ETV Bharat / state

चंपावत में पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाया जाएगा सर्किट, पार्किंग निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी - Champawat Ideal District - CHAMPAWAT IDEAL DISTRICT

Champawat model District सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को आदर्श जिला बनाने की कार्ययोजना की समीक्षा की. सीएम ने चंपावत में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए सर्किट बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा रीठा साहिब में कार पार्किंग निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृति को मंजूरी दी है.

Champawat model District
सीएम धामी ने चंपावत को आदर्श जिला बनाने की कार्ययोजना की समीक्षा की (PHOTO- UTTARAKHAND INFORMATION DEPARTMENT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 13, 2024, 7:57 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाने के लिए तैयार की जा रही कार्ययोजना और चल रहे कार्यों की स्थिति जानने को लेकर सीएम धामी ने गुरुवार की सचिवालय में बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए चंपावत को मॉडल जिला बनाया जा रहा है. चंपावत प्रदेश का ऐसा जिला है जिसमें राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार मैदान, तराई, भाबर और पर्वतीय क्षेत्र शामिल है.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श जिला चंपावत के लिए बनाई जा रही कार्य योजना पर तेज गति से कार्य किए जाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चंपावत जिले के रीठा साहिब में कार पार्किंग निर्माण कार्य के लिए 9 करोड़ 89 लाख की धनराशि जारी करने को मंजूरी दे दी है.

सीएम ने कहा कि विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ाना है. ऐसे में अधिकारी विकास कार्यों में पारिस्थितिकी और पर्यावरण के बीच समन्वय बनाकर काम करें. साथ ही प्रकृति से जो राज्य को विरासत मिली है, उसका संरक्षण करने के साथ ही विकास कार्य किए जाए. सीएम ने कहा कि अभी तक बनाई गई कार्ययोजना के तहत कार्यों को धरातल पर तेज गति से उतारा जाए. साथ ही चरण वाइस कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि किए जा रहे परिणाम जल्द से जल्द धरातल पर दिखने लगे. आदर्श चंपावत के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी, जिले के अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के साथ लगातार बैठकें करके कार्यों का अपडेट लेते रहें.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, आदर्श चंपावत के लिए और क्या बेहतर कार्य किए जा सकते हैं, इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगों से सुझाव भी लिए जाएं. सीएम ने कहा कि चंपावत जिले में धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में तमाम संभावनाएं हैं. चंपावत जिले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटक की सुविधा के मद्देनजर तीन से चार दिन की यात्रा के लिए सर्किट बनाए जाएं. साथ ही पूर्णागिरी में श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहती है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए. इसके अलावा, शारदा कॉरिडोर और चंपावत के आईएसबीटी को भी अपग्रेड करने की जरूरत है.

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि चंपावत जिले में पर्यटन, कृषि एवं बागवानी, हेल्थकेयर, शिक्षा, दुग्ध और उससे संबंधित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बृहद कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है. चंपावत जिले को आदर्श राज्य बनाने के लिए लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. जिले में कनेक्टिविटी बढ़ाने, एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने, वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाने, किवी और मिल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए योजना तैयार कर काम किया जा रहा है. जिन भी योजनाओं पर काम किया जा रहा है, भविष्य में इससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.

छात्रवृत्ति को मंजूरी: इसके अलावा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति राशि देने को मंजूरी दे दी है. सीएम ने उत्तराखंड के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को इंजीनियरिंग, मेडिकल और पीएचडी की शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत 91 विद्यार्थियों को 11 लाख 06 हजार की धनराशि की मंजूरी दे दी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत छात्रवृत्ति के तहत इंजीनियरिंग के 83 छात्रों को 9 लाख 96 हजार, मेडिकल के 6 छात्रों को 90 हजार, पीएचडी के 2 छात्रों को 20 हजार की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है.

ये भी पढ़ें: आदर्श जिले के रूप में विकसित किया जा रहा चंपावत, कार्यक्रमों का डॉक्यूमेंट किया जारी

देहरादूनः उत्तराखंड के चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाने के लिए तैयार की जा रही कार्ययोजना और चल रहे कार्यों की स्थिति जानने को लेकर सीएम धामी ने गुरुवार की सचिवालय में बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए चंपावत को मॉडल जिला बनाया जा रहा है. चंपावत प्रदेश का ऐसा जिला है जिसमें राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार मैदान, तराई, भाबर और पर्वतीय क्षेत्र शामिल है.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श जिला चंपावत के लिए बनाई जा रही कार्य योजना पर तेज गति से कार्य किए जाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चंपावत जिले के रीठा साहिब में कार पार्किंग निर्माण कार्य के लिए 9 करोड़ 89 लाख की धनराशि जारी करने को मंजूरी दे दी है.

सीएम ने कहा कि विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ाना है. ऐसे में अधिकारी विकास कार्यों में पारिस्थितिकी और पर्यावरण के बीच समन्वय बनाकर काम करें. साथ ही प्रकृति से जो राज्य को विरासत मिली है, उसका संरक्षण करने के साथ ही विकास कार्य किए जाए. सीएम ने कहा कि अभी तक बनाई गई कार्ययोजना के तहत कार्यों को धरातल पर तेज गति से उतारा जाए. साथ ही चरण वाइस कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि किए जा रहे परिणाम जल्द से जल्द धरातल पर दिखने लगे. आदर्श चंपावत के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी, जिले के अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के साथ लगातार बैठकें करके कार्यों का अपडेट लेते रहें.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, आदर्श चंपावत के लिए और क्या बेहतर कार्य किए जा सकते हैं, इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगों से सुझाव भी लिए जाएं. सीएम ने कहा कि चंपावत जिले में धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में तमाम संभावनाएं हैं. चंपावत जिले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटक की सुविधा के मद्देनजर तीन से चार दिन की यात्रा के लिए सर्किट बनाए जाएं. साथ ही पूर्णागिरी में श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहती है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए. इसके अलावा, शारदा कॉरिडोर और चंपावत के आईएसबीटी को भी अपग्रेड करने की जरूरत है.

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि चंपावत जिले में पर्यटन, कृषि एवं बागवानी, हेल्थकेयर, शिक्षा, दुग्ध और उससे संबंधित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बृहद कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है. चंपावत जिले को आदर्श राज्य बनाने के लिए लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. जिले में कनेक्टिविटी बढ़ाने, एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने, वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाने, किवी और मिल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए योजना तैयार कर काम किया जा रहा है. जिन भी योजनाओं पर काम किया जा रहा है, भविष्य में इससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.

छात्रवृत्ति को मंजूरी: इसके अलावा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति राशि देने को मंजूरी दे दी है. सीएम ने उत्तराखंड के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को इंजीनियरिंग, मेडिकल और पीएचडी की शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत 91 विद्यार्थियों को 11 लाख 06 हजार की धनराशि की मंजूरी दे दी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत छात्रवृत्ति के तहत इंजीनियरिंग के 83 छात्रों को 9 लाख 96 हजार, मेडिकल के 6 छात्रों को 90 हजार, पीएचडी के 2 छात्रों को 20 हजार की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है.

ये भी पढ़ें: आदर्श जिले के रूप में विकसित किया जा रहा चंपावत, कार्यक्रमों का डॉक्यूमेंट किया जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.