ETV Bharat / state

भराड़ीसैंण विधानसभा में सीएम धामी ने ली पलायन आयोग की बैठक, भू-कानून के ड्राफ्ट पर समिति से की चर्चा - CM DHAMI IN GAIRSEN

सीएम धामी आज गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में रहे. इस दौरान उन्होंने पलायन निवारण आयोग और भू-कानून के ड्राफ्ट पर समिति से चर्चा की.

CM DHAMI IN GAIRSEN
भराड़ीसैंण विधानसभा में सीएम धामी ने ली पलायन आयोग की बैठक (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2024, 6:27 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 7:48 PM IST

गैरसैंण: उत्तराखंड राज्य में पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को चमोली के विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में पलायन निवारण आयोग की अहम बैठक हुई. जिसमें पलायन के प्रमुख कारणों पर चर्चा के साथ ही इसके निवारण हेतु बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर मंथन किया गया. इसके अलावा सख्त भू- कानून के लिए बनाई गई समिति एवं अन्य पूर्व उच्चाधिकारियों और बुद्धिजीवियों के साथ भू कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की.

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार पलायन की समस्या को लेकर गंभीर है. इसे रोकने के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है. राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आधारभूत ढांचे के विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है. स्थानीय स्तर पर सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से भी युवाओं स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. पिछले तीन वर्षों में स्वरोजगार के क्षेत्र में विशेष फोकस किया गया है. इसको और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है.

सीएम धामी ने ली पलायन आयोग की बैठक, भू-कानून के ड्राफ्ट पर समिति से की चर्चा (VIDEO- ETV Bharat)

गांवों में रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं: सीएम धामी ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के लक्ष्य पर सरकार काम कर रही है. पलायन निवारण आयोग द्वारा दिए जा रहे सुझावों को अमल में लाने के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से ठोस कार्य योजना बनाई जा रही है. जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने हेतु प्रक्रिया का सरलीकरण किया जा रहा है. राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन को रोकने के लिए कई योजनाओं को लागू किया है. गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है और रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि देश-विदेश के प्रवासियों को भी इस मुहीम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पलायन निवारण के लिए प्रवासियों से भी अच्छे सुझाव मिले हैं, जिन्हें धरातल में उतारा जाएगा.

भू-कानून के लिए जनता के सुझाव लिए जाएंगे: वहीं, सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार भू कानून को लेकर अत्यंत गंभीर है. प्रदेश में लागू होने वाले भू-कानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भू-कानून के लिए बहुत से अच्छे सुझाव आए हैं, जिन्हें भू कानून ड्राफ्ट में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी भू कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे, जिनमें से अच्छे सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा. कएक सशक्त भू कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र काल के भू-कानून को धामी सरकार बदलेगी, TSR बोले- निवेश के लिए था संशोधन

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में घट रहा मजबूरी का पलायन! स्वरोजगार बन रहा लोगों की पहली पसंद

गैरसैंण: उत्तराखंड राज्य में पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को चमोली के विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में पलायन निवारण आयोग की अहम बैठक हुई. जिसमें पलायन के प्रमुख कारणों पर चर्चा के साथ ही इसके निवारण हेतु बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर मंथन किया गया. इसके अलावा सख्त भू- कानून के लिए बनाई गई समिति एवं अन्य पूर्व उच्चाधिकारियों और बुद्धिजीवियों के साथ भू कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की.

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार पलायन की समस्या को लेकर गंभीर है. इसे रोकने के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है. राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आधारभूत ढांचे के विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है. स्थानीय स्तर पर सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से भी युवाओं स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. पिछले तीन वर्षों में स्वरोजगार के क्षेत्र में विशेष फोकस किया गया है. इसको और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है.

सीएम धामी ने ली पलायन आयोग की बैठक, भू-कानून के ड्राफ्ट पर समिति से की चर्चा (VIDEO- ETV Bharat)

गांवों में रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं: सीएम धामी ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के लक्ष्य पर सरकार काम कर रही है. पलायन निवारण आयोग द्वारा दिए जा रहे सुझावों को अमल में लाने के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से ठोस कार्य योजना बनाई जा रही है. जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने हेतु प्रक्रिया का सरलीकरण किया जा रहा है. राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन को रोकने के लिए कई योजनाओं को लागू किया है. गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है और रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि देश-विदेश के प्रवासियों को भी इस मुहीम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पलायन निवारण के लिए प्रवासियों से भी अच्छे सुझाव मिले हैं, जिन्हें धरातल में उतारा जाएगा.

भू-कानून के लिए जनता के सुझाव लिए जाएंगे: वहीं, सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार भू कानून को लेकर अत्यंत गंभीर है. प्रदेश में लागू होने वाले भू-कानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भू-कानून के लिए बहुत से अच्छे सुझाव आए हैं, जिन्हें भू कानून ड्राफ्ट में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी भू कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे, जिनमें से अच्छे सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा. कएक सशक्त भू कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र काल के भू-कानून को धामी सरकार बदलेगी, TSR बोले- निवेश के लिए था संशोधन

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में घट रहा मजबूरी का पलायन! स्वरोजगार बन रहा लोगों की पहली पसंद

Last Updated : Nov 13, 2024, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.