रुद्रपुरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कुमाऊं मंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. इसके बाद बनबसा, टनकपुर, खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण एवं प्रभावितों से मुलाकात की. साथ ही उनकी समस्या भी सुनी. इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री गणेश जोशी और सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे. सीएम धामी ने दोनों जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
LIVE: कुमाऊं मंडल के अंतर्गत हल्द्वानी, बनबसा, टनकपुर, सितारगंज, खटीमा एवं अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 9, 2024
https://t.co/H2lrXW78IT
चंपावत और उधमिंह नगर के खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश के तराई क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सहायता पहुंचा रहे हैं. साथ ही प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर भी भेजा जा रहा है. हमारी सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है. आपदा के बाद जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव करने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया है.
जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौलापार का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने एवं इससे प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता त्वरित रूप से पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/1hNjRGJ3OI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 9, 2024
वहीं, खटीमा पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले वनखंडी महादेव मंदिर में बने राहत शिविर में ठहरे हुए बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने रेस्क्यू सेंटर पर वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए बाढ़ प्रभावितों को भोजन भी परोसा. इसके बाद सीएम धामी ने एनडीआरएफ के जवानों से भी मुलाकात की. सीएम धामी ने अधिकारियों को जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता तुरंत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
टनकपुर (चम्पावत) पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान शारदा घाट एवं सैलानीगोठ में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 9, 2024
साथ ही अधिकारियों को प्रभावित लोगों को नियमित भोजन, पेयजल, विद्युत एवं आवागमन व्यवस्था… pic.twitter.com/SHUOZOcABa
ये भी पढ़ेंः पानी-पानी हुआ लालकुआं, विधायक ने अधिकारियों पर फोड़ा ठीकरा, सीएम से की शिकायत