ETV Bharat / state

अब 15 नहीं सिर्फ एक घंटे में पहुंचें पिथौरागढ़ से दिल्ली, शुरू हुई सीधी हवाई सेवा, यहां देखें फ्लाइट शेड्यूल - Pithoragarh to Delhi direct flight

direct flight from Pithoragarh to Delhi उत्तराखंड में लगातार एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है. बीते दिनों देहरादून एयरपोर्ट से अयोध्या, अमृतसर और पिथौरागढ़ से लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई थी. अब पिथौरागढ़ से दिल्ली से बीच भी सीधी प्लाइल उड़ान भरने वाली है. इसका सीएम पुष्कर सिंह धामी ने औपचारिक शुभारंभ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 1:08 PM IST

देहरादून: कुमाऊं के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लिए अच्छी खबर है. अब पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने के लिए 15 घंटे का लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा, बल्कि ये सफर अब एक घंटे ही पूरा हो जाएगा. जी हां पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी गई है, जिसका औपचारिक शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से वर्चुअली किया.

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे समय से पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी. स्थानीय लोगों की अब ये मांग पूरी हो गई है. गुरुवार से दिल्ली और पिथौरागढ़ के बीच औपचारिक रूप से विमान सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है. उत्तराखंड और कुमाऊं के लिए ये बड़ा तोहफा है.

हवाई सेवा से जुड़ने के बाद सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लोगों को न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि वहां का पर्यटन भी बढ़ेगा. इसके साथ ही पिथौरागढ़ देश की राजधानी दिल्ली से भी सीधे तौर पर जुड़ जाएगा. फिलहाल सड़क मार्ग से दिल्ली से पिथौरागढ़ जाने में करीब 12 से 15 घंटे लगते हैं. बरसात और सर्दियों में बर्फबारी के दौरान तो हालात और भी खराब हो जाते हैं. लैंडस्लाइड की कारण कई-कई दिनों तक रास्ते बंद पड़े रहते हैं. ऐसे में दिल्ली-पिथौरागढ़ के बीच शुरू हुई हवाई सेवा पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी.

सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में केंद्र और राज्य सरकार लगातार एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही हैं. फिर वो छोटी एयर सर्विस हो या फिर देहरादून व पंतनगर एयरपोर्ट से देश के तमाम बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा. एलायंस एयर विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल टी-3 से पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट के लिए आगामी अप्रैल माह से नियमित रूप से उड़ेगा, जिसका किराया लगभग ₹7000 होगा और पिथौरागढ़ से दिल्ली की यात्रा का समय करीब एक घंटा होगा.

पढ़ें--

देहरादून: कुमाऊं के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लिए अच्छी खबर है. अब पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने के लिए 15 घंटे का लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा, बल्कि ये सफर अब एक घंटे ही पूरा हो जाएगा. जी हां पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी गई है, जिसका औपचारिक शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से वर्चुअली किया.

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे समय से पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी. स्थानीय लोगों की अब ये मांग पूरी हो गई है. गुरुवार से दिल्ली और पिथौरागढ़ के बीच औपचारिक रूप से विमान सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है. उत्तराखंड और कुमाऊं के लिए ये बड़ा तोहफा है.

हवाई सेवा से जुड़ने के बाद सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लोगों को न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि वहां का पर्यटन भी बढ़ेगा. इसके साथ ही पिथौरागढ़ देश की राजधानी दिल्ली से भी सीधे तौर पर जुड़ जाएगा. फिलहाल सड़क मार्ग से दिल्ली से पिथौरागढ़ जाने में करीब 12 से 15 घंटे लगते हैं. बरसात और सर्दियों में बर्फबारी के दौरान तो हालात और भी खराब हो जाते हैं. लैंडस्लाइड की कारण कई-कई दिनों तक रास्ते बंद पड़े रहते हैं. ऐसे में दिल्ली-पिथौरागढ़ के बीच शुरू हुई हवाई सेवा पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी.

सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में केंद्र और राज्य सरकार लगातार एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही हैं. फिर वो छोटी एयर सर्विस हो या फिर देहरादून व पंतनगर एयरपोर्ट से देश के तमाम बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा. एलायंस एयर विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल टी-3 से पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट के लिए आगामी अप्रैल माह से नियमित रूप से उड़ेगा, जिसका किराया लगभग ₹7000 होगा और पिथौरागढ़ से दिल्ली की यात्रा का समय करीब एक घंटा होगा.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.