रायपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया.इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित थे. यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग ने किया था. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया.
बढ़ाई गई राष्ट्रीय सेवा योजना की राशि : इस बीच राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम के लिए राशि बढ़ाई जाने की मांग की गई. जिसे तत्काल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूरा किया. पूर्व में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कार्यक्रम के लिए 13 लाख रुपए की राशि दी जाती थी , जिसे विष्णु देव साय ने बढ़कर 50 लाख कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान को लेकर अपनी राय दी.
पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान को कहा सही : पंडित प्रदीप मिश्रा ने बच्चियों से हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर कहा था की दुष्कर्मियों को चौखट पर जला दो, इस पर सीएम साय ने कहा कि जो इस तरह का कृत्य करते हैं, वह रावण से काम नहीं होते हैं, उनको सजा मिलनी चाहिए. वहीं राजनांदगांव में बिजली गिरने से हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राजनांदगांव की दुःखद घटना पर शासन-प्रशासन पीड़ितों का पूरा सहयोग कर रही है.साथ ही साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सीजेआई को लिखे खत पर पलटवार किया.
''उन्हें चिट्ठी लिखने से कोई रोक नहीं सकता है, एक न्यायिक प्रक्रिया है, उसमें न्यायालय में ही कार्रवाई होगी."- विष्णुदेव साय,सीएम छग
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सीएम ऑफिस में एक खाली कुर्सी छोड़ दी और खुद दूसरी कुर्सी पर बैठीं है , इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा यह
उनका व्यक्तिगत मामला है, सीएम एक ही होते हैं, दो तो नहीं होते हैं.