ETV Bharat / state

उत्तराखंड कृषि महाकुंभ: सीएम धामी ने किया ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन, 50 देशों के डेलीगेट्स होंगे शामिल - UTTARAKHAND AGRICULTURE MAHA KUMBH

उत्तराखंड में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शन का आयोजन होने जा रहा है. सीएम धामी ने आज ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन किया.

Uttarakhand
सीएम धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शन के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन किया. (PHOTO- UTTARAKHAND DIPR)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2025, 7:39 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. 20 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में करीब 50 से अधिक देशों के करीब चार हजार डेलीगेट्स शामिल होंगे. इस कृषि महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन किया.

कृषि विज्ञान सम्मेलन, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी और गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया जा रहा है. 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन होने के बाद गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएस चौहान ने बताया कि 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के 4 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.

इस सम्मेलन में पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि में नवाचार, कृषि क्षेत्र में युवा पेशेवरों को बढ़ावा देना, डिजिटल एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन, स्मार्ट लाइवस्टॉक फार्मिंग समेत तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर पैनल चर्चा की जाएगी. साथ ही विज्ञान में नई खोज के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा, मधुमक्खी पालन की संभावनाएं, गरीबी और कुपोषण से मुक्ति के लिए नए उपाय जैसे विषयों पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, एक कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी. जिसमें देश- विदेश के 200 से अधिक संस्थान शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः किसानों को ये 'खास' बकरी बनाएगी 'मालामाल', कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी में दी जा रही ट्रेनिंग

देहरादूनः उत्तराखंड के पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. 20 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में करीब 50 से अधिक देशों के करीब चार हजार डेलीगेट्स शामिल होंगे. इस कृषि महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन किया.

कृषि विज्ञान सम्मेलन, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी और गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया जा रहा है. 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन होने के बाद गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएस चौहान ने बताया कि 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के 4 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.

इस सम्मेलन में पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि में नवाचार, कृषि क्षेत्र में युवा पेशेवरों को बढ़ावा देना, डिजिटल एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन, स्मार्ट लाइवस्टॉक फार्मिंग समेत तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर पैनल चर्चा की जाएगी. साथ ही विज्ञान में नई खोज के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा, मधुमक्खी पालन की संभावनाएं, गरीबी और कुपोषण से मुक्ति के लिए नए उपाय जैसे विषयों पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, एक कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी. जिसमें देश- विदेश के 200 से अधिक संस्थान शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः किसानों को ये 'खास' बकरी बनाएगी 'मालामाल', कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी में दी जा रही ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.