ETV Bharat / state

सीएम धामी ने बहनों से बंधवाई राखी, कहा- इस रिश्ते की गहराई को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता - Raksha Bandhan 2024 - RAKSHA BANDHAN 2024

Sisters Tied Rakhi to CM Dhami, Raksha Bandhan 2024 खटीमा में स्थित अपने आवास में सीएम धामी ने बहनों से राखी बंधवाई. साथ ही प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी. इसके अलावा राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राखी पर्व की बधाई दी है.

CM Pushkar Dhami Tied Rakhi With Sister
राखी बंधवाते सीएम धामी (फोटो- X@pushkardhami)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 19, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 2:55 PM IST

बहनों से सीएम धामी ने बंधवाई राखी (वीडियो सोर्स- CM Pushkar Dhami)

देहरादून: पूरे देशभर में भाई बहन के असीम स्नेह और प्रेम के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन 2024 धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी रक्षाबंधन के पर्व की धूम है. बहनें अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांध रही हैं तो पंडित भी अपने यजमानों की रक्षा के लिए उन्हें रक्षा सूत्र बांध रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी बहनों से राखी बंधवाई.

खटीमा में सीएम धामी ने बहनों से बंधवाई राखी: बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाई-बहन के असीम स्नेह और प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने घर खटीमा पहुंचे हैं. खटीमा स्थित आवास पर उनकी बहनों ने सीएम धामी के हाथों पर रक्षा सूत्र बांध यानी राखी बांधी. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि आज बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर अपना आशीष दिया है. इस रिश्ते की गहराई और मिठास को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता.

सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को दी रक्षाबंधन पर्व की बधाई: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को भाई-बहन के स्नेह को समर्पित रक्षाबंधन के पर्व की बधाई दी. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि 'रक्षाबंधन का यह पर्व महिलाओं के प्रति आदर और सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि राखी का पवित्र पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आएं.'

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी दी बधाई, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त भी जानिए: वहीं, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने भी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि 'आप सभी को मातृशक्ति के प्रति सम्मान और विश्वास के प्रतीक, भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि राखी का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि के साथ खुशहाली लेकर आएं.' वहीं, ज्योतिषियों की मानें तो इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:43 बजे से शाम 4:20 बजे तक रहेगा. इस दौरान राखी बंधवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

बहनों से सीएम धामी ने बंधवाई राखी (वीडियो सोर्स- CM Pushkar Dhami)

देहरादून: पूरे देशभर में भाई बहन के असीम स्नेह और प्रेम के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन 2024 धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी रक्षाबंधन के पर्व की धूम है. बहनें अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांध रही हैं तो पंडित भी अपने यजमानों की रक्षा के लिए उन्हें रक्षा सूत्र बांध रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी बहनों से राखी बंधवाई.

खटीमा में सीएम धामी ने बहनों से बंधवाई राखी: बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाई-बहन के असीम स्नेह और प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने घर खटीमा पहुंचे हैं. खटीमा स्थित आवास पर उनकी बहनों ने सीएम धामी के हाथों पर रक्षा सूत्र बांध यानी राखी बांधी. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि आज बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर अपना आशीष दिया है. इस रिश्ते की गहराई और मिठास को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता.

सीएम धामी ने प्रदेश वासियों को दी रक्षाबंधन पर्व की बधाई: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को भाई-बहन के स्नेह को समर्पित रक्षाबंधन के पर्व की बधाई दी. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि 'रक्षाबंधन का यह पर्व महिलाओं के प्रति आदर और सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि राखी का पवित्र पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आएं.'

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी दी बधाई, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त भी जानिए: वहीं, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने भी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि 'आप सभी को मातृशक्ति के प्रति सम्मान और विश्वास के प्रतीक, भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि राखी का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि के साथ खुशहाली लेकर आएं.' वहीं, ज्योतिषियों की मानें तो इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:43 बजे से शाम 4:20 बजे तक रहेगा. इस दौरान राखी बंधवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 19, 2024, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.