटिंग में क्राइम और नशे से जुड़े केसेज के प्रति पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई. सीएम साय ने ने कहा हमारी सरकार क्राइम और ड्रग्स को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी. उन्होंने इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि अगर क्राइम और नशे के कारोबार पर लगाम नहीं लगा तो कड़ी कार्रवाई होगी. छत्तीसगढ़ में क्राइम और ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर सभी पुलिस अधिकारियों को काम करना है.

साय ने पुलिस अधिकारियों से क्या कहा: साय ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर एसपी अपने संबंधित जिलों में अपराधों पर अंकुश नहीं लगाते हैं तो उन्हें कड़ी विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. अपराधियों में पुलिस को लेकर खौफ पैदा होना चाहिए अगर ऐसा करने में पुलिस कामयाब होती है तो पुलिस के प्रति जनता का सम्मान बढ़ेगा.पुलिस को अपराधियों के प्रति सख्त और आम लोगों के प्रति उतना ही विनम्र और नरम होना चाहिए

"अवैध शराब का कारोबार, जुआ और सट्टेबाजी जैसी सामाजिक बुराइयां समाज पर गलत असर डालती है. सबसे ज्यादा चिंता तब होती है जब युवा इससे प्रभावित होते हैं.अगर जिस जिले में क्रिमिनल एक्टिविटी नहीं रुकी तो उस जिले के एसपी और थाना स्तर के पुलिस ऑफिसर्स पर एक्शन लिया जाएगा": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

"नक्सल मोर्चे पर जवान मजबूती से लड़ रहे लड़ाई": सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर जवान कठिन परिस्थितियों में मोर्चा संभाले हुए हैं. राज्य सरकार हर मोर्चे पर जवानों और पुलिस के साथ खड़ी है. पुलिस के कल्याण के लिए भी हमारी सरकार सभी कदम उठा रही है.

पुलिस विभाग के बजट में 16 परसेंट का इजाफा हुआ: इस मीटिंग को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम लगातार पुलिस विभाग को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के नए बजट में 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. नक्सल विरोधी अभियान में लगे जवानों के लिए राशन बैग और स्पाइक-प्रतिरोधी जूते के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.

साय सरकार की तरफ से आने वाले समय में पुलिसकर्मियों के लिए कई बड़े ऐलान करने की बात भी इस मीटिंग में कही गई है. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा मौजूद रहे.

रायपुर में सभी रेंज के आईजी-एसपी की बैठक, पुलिस मुख्यालय में सीएम,गृहमंत्री समेत डीजीपी हुए शामिल

सुकमा के टेटेमड़गु इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़, वायरलेस सेट और नक्सल सामग्री बरामद

लंबे समय बाद कवर्धा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 20 मिनट चली फायरिंग के बाद भागे माओवादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.